नूंह: झारखंड में 22 साल के तबरेज अंसारी की मॉब लिंचिंग के मामले में पिट-पिटकर हत्या कर दी गई. तबरेज हत्याकांड की निंदा देश में ही नहीं बल्कि विदेशों तक में हो रही है. झारखंड में हुई तरबेज हत्या से गुस्साए नूंह के दर्जनों युवाओं ने नूंह के गांधी पार्क में एकत्रित होकर गांधी पार्क से लेकर शहीद हसन खान मेवाती चौक तक कैंडल मार्च निकाला. ये युवा तरबेज अंसारी प्रकरण के लोगों को जल्द पकड़ने और फांसी की सजा की मांग कर रहे हैं.
बता दें कि 18 जून को तबरेज को एक बिजली के खंभे से बंधा कर भीड़ ने जमकर पीटा गया और उस पर चोरी का आरोप लगाया गया. भीड़ ने उससे जबरदस्ती 'जय श्री राम' और 'जय हनुमान' के नारे लगवाए. जिसके बाद अस्पताल में इलाज की दौरान उसकी मौत हो गई. वैसे ये कोई पहला मामला नहीं है इससे पहले भी मॉब लिंचिंग मामलों मे कई लोगों की जान जा चुकी है.
तबरेज मॉब लिंचिंग मामले में नूंह में निकाला गया कैंडल मार्च, युवाओं ने की फांसी की मांग - lynching case
झारखंड में 22 साल के तबरेज अंसारी की हत्या मामले में नूंह के युवाओं ने कैंडल मार्च निकालकर आरोपियों के फांसी की मांग की.
![तबरेज मॉब लिंचिंग मामले में नूंह में निकाला गया कैंडल मार्च, युवाओं ने की फांसी की मांग](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-3675811-thumbnail-3x2-ggm.jpg?imwidth=3840)
नूंह: झारखंड में 22 साल के तबरेज अंसारी की मॉब लिंचिंग के मामले में पिट-पिटकर हत्या कर दी गई. तबरेज हत्याकांड की निंदा देश में ही नहीं बल्कि विदेशों तक में हो रही है. झारखंड में हुई तरबेज हत्या से गुस्साए नूंह के दर्जनों युवाओं ने नूंह के गांधी पार्क में एकत्रित होकर गांधी पार्क से लेकर शहीद हसन खान मेवाती चौक तक कैंडल मार्च निकाला. ये युवा तरबेज अंसारी प्रकरण के लोगों को जल्द पकड़ने और फांसी की सजा की मांग कर रहे हैं.
बता दें कि 18 जून को तबरेज को एक बिजली के खंभे से बंधा कर भीड़ ने जमकर पीटा गया और उस पर चोरी का आरोप लगाया गया. भीड़ ने उससे जबरदस्ती 'जय श्री राम' और 'जय हनुमान' के नारे लगवाए. जिसके बाद अस्पताल में इलाज की दौरान उसकी मौत हो गई. वैसे ये कोई पहला मामला नहीं है इससे पहले भी मॉब लिंचिंग मामलों मे कई लोगों की जान जा चुकी है.
From: Kasim Khan <kasim.khan.mewat@gmail.com>
Date: Wed, 26 Jun 2019, 21:51
Subject: 26-6-19 _ MEWAT _ candle _march _ tabrej _ htyakand _ nuh _ script & story 3 F t
To: Haryana Desk <haryanadesk@etvbharat.com>
Cc: BHUPINDER KUMAR <bjishtu@gmail.com>