ETV Bharat / state

नूंह में लापरवाही की भेंट चढ़ी जिंदगी, सड़क हादसे में दो की मौत, दो घायल - 2 died

हादसे के बाद हाइवा चालक हाइवा को मौके पर ही छोड़कर फरार हो गया. घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

पलवलः लापरवाही की भेंट चढ़ी जिंदगी
author img

By

Published : Jun 9, 2019, 3:24 PM IST

नूंहः पिनगवां-तेड रोड पर एक दर्दनाक सड़क हादसे में दो किशोरों की मौत हो गई, जबकि दो किशोर घायल हो गए. चारों किशोर एक ही बाइक पर सवार थे और जैसे ही मेलाबास काटपुरी रोड के पास पहुंचे एक तेज रफ्तार हाइवा की चपेट में आ गए.

हादसे में तेड के रहने वाले मोहम्मद कैफ की मौके पर मौत हो गई. जबकि दिलशाद नाम के किशोर ने निजी अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया. वहीं तौहीद नाम के लड़के को खतरे से बाहर बताया जा रहा है, जिसका इलाज चल रहा है. जबकि साहिल नाम के लड़के को हादसे में मामूली चोटें आई, जिसे प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई.

क्लिक कर देखें वीडियो.

जानकारी के मुताबिक पिनगवां थाना के गांव तेड का रहने वाला मोहम्मद कैफ मोटरसाइकिल पर सवार होकर पिनगवां शहर जा रहा था. रास्ते में उसे फरोजपुर मेव गांव के दिलशाद, तौहिद और साहिल मिल गए. जिसके बार चारों किशोर बाइक पर सवार हो गए. लेकिन जैसे ही मेलाबास काटपुरी रोड के पास पहुंचे हाइवा के चपेट में आ गए.

हादसे के बाद हाइवा चालक हाइवा को मौके पर ही छोड़कर फरार हो गया. घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

नूंहः पिनगवां-तेड रोड पर एक दर्दनाक सड़क हादसे में दो किशोरों की मौत हो गई, जबकि दो किशोर घायल हो गए. चारों किशोर एक ही बाइक पर सवार थे और जैसे ही मेलाबास काटपुरी रोड के पास पहुंचे एक तेज रफ्तार हाइवा की चपेट में आ गए.

हादसे में तेड के रहने वाले मोहम्मद कैफ की मौके पर मौत हो गई. जबकि दिलशाद नाम के किशोर ने निजी अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया. वहीं तौहीद नाम के लड़के को खतरे से बाहर बताया जा रहा है, जिसका इलाज चल रहा है. जबकि साहिल नाम के लड़के को हादसे में मामूली चोटें आई, जिसे प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई.

क्लिक कर देखें वीडियो.

जानकारी के मुताबिक पिनगवां थाना के गांव तेड का रहने वाला मोहम्मद कैफ मोटरसाइकिल पर सवार होकर पिनगवां शहर जा रहा था. रास्ते में उसे फरोजपुर मेव गांव के दिलशाद, तौहिद और साहिल मिल गए. जिसके बार चारों किशोर बाइक पर सवार हो गए. लेकिन जैसे ही मेलाबास काटपुरी रोड के पास पहुंचे हाइवा के चपेट में आ गए.

हादसे के बाद हाइवा चालक हाइवा को मौके पर ही छोड़कर फरार हो गया. घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी है.




---------- Forwarded message ---------
From: BHUPINDER KUMAR <bjishtu@gmail.com>
Date: Sun 9 Jun, 2019, 14:02
Subject: 9-6-19 _ MEWAT _ accidents _ mout _ pingawan _ nuh _ script & story 2 i
To: BHUPINDER KUMAR JISHTU <bhupinderkumar@etvbharat.com>




---------- Forwarded message ---------
From: Kasim Khan <kasim.khan.mewat@gmail.com>
Date: Sun 9 Jun, 2019, 13:57
Subject: 9-6-19 _ MEWAT _ accidents _ mout _ pingawan _ nuh _ script & story 2 i
To: Haryana Desk <haryanadesk@etvbharat.com>
Cc: BHUPINDER KUMAR <bjishtu@gmail.com>



संवाददाता नूंह मेवात 

स्टोरी ;-  दर्दनाक सड़क हादसे में दो बच्चों की मौत दो घायल ।

मेवात जिले के पिनगवां थाना क्षेत्र के पिनगवां - तेड  रोड  पर हाइवा गाड़ी  की चपेट में आने से दो बच्चों की दर्दनाक  मौत हो गई जबकि दो बच्चे घायल हो गए। हाइवा चालक हादसे के बाद हाइवा छोड़कर मौके से फरार हो गया।  पिनगवां पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव का पोस्टमार्टम कराने के लिए अल आफिया अस्पताल भेज दिया है ।पुलिस ने  हाइवे को कब्जे में लेकर आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है । 

प्राप्त जानकारी के अनुसार  पिनगवां थाना के गांव  तेड   निवासी मृतक मोहम्मद केप मोटरसाइकिल पर सवार होकर पिनगवां शहर जा रहा था । रास्ते मे तीन युवक पैदल जा रहे थे  तीन युवकों को मोटरसाइकल पर बैठा लिया जो तीन युवक  फिरोजपुर मेव गांव के  बताएं जा रहे है । मोटरसाइकिल पर सवार चार युवक जैसे ही मेलाबास काटपुरी रोड के समीप पहुचे तो हाइवे की चपेट में आ गए  ,चपेट में आने से तेड निवासी मोहम्मद कैफ की मौके पर मौत हो गई  वहीं दूसरा युवक  दिलशाद ने  निजी अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया ,तीसरा युवक तौहीद खतरे से बाहर बताया जा रहा है  जिसका इलाज चल रहा है ,चौथे युवक साहिल  को मामूली चोटें आई है जिसको प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है । चारों ही युवक कम उम्र के बताए जा रहे जिनकी उम्र 13 - 15 साल है।  पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर आगामी  कार्यवाही शुरू कर दी है।  हाइवा को कब्जे में लेकर हाइवा चालक की तलाश की जा रही है ,पुलिस ने दोनों शवों  का पोस्टमार्टम कराने की तैयारी में जुट गई है ।

बाइट ;-  अम्मू तेड निवासी। 

बाइट ;- तौहीद घायल बच्चा। 

बाइट ;- खेमचंद जांच अधिकारी। 

संवाददाता कासिम खान नूंह मेवात।  

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.