ETV Bharat / state

नूंहः मामूली कहासुनी के बाद पत्नी को तीन तलाक देने वाला पति गिरफ्तार

नूंह में पति-पत्नी के झगड़े में करीब चार माह पहले जीजा के बीच बचाव मामले की वजह से अपनी जीवन संगिनी को तीन तलाक कहकर रिश्ता खत्म करने वाला पति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

triple talaq case nuh mewat
मामूली कहासूनी के बाद पत्नी को तीन तलाक देने वाला पति गिरफ्तार
author img

By

Published : Dec 17, 2019, 5:54 PM IST

नूंह: पति-पत्नी के झगड़े में करीब चार महीने पहले जीजा के बीच-बचाव मामले की वजह से अपनी पत्नी को तलाक-तलाक-तलाक कहकर रिश्ता खत्म करने वाला पति अब सलाखों के पीछे पहुंच चुका है. पिनगवां थाना पुलिस ने उसे गिरफ्तार करके कोर्ट में पेश करने की तैयारी कर रही है. पति के गिरफ्तार होने से पत्नी सहित उसके परिजनों ने राहत की सांस ली है.

क्या था मामला ?
मामला नूंह के पिनगवां थाना क्षेत्र के डूंगेजा गांव का है. जहां पति के जीजा ने मियां-बीबी का झगड़ा शांत कराने के लिए बीच - बचाव किया था. इस वजह से महिला का पति आग बबूला हो गया और पत्नी को तीन तलाक दे दिया.

मामूली कहासुनी के बाद पत्नी को तीन तलाक देने वाला पति गिरफ्तार

इसे भी पढ़ें: सोहना: पति ने तीन तलाक देकर की दूसरी शादी की तैयारी, पीड़िता ने लगाई न्याय की गुहार

मामले की सूचना मिलते ही पिनगवां पुलिस ने ट्रिपल तलाक धाराओं में मामला दर्ज कर लिया और आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए चार माह से दबिश दे रही ती. आखिरकार पत्नी को ट्रिपल तलाक देने वाला पति पुलिस के शिकंजे में फंस गया.

शिकायतकर्ता अन्सीरा पत्नी मुश्ताक ने पुलिस को बताया कि उसकी शादी वर्ष 2014 में मुस्लिम रीतिरिवाज से हुई थी. जिसके दो बच्चे भी हैं. पीड़िता ने पुलिस को बताया कि उसका और उसके पति का कुछ दिनों से मनमुटाव चल रहा था. जिसको दूर कराने के लिए उसका जीजा शमशेर पुत्र मंगतु उनके घर डूंगेजा गांव आ गया और पति को समझाने लगा. जिसपर गुस्से में आकर पति मुश्ताक ने उसे तीन तलाक कह रिश्ता खत्म कर लिया. घटना के बाद पीड़िता के भाई और गांव के अन्य लोग भी पति को समझाने गए. लेकिन पति ने पत्नी को साथ रखने से मना कर दिया. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है.

मामले के बारे में पिनगवां थाना में कार्यरत एसआई मलखान सिंह ने बाताया कि पीड़िता की शिकायत पर माला दर्ज किया गया था. आरोपी मुश्ताक को पकड़ने के लिए पुलिस चार माह से दबिश दे रही थी. आखिरकार पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है.

नूंह: पति-पत्नी के झगड़े में करीब चार महीने पहले जीजा के बीच-बचाव मामले की वजह से अपनी पत्नी को तलाक-तलाक-तलाक कहकर रिश्ता खत्म करने वाला पति अब सलाखों के पीछे पहुंच चुका है. पिनगवां थाना पुलिस ने उसे गिरफ्तार करके कोर्ट में पेश करने की तैयारी कर रही है. पति के गिरफ्तार होने से पत्नी सहित उसके परिजनों ने राहत की सांस ली है.

क्या था मामला ?
मामला नूंह के पिनगवां थाना क्षेत्र के डूंगेजा गांव का है. जहां पति के जीजा ने मियां-बीबी का झगड़ा शांत कराने के लिए बीच - बचाव किया था. इस वजह से महिला का पति आग बबूला हो गया और पत्नी को तीन तलाक दे दिया.

मामूली कहासुनी के बाद पत्नी को तीन तलाक देने वाला पति गिरफ्तार

इसे भी पढ़ें: सोहना: पति ने तीन तलाक देकर की दूसरी शादी की तैयारी, पीड़िता ने लगाई न्याय की गुहार

मामले की सूचना मिलते ही पिनगवां पुलिस ने ट्रिपल तलाक धाराओं में मामला दर्ज कर लिया और आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए चार माह से दबिश दे रही ती. आखिरकार पत्नी को ट्रिपल तलाक देने वाला पति पुलिस के शिकंजे में फंस गया.

