ETV Bharat / state

नूंह के घर-घर तक पहुंच रहा मतदाता प्रचार रथ, लोगों को किया जा रहा मतदान के प्रति जागरूक

नूंह- जिले में भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर मतदाता को जागरूक करने के लिए मतदाता प्रचार रथ निकाला गया. जो गांव-गांव पहुंचकर लोगों को मतदान के लिए जागरूक कर रहा है.

author img

By

Published : Feb 8, 2019, 11:54 PM IST

मतदाता प्रचार रथ

नूंह में मतदाता को जागरूक करने के लिए एक नई पहल की गई है. मतदाता प्रचार रथ के माध्यम से लोगों को उनके मताधिकार का प्रयोग करने की जानकारी दी जा रही है. इस प्रचार रथ की शुरूआत 27 जनवरी से हुई है. जो अब तक जिले के 66 से ज्यादा गांवों को कवर कर चुकी है.

image
मतदाता प्रचार रथ
undefined

लोगों को दी गई मतदान से जुड़ी अहम जानकारियां
इस चुनाव रथ के जरिए इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन, वीवीपैट सहित सभी अहम जानकारियों को लेकर मतदाताओं में जागरुकता बढ़ाने पर जोर दिया जा रहा है. लिहाजा मतदाता जागरूकता अभियान के जरिए लोगों को हर छोटी बड़ी बात की जानकारी दी जाएगी.

नूंह में मतदाता को जागरूक करने के लिए एक नई पहल की गई है. मतदाता प्रचार रथ के माध्यम से लोगों को उनके मताधिकार का प्रयोग करने की जानकारी दी जा रही है. इस प्रचार रथ की शुरूआत 27 जनवरी से हुई है. जो अब तक जिले के 66 से ज्यादा गांवों को कवर कर चुकी है.

image
मतदाता प्रचार रथ
undefined

लोगों को दी गई मतदान से जुड़ी अहम जानकारियां
इस चुनाव रथ के जरिए इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन, वीवीपैट सहित सभी अहम जानकारियों को लेकर मतदाताओं में जागरुकता बढ़ाने पर जोर दिया जा रहा है. लिहाजा मतदाता जागरूकता अभियान के जरिए लोगों को हर छोटी बड़ी बात की जानकारी दी जाएगी.


---------- Forwarded message ---------
From: BHUPINDER KUMAR <bjishtu@gmail.com>
Date: Fri 8 Feb, 2019, 20:37
Subject: Fwd: 8.2.19 news kasim khan mewat & photo 1
To: BHUPINDER KUMAR JISHTU <bhupinderkumar@etvbharat.com>



---------- Forwarded message ---------
From: Kasim Khan <kasim.khan.mewat@gmail.com>
Date: Fri 8 Feb, 2019, 19:31
Subject: 8.2.19 news kasim khan mewat & photo 1
To: Haryana Desk <haryanadesk@etvbharat.com>
Cc: BHUPINDER KUMAR <bjishtu@gmail.com>


 
नई वोट बनवाने व टोल फ्री नम्बर 1950 के बारे में दे रहा है मतदाताओं को जानकारी:डीसी     
कासिम खान

नूंह।जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त पंकज कुमार ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिला के प्रत्येक मतदाता को जागरूक करने के लिए मतदाता प्रचार रथ गांव-गांव पहुंचकर जानकारी दे रहा है। रथ के माध्यम से लोगों को नए वोट बनवाने, ईवीएम और वीवीपैट के बारे जानकारी देने के साथ-साथ मतदाताओं को टोल फ्री नम्बर 1950 के बारे में भी जानकारी दी जा रही है। उन्होंने  बताया कि यह प्रचार रथ 27 जनवरी से जिले में शुरु किया हुआ है। जिसके द्वारा अब तक जिला के 66 से अधिक गांवों को कवर कर चुका है। 

