ETV Bharat / state

'सेल्फी विद डॉटर' 5 जुलाई तक होगा नामांकन, मेवात से होगा ब्रांड एंबेसडर का चुनाव - हरियाणा

देश भर में 707 जिले हैं, लेकिन देश के सबसे पिछड़े जिले मेवात को इस बार 'सेल्फी विद डॉटर' के लिए ब्रांड एंबेसडर का लिए चुना है. इसके लिए लड़कियों ने नामांकन शुरू कर दिए हैं.

सेल्फी विद डॉटर
author img

By

Published : Jun 23, 2019, 8:32 AM IST

मेवात: सरकार ने लड़कियों की संख्या बढ़ाने और लड़कियों को समान अधिकार देने के लिए कई तरह के अभियान चलाए. लोगों ने भी अपनी ओर से ऐसे कदम उठाए जिनसे लोग प्रेरणा लेकर लड़कियों को लड़कों जैसा समान अधिकार दे सकें. इसी के तहत देश और विदेश में 'सेल्फी विद डॉटर' नाम से जींद जिले के गांव बीबीपुर के पूर्व सरपंच सुनील जागलान ने एक अभियान शुरू किया था.

इस ऐप के जरिए कोई भी शख्स अपनी बेटी के साथ सेल्फी लेकर इस ऐप के माध्यम से 'सेल्फी विद डॉटर म्यूजियम' में फोटो डालते हैं. इससे मेघालय से हितेश और उनकी लाडो यादवी, पंजाब से नवजोत और उनकी लाडो सुमेल और मेवात से दाऊद और उनकी लाडो महरूनिशा को सम्मानित किया.

मेवात की बेटी को मिला सम्मान

मेवात की सेल्फी विद डॉटर की कहानी है कि सुनील जागलान वहां करीब 3 वर्ष से काम कर रहे हैं. मेहरूनिशा के पिता दाऊद निवासी पाटूका ने उसकी बाकी तीनों बहनों की जल्द शादी कर दी, लेकिन अभियान से प्रभावित होकर उसने वादा किया है कि वो मेहरुनिशा को कॉलेज स्तर तक पढ़ाएंगे. उसी अभियान के तहत ब्रांड एम्बेसडर का चयन होना है.

सुनील जागलान, अभियान निर्माता

5 जुलाई तक होगा नामांकन

आवेदन की अंतिम तिथि 20 जून रखी थी, लेकिन उसे बढाकर अब 5 जुलाई कर दिया गया है. कोई भी बेटी आवेदन कर सकती है. जिसके बाद साक्षात्कार होगा. उसके बाद ज्यूरी को ब्रांड एंम्बेसडर चुनना है. देश भर में 707 जिले हैं. लेकिन मेवात पर पिछड़ेपन का दाग लगा हुआ है. इसलिए यहां से ब्रांड एंम्बेसडर चुना जाना है.

मेवात: सरकार ने लड़कियों की संख्या बढ़ाने और लड़कियों को समान अधिकार देने के लिए कई तरह के अभियान चलाए. लोगों ने भी अपनी ओर से ऐसे कदम उठाए जिनसे लोग प्रेरणा लेकर लड़कियों को लड़कों जैसा समान अधिकार दे सकें. इसी के तहत देश और विदेश में 'सेल्फी विद डॉटर' नाम से जींद जिले के गांव बीबीपुर के पूर्व सरपंच सुनील जागलान ने एक अभियान शुरू किया था.

इस ऐप के जरिए कोई भी शख्स अपनी बेटी के साथ सेल्फी लेकर इस ऐप के माध्यम से 'सेल्फी विद डॉटर म्यूजियम' में फोटो डालते हैं. इससे मेघालय से हितेश और उनकी लाडो यादवी, पंजाब से नवजोत और उनकी लाडो सुमेल और मेवात से दाऊद और उनकी लाडो महरूनिशा को सम्मानित किया.

मेवात की बेटी को मिला सम्मान

मेवात की सेल्फी विद डॉटर की कहानी है कि सुनील जागलान वहां करीब 3 वर्ष से काम कर रहे हैं. मेहरूनिशा के पिता दाऊद निवासी पाटूका ने उसकी बाकी तीनों बहनों की जल्द शादी कर दी, लेकिन अभियान से प्रभावित होकर उसने वादा किया है कि वो मेहरुनिशा को कॉलेज स्तर तक पढ़ाएंगे. उसी अभियान के तहत ब्रांड एम्बेसडर का चयन होना है.

