नूंह: 15 दिसंबर को दिल्ली की जामिया यूनिवर्सिटी में नागरिकता संशोधन कानून को लेकर जमकर बवाल हुआ. सके बाद अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में भी पुलिस और प्रदर्शनकारियों में बीच हिंसक झड़प हुई. इसी को देखते हुए केंद्र सरकार ने सख्त कदम उठाने शुरू कर दिए हैं.
ये है सुरक्षा की तैयारी-
सुरक्षा व शांति व्यवस्था को बनाए रखने के उद्देश्य से केंद्र सरकार ने 10 सुरक्षा बलों की कंपनियां जिले में तैनात की हैं. इसके अलावा अन्य जिले के दो डीएसपी को नूंह जिले में भेजा गया है. बुधवार को जिले में 6 डीएसपी पूरी तरह नजर रखेंगे. विरोध प्रदर्शन को देखते हुए यहां करीब 2 हजार पुलिसकर्मी जिनमें आइआरबी, आरएएफ सहित अन्य जिले के जवान तैनात किए हैं.
ये भी पढ़ें- CAA के विरोध में सड़कों पर उतरे सोनीपत के छात्र, जमकर की नारेबाजी
कानून हाथ में लेने पर होगी सख्त कार्रवाई
मंगलवार को नूंह हैडक्वार्टर डीएसपी अनिल कुमार ने प्रेस कान्फ्रेंस करते हुए कहा कि पूरे जिले में फ्लैग मार्च किया गया है. सभी पुलिसकर्मियों को जिम्मेदारी सौंपी गई है कि किसी प्रकार की शांति भंग करने और कानून हाथ में लेने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
इसके अलावा सोशल मीडिया पर किसी प्रकार के भड़काऊ पोस्ट पर तुरंत एक्शन लिया जाएगा. उन्होंने कहा कि किसी प्रकार की कानून व्यवस्था को बिगड़ने नहीं दिया जाएगा. पुलिस की चप्पे चप्पे पर नजर रहेगी. जिले में सुरक्षा और शांति व्यवस्था बनाए रखने को लेकर पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद रहेगी.