शिकायतकर्ता अन्सीरा पत्नी मुश्ताक ने पुलिस को बताया कि उसकी शादी वर्ष 2014 में मुस्लिम रीतिरिवाज से हुई थी. जिसके दो बच्चे भी हैं. पीड़िता ने पुलिस को बताया कि उसका और उसके पति का कुछ दिनों से मनमुटाव चल रहा था. जिसको दूर कराने के लिए उसका जीजा शमशेर पुत्र मंगतु उनके घर डूंगेजा गांव आ गया और पति को समझाने लगा. जिसपर गुस्से में आकर पति मुश्ताक ने उसे तीन तलाक कह रिश्ता खत्म कर लिया. घटना के बाद पीड़िता के भाई और गांव के अन्य लोग भी पति को समझाने गए. लेकिन पति ने पत्नी को साथ रखने से मना कर दिया. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है.

मामले के बारे में पिनगवां थाना में कार्यरत एसआई मलखान सिंह ने बाताया कि पीड़िता की शिकायत पर माला दर्ज किया गया था. आरोपी मुश्ताक को पकड़ने के लिए पुलिस चार माह से दबिश दे रही थी. आखिरकार पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है.

Intro:संवाददाता नूंह मेवात
स्टोरी ;- जीजा के बीच - बचाव से आहत पत्नी को तलाक देने वाला पति गिरफ्तार
पति - पत्नी के झगड़े में करीब चार माह पहले जीजा के बीच बचाव मामले की वजह से अपनी जीवन संगिनी को तलाक - तलाक - तलाक कहने वाला पति अब सलाखों के पीछे पहुंच चुका है। पिनगवां पुलिस ने उसे गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। आरोपी पति को कोर्ट में पेश करने की पुलिस तैयारी कर रही है। पति के गिरफ्तार होने से पत्नी सहित उसके परिजनों ने राहत की सांस ली है।
आपको बता दें कि जीजा ने मियां - बीबी का झगड़ा शांत कराने के लिए बीच बचाव किया था , इसी से महिला का पति आग बबूला हो गया और गुस्से में पत्नि को तीन तलाक दे दिया। मामला पिनगवां थाना क्षेत्र में गांव डूंगेजा का है। पिनगवां पुलिस ने शिकायत मिलते ही ट्रिपल तलाक की धाराओं मामला दर्ज कर लिया था , लेकिन आरोपी की गिरफ्तारी के चक्कर में पुलिस चार माह से दबिश दे रही थी , आख़िरकार पत्नी को ट्रिपल तलाक देने वाला पति पुलिस के शिकंजे में फंस ही गया ।
शिकायतकर्ता अन्सीरा पत्नि मुश्ताक ने पुलिस को बताया कि उसकी शादी वर्ष 2014 में मुस्लिम रीतिरिवाज अनुसार हुई थी। जिससे उसके दो बच्चे भी हैं। पीडिता ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसका व उसके पति का कुछ दिनों से मनमुटाव चल रहा था। जिसे दूर कराने के लिए उसका जीजा शमशेर पुत्र मंगतु उनके घर डूंगेजा गांव आ गया और उसके पति को समझाने लगा। जिस पर गुस्से में आकर पति मुश्ताक ने उसे तीन बार तलाक - तलाक - तलाक कह दिया। घटना के बाद पीडिता के भाई तथा गांव के अन्य मौजिज लोग भी उसके पति को समझाने गए, जिस पर उसने पत्नी को अपने साथ रखने से साफ मना कर दिया। जीजा की दखल महिला के पति को इतनी नागवार गुजरी की उसने जीवन साथी से अलग होने का फैसला कर लिया।
पिनगवां थाना में कार्यरत एसआई मलखान सिंह ने बताया कि पीडिता की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया था। आरोपी मुश्ताक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी को कोर्ट किया जायेगा।
बाइट;- मलखान सिंह एसआई पिनगवां थाना
संवाददाता कासिम खान नूह मेवात Body:संवाददाता नूंह मेवात
स्टोरी ;- जीजा के बीच - बचाव से आहत पत्नी को तलाक देने वाला पति गिरफ्तार
पति - पत्नी के झगड़े में करीब चार माह पहले जीजा के बीच बचाव मामले की वजह से अपनी जीवन संगिनी को तलाक - तलाक - तलाक कहने वाला पति अब सलाखों के पीछे पहुंच चुका है। पिनगवां पुलिस ने उसे गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। आरोपी पति को कोर्ट में पेश करने की पुलिस तैयारी कर रही है। पति के गिरफ्तार होने से पत्नी सहित उसके परिजनों ने राहत की सांस ली है।