सुनील जागलान, अभियान निर्माता

5 जुलाई तक होगा नामांकन

आवेदन की अंतिम तिथि 20 जून रखी थी, लेकिन उसे बढाकर अब 5 जुलाई कर दिया गया है. कोई भी बेटी आवेदन कर सकती है. जिसके बाद साक्षात्कार होगा. उसके बाद ज्यूरी को ब्रांड एंम्बेसडर चुनना है. देश भर में 707 जिले हैं. लेकिन मेवात पर पिछड़ेपन का दाग लगा हुआ है. इसलिए यहां से ब्रांड एंम्बेसडर चुना जाना है.

Intro:संवाददाता नूंह मेवात
स्टोरी ;- सेल्फी विद डॉटर अभियान में मेवात का सेल्फी का जलवा
पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी जी ने अपने निवास स्थान पर सेल्फी विद डॉटर के जनक एवं बीबीपुर गांव के पूर्व सरपंच सुनील जागलान द्वारा शुरू किए सेल्फी विद डॉटर अन्तराष्ट्रीय अभियान की बेस्ट सेल्फी अपलोड़ करने वाले बेटी व पिता को सम्मानित किया । यह कार्यक्रम सेल्फी विद डॉटर फ़ाऊंडेशन द्वारा आयोजित किया ,इसमे मेघालय से हितेश व उनकी लाडो यादवी, पंजाब से नवजोत व उनकी लाडो सुमेल और मेवात से दाऊद व उनकी लाडो महरूनिशा को सम्मानित किया ।
सुनील जागलान ने बताया कि पंजाब के गुरदासपुर की सेल्फी विद डॉटर को इसलिए चयनित किया क्योंकि उस परिवार ने उनके घर में सिर्फ़ दो लडकीयॉं होने से उनके परिवार ने सुमेल के माता - पिता लड़का पैदा करने के लिए लगातार दबाव बनाया , लेकिन सुमेल के माता - पिता ने दबाव नहीं माना और दोनो लडकीयों को बेहतर शिक्षा दिलवाई। जिसमें से सुमेल ने आई आई टी खडगपुर से एमबीए किया है ।
मेवात की सेल्फी विद डॉटर की कहानी है कि सुनील जागलान वहॉं क़रीबन 3 वर्ष से काम कर रहे हैं । मेहरूनिसा के पिता दाऊद निवासी पाटूका ने उसकी बाक़ी तीनों बहनों की जल्द शादी कर दी , लेकिन अभियान से प्रभावित होकर उसने वादा किया है कि वो मेहरुनिशा को कॉंलेज स्तर तक जरूर पढ़ाएंगे । उसी अभियान को के तहत ब्रांड एम्बेसडर का चयन होना है। जिसके लिए आवेदन की अंतिम तिथि 20 जून रखी थी , लेकिन उसे बढाकर अब 5 जुलाई कर दिया गया है। कोई भी बेटी आवेदन कर सकती है। जिसके बाद साक्षात्कार होगा। उसके बाद ज्यूरी को ब्रांड अम्बेसडर चुनना है। देश भर में 707 जिले हैं , लेकिन मेवात पर पिछड़ेपन का दाग लगा हुआ है , इसलिए यहां से ब्रांड अम्बेसडर चुना जाना है। सेल्फी विद डॉटर में देश - विदेश तक सेल्फी डाली गई हैं। हर साल यह प्रतियोगिता आयोजित की जाती रही है। पीएम नरेंद्र मोदी भी इस अभियान की तारीफ एक बार नहीं बल्कि कई बार कर चुके हैं।
मेघालय की सेल्फी विद डॉटर में यदुवी के 8 महीने जन्म हुए हैं और तब से उनके पिता हितेश ने वहॉं पर बेटियों के लिए अभियान शुरू कर जागरूकता लाने का प्रयास कर रहे हैं ।
सुनील जागलान ने बताया कि सेल्फी विद डॉटर का अर्थ है कि बेटियो के चेहरे पर मुस्कान हर स्थिति में क़ायम रहनी चाहिए और यह प्रयास शुरूआती स्तर पर माता - पिता द्वारा और उस बेटी को इस क़ाबिल बनाना की वो मुस्कान क़ायम रहे । पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी जी ने अपने निवास स्थान पर सेल्फी विद डॉटर के जनक एवं बीबीपुर गांव के पूर्व सरपंच सुनील जागलान द्वारा शुरू किए सेल्फी विद डॉटर अभियान की बेस्ट सेल्फी अपलोड़ करने वाले बेटी व पिता को सम्मानित किया । यह कार्यक्रम सेल्फी विद डॉटर फ़ाऊंडेशन द्वारा आयोजित किया ,इसमे मेघालय से हितेश व उनकी लाडो यादवी, पंजाब से नवजोत व उनकी लाडो सुमेल और मेवात से दाऊद व उनकी लाडो महरूनिशा को सम्मानित किया ।

