ETV Bharat / state

तबरेज मॉब लिंचिंग मामले में नूंह में निकाला गया कैंडल मार्च, युवाओं ने की फांसी की मांग - lynching case

झारखंड में 22 साल के तबरेज अंसारी की हत्या मामले में नूंह के युवाओं ने कैंडल मार्च निकालकर आरोपियों के फांसी की मांग की.

झारखंड में 22 साल के तबरेज अंसारी की मॉब लिंचिंग मामले में हत्या पर युवाओं ने निकाला कैंडल मार्च
author img

By

Published : Jun 27, 2019, 3:57 PM IST

नूंह: झारखंड में 22 साल के तबरेज अंसारी की मॉब लिंचिंग के मामले में पिट-पिटकर हत्या कर दी गई. तबरेज हत्याकांड की निंदा देश में ही नहीं बल्कि विदेशों तक में हो रही है. झारखंड में हुई तरबेज हत्या से गुस्साए नूंह के दर्जनों युवाओं ने नूंह के गांधी पार्क में एकत्रित होकर गांधी पार्क से लेकर शहीद हसन खान मेवाती चौक तक कैंडल मार्च निकाला. ये युवा तरबेज अंसारी प्रकरण के लोगों को जल्द पकड़ने और फांसी की सजा की मांग कर रहे हैं.
बता दें कि 18 जून को तबरेज को एक बिजली के खंभे से बंधा कर भीड़ ने जमकर पीटा गया और उस पर चोरी का आरोप लगाया गया. भीड़ ने उससे जबरदस्ती 'जय श्री राम' और 'जय हनुमान' के नारे लगवाए. जिसके बाद अस्पताल में इलाज की दौरान उसकी मौत हो गई. वैसे ये कोई पहला मामला नहीं है इससे पहले भी मॉब लिंचिंग मामलों मे कई लोगों की जान जा चुकी है.

क्लिक कर देखें वीडियो

नूंह: झारखंड में 22 साल के तबरेज अंसारी की मॉब लिंचिंग के मामले में पिट-पिटकर हत्या कर दी गई. तबरेज हत्याकांड की निंदा देश में ही नहीं बल्कि विदेशों तक में हो रही है. झारखंड में हुई तरबेज हत्या से गुस्साए नूंह के दर्जनों युवाओं ने नूंह के गांधी पार्क में एकत्रित होकर गांधी पार्क से लेकर शहीद हसन खान मेवाती चौक तक कैंडल मार्च निकाला. ये युवा तरबेज अंसारी प्रकरण के लोगों को जल्द पकड़ने और फांसी की सजा की मांग कर रहे हैं.
बता दें कि 18 जून को तबरेज को एक बिजली के खंभे से बंधा कर भीड़ ने जमकर पीटा गया और उस पर चोरी का आरोप लगाया गया. भीड़ ने उससे जबरदस्ती 'जय श्री राम' और 'जय हनुमान' के नारे लगवाए. जिसके बाद अस्पताल में इलाज की दौरान उसकी मौत हो गई. वैसे ये कोई पहला मामला नहीं है इससे पहले भी मॉब लिंचिंग मामलों मे कई लोगों की जान जा चुकी है.

क्लिक कर देखें वीडियो

---------- Forwarded message ---------
From: Kasim Khan <kasim.khan.mewat@gmail.com>
Date: Wed, 26 Jun 2019, 21:51
Subject: 26-6-19 _ MEWAT _ candle _march _ tabrej _ htyakand _ nuh _ script & story 3 F t
To: Haryana Desk <haryanadesk@etvbharat.com>
Cc: BHUPINDER KUMAR <bjishtu@gmail.com>




संवाददाता नूंह मेवात 

स्टोरी ;- तबरेज हत्याकांड को लेकर मेवात में निकाला गया केंडल मार्च 

झारखंड में हुई मॉब लिंचिंग की घटना को बीते तीन चार दिन का समय हो चुका है लेकिन इंसानियत की हत्या करने वाले हत्यारे अभी भी खुली हवा में सांस ले रहे हैं देश में जिस तरह से पिछले कुछ समय में मॉब लिंचिंग की घटनाओं में बढ़ोतरी हुई है उससे संसद से लेकर सड़क तक लोगों में गुस्सा है सबसे बड़ी बात यह है कि एक विशेष समुदाय के लोगों को मॉब लिंचिंग की घटनाओं में शिकार बनाया जा रहा है इसी पर अपनी नाराजगी जताने के लिए मेवात के दर्जनों युवा गांधी पार्क नूंह  में एकत्रित हुए और गांधी पार्क नूंह  से शहीद हसन खान मेवाती चौक तक कैंडल मार्च निकाल कर झारखंड में मारे गए तबरेज अंसारी प्रकरण में अपना विरोध दर्ज कराते हुए हत्यारों को जल्द से जल्द पकड़ने तथा उन्हें फांसी की मांग देने की मांग को प्रमुखता से रखा युवाओं में भारी रोष देखने को मिला सबसे खास बात यह रही कि नूंह  जिले के इतिहास में पहली बार कुछ मासूम बच्चियां भी इस कैंडल मार्च का हिस्सा बनी तबरेज हत्याकांड की निंदा देश में ही नहीं बल्कि विदेशों तक में हो रही है जिस तरह सोशल मीडिया पर तबरेज हत्याकांड का वीडियो वायरल हो रहा है और जिस तरह तबरेज को बांधकर उस पर जुल्म ढाए जा रहे हैं उसे कोई इंसान शायद देख भी नहीं सकता लेकिन खून के प्यासे उन हत्यारों को तबरेज पर जरा भी दया  नहीं आई  
बाइट ;- इमरान 
बाइट ;- सहीद पथरिया 
बाइट ;- बुरहान खान। 
संवाददाता कासिम खान नूंह मेवात।  

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.