नूंह: हरियाणा में चोरी के मामलों में इजाफा देखा जा रहा है. जिला नूंह में पुलिस ने चोरी के मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि 30 अगस्त को नूंह में सर्व हरियाणा ग्रामीण बैंक इंडरी ब्रांच से 48 लाख 33 हजार 240 रुपये चोरी होने के बारे में थाना रोजकामेव पर जानकारी मिली थी. सूचना के आधार पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटना स्थल का जायजा लिया. इस दौरान पुलिस ने वहां पर एविडेंस जुटाए.
ये भी पढ़ें: हरियाणा के सर्व हरियाणा ग्रामीण बैंक से 48 लाख 40 हजार कैश गायब, खुले मिले लॉकर, कर्मचारियों की भूमिका संदिग्ध
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि एविडेंस जुटाने के बाद पुलिस ने मामले में 31 अगस्त को केस दर्ज कर लिया. इसके बाद अधिकारियों ने मामले में जांच करनी शुरू की तो 48 लाख 63 हजार 328 रुपयों में से चोरीशुदा 48 लाख 33 हजार 240 रुपये बरामद किए गए. जांच में पाया कि सीसीटीवी व डीवीआर गायब थे. इसके अलावा कुछ लॉक भी टूटे मिले. इसके बाद पुलिस ने मामले की जांच में तेजी लाते हुए, 1 सितंबर को गुप्त सूचना के आधार पर आरोपी इमरान, गौरव और प्रतीक राय को गिरफ्तार किया. गिरफ्तारी के बाद तीनों आरोपियों (Three Thief Accused Arrested In Nuh) से पूछताछ की गई.
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि तीनों आरोपियों को 2 सितंबर को कोर्ट में पेश किया गया. जहां से उन्हें 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया. रिमांड अवधि के दौरान तीनों आरोपियों से चोरी किए गए 42 लाख 50 हजार रुपये और एक बाइक को भी बरामद किया गया. पूछताछ में आरोपियों ने आर्थिक तंगी व कर्ज के कारण उपरोक्त चोरी की वारदात को अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर करना कबूल किया है.
पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि तीनों आरोपी अपने साथियों के साथ मिलकर पिछले डेढ़ महीने से चोरी की वारदात को अंजाम देने के लिए योजना बना रहे थे. आरोपियों की यह मंशा पूरी नहीं हो सकी, क्योंकि नूंह में जलाभिषेक यात्रा के दौरान हुई हिंसा के बाद से पुलिस की लगातार मौजूदगी थी. 29 अगस्त को सर्व हरियाणा ग्रामीण बैंक के शाखा प्रबंधक की छुट्टी थी. इस मौके का फायदा उठाकर तीनों आरोपियों ने मिलकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया.
ये भी पढ़ें: Nuh Violence Update: नूंह हिंसा के दौरान साइबर पुलिस स्टेशन जलाने वाला आरोपी गिरफ्तार, निजी बस चलाकर की थी तोड़फोड़
पूछताछ में सामने आया है कि आरोपियों ने स्ट्रांग रूम के अंदर कैश सेफ की 3 डुप्लीकेट चाबी भी तैयार की थी. पुलिस का कहना है कि आरोपियों का रिमांड लिया जाएगा और गहनता से पूछताछ के दौरान बकाया रकम बरामद की जाएगी. इसके अलावा अन्य सामान भी बरामद किया जाएगा. पूरे घटनाक्रम का पर्दाफाश भी किया जाएगा. आरोपियों के बाकी साथियों को भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.