सुनील जागलान ने बताया कि सेल्फी विद डॉटर का अर्थ है कि बेटियो के चेहरे पर मुस्कान हर स्थिति में क़ायम रहनी चाहिए और यह प्रयास शुरूवात स्तर पर माता पिता द्वारा और उस बेटी को इस क़ाबिल बनाना की वो मुस्कान क़ायम रहे ।
कल प्रणब मुखर्जी जी ने भी सुनील जागलान की अभियान को सशक्त करने और बेहतरीन सेल्फी विद डॉटर चुनाव के लिए प्रशंसा की थी ।


विश्व भर मे बेटी के साथ आज कोई भी सेल्फी लेता है तो सेल्फी विद डॉटर लिखना नहीं भूलता और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जिस अभियान ‘सेल्फी विद डॉटर ‘को हर वर्ष अपने कार्यक्रम मन की बात में तारीफ़ करना नहीं भूलते हैं उसे पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी 10 , राजा जी दिल्ली पर अपने निवास स्थान पर सेल्फी विद डॉटर फ़ाऊंडेशन द्वारा आयोजित कार्यक्रम में समारोह में सम्मानित करेंगे ।
सेल्फी विद डॉटर के जनक एवं बीबीपुर गॉंव के पूर्व सरपंच सुनील जागलान ने बताया है कि गत 19 जून को प्रणब मुखर्जी जी दिल्ली में सेल्फी विद डॉटर फ़ाऊंडेशन द्वारा आयोजित समारोह में सम्मानित करेंगे ।
सुनील जागलान ने बताया कि हमने www.selfiewithdaughter.world ऑनलाईन म्यूजियम 9 जून 2016 को शुरू किया था। जिसमें अब तक क़रीबन 1 लाख सेल्फी विद डॉटर अपलोड हो चुकी हैं ।
इसके साथ ही आज से सेल्फी विद डॉटर उत्सव शुरू किया जा रहा है। जिसके तहत आप 16 जून तक सेल्फी अपलोड कर सकते हैं और फिर बेस्ट सेल्फी विद डॉटर को प्रणब मुखर्जी जी सम्मानित करेंगे ।
सुनील जागलान ने बताया कि लाखों सेल्फीयों में से तीन सेल्फी निकालना बहुत मुश्किल रहता तथा तीन बेस्ट सेल्फी जो कि मेघालय , पंजाब व मेवात के क्षेत्र से सलेक्ट हुई है तथा विजेताओं को कल आप सभी देख सकेंगे ।
सुनील जागलान ने कहा की देश विदेशों में यह अभियान बहुत ज़्यादा प्रसिद्ध होता जा रहा है जिसका काफी श्रेय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी को जाता है ।
गौर तलब है कि राष्ट्रपति रहते हुए प्रणब जी ने सुनील जागलान के कार्यक्रम का आयोजन राष्ट्रपति भवन में करवाया था और वहीं से सेल्फी विद डॉटर का मोबाईल ऐप भी लॉंच किया था तथा पिछले वर्ष गुरुग्राम में सेल्फी विद डॉटर ट्राफ़ी को भी लॉंच किया था ।
सुनील जागलान ने कहा यह हमारे लिए बहुत ख़ुशी की बात है कि प्रणब जी सेल्फी विद डॉटर अभियान के बनने वाले विजेताओं को सम्मानित करेंगे ।
सुनील जागलान ने कहा कि बेस्ट सेल्फी विद डॉटर के चयन के लिए 5 सदस्यीय ज्यूरी बनाई गई। जिसने सेल्फी विद डॉटर का सलेक्शन किया गया ।
ज्ञातव्य है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सेल्फी विद डॉटर अभियान की तारीफ 4 बार मन की बात एवं सिलिकॉन वैली अमेरिका एवं वैम्बले स्टेडियम लंदन मे कर चुके हैं ।
हरियाणा में महिलाओ के चेहरे पर ख़ुशी लाना व अधिकारो की जागरूकता लाने के सिए अभियान का अहम रोल है ।
बाइट;- सुनील जागलान सेल्फी विद डॉटर अभियान निर्माता
बाइट;- दिलशाना लड़की
बाइट;- आरस्तून लड़की
बाइट;- अंजुम इस्लाम लड़की
बाइट;- डॉक्टर इस्लामुद्दीन अभिभावक
