नूंह: कोरोना वायरस के कारण लगाए गए 21 दिन के लॉकडाउन के 7 सात दिन पूरे हो चुके हैं. जिसका अच्छा असर देखने को मिल रहा है. नूंह में अभी तक एक भी कोरोना पॉजिटिव मरीज नहीं मिला है.
वहीं लोगों को करीब दो सप्ताह और लॉकडाउन का पालन करते हुए घरों में ही रहना होगा. लॉकडाउन के सातवें दिन पुलिस कप्तान नरेंद्र सिंह बिजारनिया जिले के कई थानों का निरीक्षण करने पहुंचे और सभी एसएचओ व पुलिस जवानों को लॉकडाउन का सख्ती से पालन करने के लिए दिशा निर्देश दिए.
इसके साथ-साथ कोरोना वायरस के बारे में भी लोगों को जागरूक करने की बात भी कही. वहीं बात अगर हरियाणा पुलिस के जवानों की करें, तो पुलिस के जवान अब पूरी तरह सख्ती बरत रहे हैं.
ये भी पढ़ेंः हरियाणा कोविड-19 ट्रैकर: 23 हुई कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या
ट्रैफिक पुलिसकर्मी सड़कों पर दौड़ रहे वाहनों को रोककर उनसे पूछताछ कर रहे हैं, जिनको जरूरी काम है सिर्फ उन्हीं को जाने दिया जा रहा है या फिर जिला प्रशासन से जिन्होंने पास बनवाए हुए हैं उनको जाने की अनुमति है.
बेवजह पाए जाने पर बाइक व गाड़ी को इंपाउंड किया जा रहा है या फिर उनका चालान काटा जा रहा है. लॉकडाउन वैसे तो नूंह जिले में सख्ती से पहले दिन से ही पालन हो रहा, लेकिन सबसे ज्यादा सख्ती सातवें और मार्च माह के अंतिम दिन देखने को मिली.
ये भी पढ़ें- लॉकडाउन की वजह से ठप हुई चारे की आपूर्ति, भूख से तड़प रहा है गोवंश