नूंह: हरियाणा के नूंह जिले के तावडू उपमंडल के सोहना-तावडू राष्ट्रीय राजमार्ग-919 पर गुरुवार दोपहर में धुलावट गांव की सीमा में एक होटल के नजदीक तीन कारों की भिड़ंत हो गई. इस भिड़ंत में एक कार में सवार तीन लोगों में से एक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि इसी हादसे में एक अन्य कार चालक, एक महिला व एक व्यक्ति सहित तीन घायल हो गए. सभी घायलों को अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. सड़क हादसे में कार भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है.
जानकारी के अनुसार मृतक सुधीर कुमार सरकारी शिक्षक था. इसके अलावा दो अन्य घायल भी सरकारी शिक्षक हैं, जिनमें एक महिला शिक्षक है. सभी ड्यूटी समाप्त होने के बाद अपने घर लौट रहे थे. घटनास्थल पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने बताया कि गुरुवार दोपहर 2:00 बजे के करीब तावडू और सोहना की ओर से तेज गति से कार जा रही थी. धुलावट गांव की सीमा में होटल लाला समीप पहुंचने पर आमने सामने से आ रही कारों ने अपना संतुलन खो दिया. जिसके चलते कारों की जोरदार भिड़ंत हो गई. भिड़ंत के बाद एक कार पेड़ से जा टकराई जबकि एक कार सामने ही से आ रही तीसरी कार से जा भिड़ी.
उन्होंने बताया कि सोहना की ओर से आ रही एक कार में एक महिला सहित तीन लोग सवार थे. स्थानीय लोगों के अनुसार टक्कर लगने के बाद कार साइड में एक पेड़ से जा टकराई, जिसमें एक व्यक्ति की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. जबकि दो घायल हो गए. वहीं, इस हादसे में एक अन्य कार का चालक भी घायल हो गया. दुर्घटना के बाद मौके पर भारी संख्या में लोग जमा हो गए. वहीं, कुछ देर के लिए जाम की स्थिति बन गई.
सूचना मिलने पर पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंची और स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से स्थिति को नियंत्रण में किया. पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया, जबकि घायलों को अस्पताल में भर्ती करा दिया. वहीं, तावडू सदर थाना प्रभारी संदीप मोर ने बताया कि मृतक की पहचान सुधीर कुमार पुत्र बलवीर के रूप में हुई है. वह भिवानी जिले के झोड़ा कला का रहने वाला था, जबकि घायल महिला ममता निवासी हेलीमंडी और मनोज नारनौल के रहने वाले हैं. उन्होंने बताया कि तीन कारों की भिड़ंत हुई है. पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ें: टायर फटने से अनियंत्रित ट्रैलर कार पर पलटा, एक ही परिवार के 8 लोगों की मौत