संवाददाता कासिम खान नूंह मेवात Body:संवाददाता नूंह मेवात
स्टोरी ;- सेल्फी विद डॉटर अभियान में मेवात का सेल्फी का जलवा
पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी जी ने अपने निवास स्थान पर सेल्फी विद डॉटर के जनक एवं बीबीपुर गांव के पूर्व सरपंच सुनील जागलान द्वारा शुरू किए सेल्फी विद डॉटर अन्तराष्ट्रीय अभियान की बेस्ट सेल्फी अपलोड़ करने वाले बेटी व पिता को सम्मानित किया । यह कार्यक्रम सेल्फी विद डॉटर फ़ाऊंडेशन द्वारा आयोजित किया ,इसमे मेघालय से हितेश व उनकी लाडो यादवी, पंजाब से नवजोत व उनकी लाडो सुमेल और मेवात से दाऊद व उनकी लाडो महरूनिशा को सम्मानित किया ।
सुनील जागलान ने बताया कि पंजाब के गुरदासपुर की सेल्फी विद डॉटर को इसलिए चयनित किया क्योंकि उस परिवार ने उनके घर में सिर्फ़ दो लडकीयॉं होने से उनके परिवार ने सुमेल के माता - पिता लड़का पैदा करने के लिए लगातार दबाव बनाया , लेकिन सुमेल के माता - पिता ने दबाव नहीं माना और दोनो लडकीयों को बेहतर शिक्षा दिलवाई। जिसमें से सुमेल ने आई आई टी खडगपुर से एमबीए किया है ।
मेवात की सेल्फी विद डॉटर की कहानी है कि सुनील जागलान वहॉं क़रीबन 3 वर्ष से काम कर रहे हैं । मेहरूनिसा के पिता दाऊद निवासी पाटूका ने उसकी बाक़ी तीनों बहनों की जल्द शादी कर दी , लेकिन अभियान से प्रभावित होकर उसने वादा किया है कि वो मेहरुनिशा को कॉंलेज स्तर तक जरूर पढ़ाएंगे । उसी अभियान को के तहत ब्रांड एम्बेसडर का चयन होना है। जिसके लिए आवेदन की अंतिम तिथि 20 जून रखी थी , लेकिन उसे बढाकर अब 5 जुलाई कर दिया गया है। कोई भी बेटी आवेदन कर सकती है। जिसके बाद साक्षात्कार होगा। उसके बाद ज्यूरी को ब्रांड अम्बेसडर चुनना है। देश भर में 707 जिले हैं , लेकिन मेवात पर पिछड़ेपन का दाग लगा हुआ है , इसलिए यहां से ब्रांड अम्बेसडर चुना जाना है। सेल्फी विद डॉटर में देश - विदेश तक सेल्फी डाली गई हैं। हर साल यह प्रतियोगिता आयोजित की जाती रही है। पीएम नरेंद्र मोदी भी इस अभियान की तारीफ एक बार नहीं बल्कि कई बार कर चुके हैं।
मेघालय की सेल्फी विद डॉटर में यदुवी के 8 महीने जन्म हुए हैं और तब से उनके पिता हितेश ने वहॉं पर बेटियों के लिए अभियान शुरू कर जागरूकता लाने का प्रयास कर रहे हैं ।
सुनील जागलान ने बताया कि सेल्फी विद डॉटर का अर्थ है कि बेटियो के चेहरे पर मुस्कान हर स्थिति में क़ायम रहनी चाहिए और यह प्रयास शुरूआती स्तर पर माता - पिता द्वारा और उस बेटी को इस क़ाबिल बनाना की वो मुस्कान क़ायम रहे । पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी जी ने अपने निवास स्थान पर सेल्फी विद डॉटर के जनक एवं बीबीपुर गांव के पूर्व सरपंच सुनील जागलान द्वारा शुरू किए सेल्फी विद डॉटर अभियान की बेस्ट सेल्फी अपलोड़ करने वाले बेटी व पिता को सम्मानित किया । यह कार्यक्रम सेल्फी विद डॉटर फ़ाऊंडेशन द्वारा आयोजित किया ,इसमे मेघालय से हितेश व उनकी लाडो यादवी, पंजाब से नवजोत व उनकी लाडो सुमेल और मेवात से दाऊद व उनकी लाडो महरूनिशा को सम्मानित किया ।