आपको बता दें कि जीजा ने मियां - बीबी का झगड़ा शांत कराने के लिए बीच बचाव किया था , इसी से महिला का पति आग बबूला हो गया और गुस्से में पत्नि को तीन तलाक दे दिया। मामला पिनगवां थाना क्षेत्र में गांव डूंगेजा का है। पिनगवां पुलिस ने शिकायत मिलते ही ट्रिपल तलाक की धाराओं मामला दर्ज कर लिया था , लेकिन आरोपी की गिरफ्तारी के चक्कर में पुलिस चार माह से दबिश दे रही थी , आख़िरकार पत्नी को ट्रिपल तलाक देने वाला पति पुलिस के शिकंजे में फंस ही गया ।
शिकायतकर्ता अन्सीरा पत्नि मुश्ताक ने पुलिस को बताया कि उसकी शादी वर्ष 2014 में मुस्लिम रीतिरिवाज अनुसार हुई थी। जिससे उसके दो बच्चे भी हैं। पीडिता ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसका व उसके पति का कुछ दिनों से मनमुटाव चल रहा था। जिसे दूर कराने के लिए उसका जीजा शमशेर पुत्र मंगतु उनके घर डूंगेजा गांव आ गया और उसके पति को समझाने लगा। जिस पर गुस्से में आकर पति मुश्ताक ने उसे तीन बार तलाक - तलाक - तलाक कह दिया। घटना के बाद पीडिता के भाई तथा गांव के अन्य मौजिज लोग भी उसके पति को समझाने गए, जिस पर उसने पत्नी को अपने साथ रखने से साफ मना कर दिया। जीजा की दखल महिला के पति को इतनी नागवार गुजरी की उसने जीवन साथी से अलग होने का फैसला कर लिया।
पिनगवां थाना में कार्यरत एसआई मलखान सिंह ने बताया कि पीडिता की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया था। आरोपी मुश्ताक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी को कोर्ट किया जायेगा।
बाइट;- मलखान सिंह एसआई पिनगवां थाना
संवाददाता कासिम खान नूह मेवात Conclusion:संवाददाता नूंह मेवात
स्टोरी ;- जीजा के बीच - बचाव से आहत पत्नी को तलाक देने वाला पति गिरफ्तार
पति - पत्नी के झगड़े में करीब चार माह पहले जीजा के बीच बचाव मामले की वजह से अपनी जीवन संगिनी को तलाक - तलाक - तलाक कहने वाला पति अब सलाखों के पीछे पहुंच चुका है। पिनगवां पुलिस ने उसे गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। आरोपी पति को कोर्ट में पेश करने की पुलिस तैयारी कर रही है। पति के गिरफ्तार होने से पत्नी सहित उसके परिजनों ने राहत की सांस ली है।
आपको बता दें कि जीजा ने मियां - बीबी का झगड़ा शांत कराने के लिए बीच बचाव किया था , इसी से महिला का पति आग बबूला हो गया और गुस्से में पत्नि को तीन तलाक दे दिया। मामला पिनगवां थाना क्षेत्र में गांव डूंगेजा का है। पिनगवां पुलिस ने शिकायत मिलते ही ट्रिपल तलाक की धाराओं मामला दर्ज कर लिया था , लेकिन आरोपी की गिरफ्तारी के चक्कर में पुलिस चार माह से दबिश दे रही थी , आख़िरकार पत्नी को ट्रिपल तलाक देने वाला पति पुलिस के शिकंजे में फंस ही गया ।
शिकायतकर्ता अन्सीरा पत्नि मुश्ताक ने पुलिस को बताया कि उसकी शादी वर्ष 2014 में मुस्लिम रीतिरिवाज अनुसार हुई थी। जिससे उसके दो बच्चे भी हैं। पीडिता ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसका व उसके पति का कुछ दिनों से मनमुटाव चल रहा था। जिसे दूर कराने के लिए उसका जीजा शमशेर पुत्र मंगतु उनके घर डूंगेजा गांव आ गया और उसके पति को समझाने लगा। जिस पर गुस्से में आकर पति मुश्ताक ने उसे तीन बार तलाक - तलाक - तलाक कह दिया। घटना के बाद पीडिता के भाई तथा गांव के अन्य मौजिज लोग भी उसके पति को समझाने गए, जिस पर उसने पत्नी को अपने साथ रखने से साफ मना कर दिया। जीजा की दखल महिला के पति को इतनी नागवार गुजरी की उसने जीवन साथी से अलग होने का फैसला कर लिया।
पिनगवां थाना में कार्यरत एसआई मलखान सिंह ने बताया कि पीडिता की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया था। आरोपी मुश्ताक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी को कोर्ट किया जायेगा।
बाइट;- मलखान सिंह एसआई पिनगवां थाना
संवाददाता कासिम खान नूह मेवात
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.