    उपायुक्त ने बताया कि प्रचार रथ के माध्यम से लोगों को बताया जा रहा है कि कोई भी व्यक्ति टोल फ्री नम्बर 1950 पर फोन करके अपने वोट से संबंधित कोई भी जानकारी ले सकता है। उन्होंने बताया कि प्रचार रथ लोगो को एक जनवरी 2019 को 18 वर्ष पूरा होने पर पात्र लोगों को वोट बनवाने, मृत्यु होने पर वोट कटवाने, गांव और शहर छोडऩे पर, वोट ट्रांन्सफर करने सहित महत्वपूर्ण जानकारियां दे रहा है। 
    जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया  कि 79 नंूह  विधानसभा के सभी गांवों को कवर करने के बाद यह प्रचार रथ 15 फरवरी से 80 -फिरोजपुर विधानसभा में प्रचार कार्य करेगा तथा उसके उपरांत 81-पुन्हाना विधानसभा क्षेत्र में मतदाताओ को जागरूक  करने का कार्य करेंगा। उन्होंने बताया कि पोलिंग स्टेशनों की व्यवस्था के लिए पहले ही सम्बधित अधिकारियों को निर्देश दिए जा चुके है। उन्होंने बताया कि जिले का को भी पात्र मतदाता अपने मताधिकार से वंचित ना रहे, इसलिए अपना वोट अवश्य बनवा ले। उन्होंने बताया कि नया वोट ऑनलाइन भी बनवा सकते हैं। उन्होंने बताया कि जिन मतदाताओ के नाम मतदाता सूची में दर्ज नही है वे मतदाता अपने बीएलओ से संपर्क कर अपना नया वोट बनवा सकते है। उन्होंने बताया कि नए वोट के लिए फार्म नंबर 06 भरकर जिला चुनाव कार्यालय में भी जमा करा सकते है। 
        उपायुक्त ने बताया कि जिले का कोई मतदाता अपने बीएलओ से संपर्क कर के यह पता कर सकता है कि उसका अथवा उसके परिवार के अन्य सदस्यों के वोट बने हुए है या नही। उन्होंने बताया कि मतदान के लिए मतदाता का नाम मतदाता सूची में होना अनिवार्य है, इसके लिए प्रत्येक मतदाता अपनी मतदाता सूची में अपना नाम व मतदान केन्द्र की जानकारी अवश्य प्राप्त कर ले। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि जिले के तीनों विधानसभा क्षेत्रों में 627 मतदान केन्द्र है तथा जिले में कुल पांच लाख 31 हजार 605 मतदाता है जिनमें दो लाख 44 हजार 466 महिला मतदाता तथा दो लाख 87 हजार 139 पुरुष मतदाता है। उन्होंने बताया कि नूंह विधानसभा क्षेत्र में 191 मतदान केन्द्रों पर एक लाख 64 हजार 435 मतदाता है, फिरोजपुर-झिरका विधानसभा में 242 मतदान केन्द्र है, जिन पर दो लाख 478 मतदाता है तथा पुन्हाना विधानसभा क्षेत्र में 194 मतदान केन्द्र है जिसमें एक लाख 66 हजार 692 मतदाता है। 
        उन्होने बताया कि नूंह विधानसभा क्षेत्र में 180 मतदान केन्द्र ग्रामीण क्षेत्र में तथा शहरी क्षेत्रों में 11 मतदान केन्द्र है, फिरोजपुर-झिरका विधानसभा क्षेत्र में 222 मतदान केन्द्र ग्रामीण क्षेत्र में तथा शहरी क्षेत्र में 20 मतदान केन्द्र है तथा पुन्हाना विधानसभा क्षेत्र में 178 मतदान केन्द्र ग्रामीण क्षेत्र में तथा शहरी क्षेत्र में 16 मतदान केन्द्र है। 
 फोटो:- 1
कैप्शन:- प्रचार रथ गांव में ईवीएम व वीवीपैट के बारे जानकारी देते हुए। 

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.