सुनील जागलान ने बताया कि सेल्फी विद डॉटर का अर्थ है कि बेटियो के चेहरे पर मुस्कान हर स्थिति में क़ायम रहनी चाहिए और यह प्रयास शुरूवात स्तर पर माता पिता द्वारा और उस बेटी को इस क़ाबिल बनाना की वो मुस्कान क़ायम रहे ।
कल प्रणब मुखर्जी जी ने भी सुनील जागलान की अभियान को सशक्त करने और बेहतरीन सेल्फी विद डॉटर चुनाव के लिए प्रशंसा की थी ।


विश्व भर मे बेटी के साथ आज कोई भी सेल्फी लेता है तो सेल्फी विद डॉटर लिखना नहीं भूलता और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जिस अभियान ‘सेल्फी विद डॉटर ‘को हर वर्ष अपने कार्यक्रम मन की बात में तारीफ़ करना नहीं भूलते हैं उसे पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी 10 , राजा जी दिल्ली पर अपने निवास स्थान पर सेल्फी विद डॉटर फ़ाऊंडेशन द्वारा आयोजित कार्यक्रम में समारोह में सम्मानित करेंगे ।
सेल्फी विद डॉटर के जनक एवं बीबीपुर गॉंव के पूर्व सरपंच सुनील जागलान ने बताया है कि गत 19 जून को प्रणब मुखर्जी जी दिल्ली में सेल्फी विद डॉटर फ़ाऊंडेशन द्वारा आयोजित समारोह में सम्मानित करेंगे ।
सुनील जागलान ने बताया कि हमने www.selfiewithdaughter.world ऑनलाईन म्यूजियम 9 जून 2016 को शुरू किया था। जिसमें अब तक क़रीबन 1 लाख सेल्फी विद डॉटर अपलोड हो चुकी हैं ।
इसके साथ ही आज से सेल्फी विद डॉटर उत्सव शुरू किया जा रहा है। जिसके तहत आप 16 जून तक सेल्फी अपलोड कर सकते हैं और फिर बेस्ट सेल्फी विद डॉटर को प्रणब मुखर्जी जी सम्मानित करेंगे ।
सुनील जागलान ने बताया कि लाखों सेल्फीयों में से तीन सेल्फी निकालना बहुत मुश्किल रहता तथा तीन बेस्ट सेल्फी जो कि मेघालय , पंजाब व मेवात के क्षेत्र से सलेक्ट हुई है तथा विजेताओं को कल आप सभी देख सकेंगे ।
सुनील जागलान ने कहा की देश विदेशों में यह अभियान बहुत ज़्यादा प्रसिद्ध होता जा रहा है जिसका काफी श्रेय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी को जाता है ।
गौर तलब है कि राष्ट्रपति रहते हुए प्रणब जी ने सुनील जागलान के कार्यक्रम का आयोजन राष्ट्रपति भवन में करवाया था और वहीं से सेल्फी विद डॉटर का मोबाईल ऐप भी लॉंच किया था तथा पिछले वर्ष गुरुग्राम में सेल्फी विद डॉटर ट्राफ़ी को भी लॉंच किया था ।
सुनील जागलान ने कहा यह हमारे लिए बहुत ख़ुशी की बात है कि प्रणब जी सेल्फी विद डॉटर अभियान के बनने वाले विजेताओं को सम्मानित करेंगे ।
सुनील जागलान ने कहा कि बेस्ट सेल्फी विद डॉटर के चयन के लिए 5 सदस्यीय ज्यूरी बनाई गई। जिसने सेल्फी विद डॉटर का सलेक्शन किया गया ।
ज्ञातव्य है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सेल्फी विद डॉटर अभियान की तारीफ 4 बार मन की बात एवं सिलिकॉन वैली अमेरिका एवं वैम्बले स्टेडियम लंदन मे कर चुके हैं ।
हरियाणा में महिलाओ के चेहरे पर ख़ुशी लाना व अधिकारो की जागरूकता लाने के सिए अभियान का अहम रोल है ।
बाइट;- सुनील जागलान सेल्फी विद डॉटर अभियान निर्माता
बाइट;- दिलशाना लड़की
बाइट;- आरस्तून लड़की
बाइट;- अंजुम इस्लाम लड़की
बाइट;- डॉक्टर इस्लामुद्दीन अभिभावक
