नूंह: जिले के फिरोजपुर झिरका के पांडव कालीन शिव मंदिर में हर साल की भांति इस बार भी हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने पहुंचकर भगवान भोलेनाथ के दर्शन किए.
शिवरात्रि के दिन फिरोजपुर झिरका का पांडव कालीन शिव मंदिर भोलेनाथ के जयकारों से गूंज उठा. श्रद्धालु मंदिर में रात से ही पहुंचने लगे और सुबह होते- होते मंदिर के बाहर श्रद्धालुओं की लंबी कतारें लग गईं. लोग अपने आराध्य के दर्शन के लिए दूर-दीर से पहुंच रहे थे.
मंदिर के पुजारी बाबा करणनाथ बताते हैं कि यहां दूर-दूर से लोग अपनी मनोकामना लेकर आते हैं और आज तक कोई खाली हाथ वापस नहीं लौटा है. जो कन्याएं अपने अच्छे वर की कामना करती हैं, उन्हें अच्छा वर मिलता है.
मंदिर के पुजारी का कहना है कि यह मंदिर पाण्डवों द्वारा बनाया गया था. पाण्डव जब इधर से गुजर रहे थे, तब भगवान शिव ने उन्हें संत के रुप में दर्शन दिया और उन्हे यहां शिव लिंग होने की बात बताई. तब पाण्डवों ने इस मंदिर की स्थापना की.