नूंह में मतदाता को जागरूक करने के लिए एक नई पहल की गई है. मतदाता प्रचार रथ के माध्यम से लोगों को उनके मताधिकार का प्रयोग करने की जानकारी दी जा रही है. इस प्रचार रथ की शुरूआत 27 जनवरी से हुई है. जो अब तक जिले के 66 से ज्यादा गांवों को कवर कर चुकी है.
लोगों को दी गई मतदान से जुड़ी अहम जानकारियां
इस चुनाव रथ के जरिए इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन, वीवीपैट सहित सभी अहम जानकारियों को लेकर मतदाताओं में जागरुकता बढ़ाने पर जोर दिया जा रहा है. लिहाजा मतदाता जागरूकता अभियान के जरिए लोगों को हर छोटी बड़ी बात की जानकारी दी जाएगी.