संवाददाता कासिम खान नूंह मेवात Conclusion:संवाददाता नूंह मेवात
स्टोरी ;- सेल्फी विद डॉटर अभियान में मेवात का सेल्फी का जलवा
पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी जी ने अपने निवास स्थान पर सेल्फी विद डॉटर के जनक एवं बीबीपुर गांव के पूर्व सरपंच सुनील जागलान द्वारा शुरू किए सेल्फी विद डॉटर अन्तराष्ट्रीय अभियान की बेस्ट सेल्फी अपलोड़ करने वाले बेटी व पिता को सम्मानित किया । यह कार्यक्रम सेल्फी विद डॉटर फ़ाऊंडेशन द्वारा आयोजित किया ,इसमे मेघालय से हितेश व उनकी लाडो यादवी, पंजाब से नवजोत व उनकी लाडो सुमेल और मेवात से दाऊद व उनकी लाडो महरूनिशा को सम्मानित किया ।
सुनील जागलान ने बताया कि पंजाब के गुरदासपुर की सेल्फी विद डॉटर को इसलिए चयनित किया क्योंकि उस परिवार ने उनके घर में सिर्फ़ दो लडकीयॉं होने से उनके परिवार ने सुमेल के माता - पिता लड़का पैदा करने के लिए लगातार दबाव बनाया , लेकिन सुमेल के माता - पिता ने दबाव नहीं माना और दोनो लडकीयों को बेहतर शिक्षा दिलवाई। जिसमें से सुमेल ने आई आई टी खडगपुर से एमबीए किया है ।
मेवात की सेल्फी विद डॉटर की कहानी है कि सुनील जागलान वहॉं क़रीबन 3 वर्ष से काम कर रहे हैं । मेहरूनिसा के पिता दाऊद निवासी पाटूका ने उसकी बाक़ी तीनों बहनों की जल्द शादी कर दी , लेकिन अभियान से प्रभावित होकर उसने वादा किया है कि वो मेहरुनिशा को कॉंलेज स्तर तक जरूर पढ़ाएंगे । उसी अभियान को के तहत ब्रांड एम्बेसडर का चयन होना है। जिसके लिए आवेदन की अंतिम तिथि 20 जून रखी थी , लेकिन उसे बढाकर अब 5 जुलाई कर दिया गया है। कोई भी बेटी आवेदन कर सकती है। जिसके बाद साक्षात्कार होगा। उसके बाद ज्यूरी को ब्रांड अम्बेसडर चुनना है। देश भर में 707 जिले हैं , लेकिन मेवात पर पिछड़ेपन का दाग लगा हुआ है , इसलिए यहां से ब्रांड अम्बेसडर चुना जाना है। सेल्फी विद डॉटर में देश - विदेश तक सेल्फी डाली गई हैं। हर साल यह प्रतियोगिता आयोजित की जाती रही है। पीएम नरेंद्र मोदी भी इस अभियान की तारीफ एक बार नहीं बल्कि कई बार कर चुके हैं।
मेघालय की सेल्फी विद डॉटर में यदुवी के 8 महीने जन्म हुए हैं और तब से उनके पिता हितेश ने वहॉं पर बेटियों के लिए अभियान शुरू कर जागरूकता लाने का प्रयास कर रहे हैं ।
सुनील जागलान ने बताया कि सेल्फी विद डॉटर का अर्थ है कि बेटियो के चेहरे पर मुस्कान हर स्थिति में क़ायम रहनी चाहिए और यह प्रयास शुरूआती स्तर पर माता - पिता द्वारा और उस बेटी को इस क़ाबिल बनाना की वो मुस्कान क़ायम रहे । पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी जी ने अपने निवास स्थान पर सेल्फी विद डॉटर के जनक एवं बीबीपुर गांव के पूर्व सरपंच सुनील जागलान द्वारा शुरू किए सेल्फी विद डॉटर अभियान की बेस्ट सेल्फी अपलोड़ करने वाले बेटी व पिता को सम्मानित किया । यह कार्यक्रम सेल्फी विद डॉटर फ़ाऊंडेशन द्वारा आयोजित किया ,इसमे मेघालय से हितेश व उनकी लाडो यादवी, पंजाब से नवजोत व उनकी लाडो सुमेल और मेवात से दाऊद व उनकी लाडो महरूनिशा को सम्मानित किया ।

सुनील जागलान ने बताया कि सेल्फी विद डॉटर का अर्थ है कि बेटियो के चेहरे पर मुस्कान हर स्थिति में क़ायम रहनी चाहिए और यह प्रयास शुरूवात स्तर पर माता पिता द्वारा और उस बेटी को इस क़ाबिल बनाना की वो मुस्कान क़ायम रहे ।
कल प्रणब मुखर्जी जी ने भी सुनील जागलान की अभियान को सशक्त करने और बेहतरीन सेल्फी विद डॉटर चुनाव के लिए प्रशंसा की थी ।


विश्व भर मे बेटी के साथ आज कोई भी सेल्फी लेता है तो सेल्फी विद डॉटर लिखना नहीं भूलता और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जिस अभियान ‘सेल्फी विद डॉटर ‘को हर वर्ष अपने कार्यक्रम मन की बात में तारीफ़ करना नहीं भूलते हैं उसे पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी 10 , राजा जी दिल्ली पर अपने निवास स्थान पर सेल्फी विद डॉटर फ़ाऊंडेशन द्वारा आयोजित कार्यक्रम में समारोह में सम्मानित करेंगे ।
सेल्फी विद डॉटर के जनक एवं बीबीपुर गॉंव के पूर्व सरपंच सुनील जागलान ने बताया है कि गत 19 जून को प्रणब मुखर्जी जी दिल्ली में सेल्फी विद डॉटर फ़ाऊंडेशन द्वारा आयोजित समारोह में सम्मानित करेंगे ।
सुनील जागलान ने बताया कि हमने www.selfiewithdaughter.world ऑनलाईन म्यूजियम 9 जून 2016 को शुरू किया था। जिसमें अब तक क़रीबन 1 लाख सेल्फी विद डॉटर अपलोड हो चुकी हैं ।
इसके साथ ही आज से सेल्फी विद डॉटर उत्सव शुरू किया जा रहा है। जिसके तहत आप 16 जून तक सेल्फी अपलोड कर सकते हैं और फिर बेस्ट सेल्फी विद डॉटर को प्रणब मुखर्जी जी सम्मानित करेंगे ।
सुनील जागलान ने बताया कि लाखों सेल्फीयों में से तीन सेल्फी निकालना बहुत मुश्किल रहता तथा तीन बेस्ट सेल्फी जो कि मेघालय , पंजाब व मेवात के क्षेत्र से सलेक्ट हुई है तथा विजेताओं को कल आप सभी देख सकेंगे ।
सुनील जागलान ने कहा की देश विदेशों में यह अभियान बहुत ज़्यादा प्रसिद्ध होता जा रहा है जिसका काफी श्रेय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी को जाता है ।
गौर तलब है कि राष्ट्रपति रहते हुए प्रणब जी ने सुनील जागलान के कार्यक्रम का आयोजन राष्ट्रपति भवन में करवाया था और वहीं से सेल्फी विद डॉटर का मोबाईल ऐप भी लॉंच किया था तथा पिछले वर्ष गुरुग्राम में सेल्फी विद डॉटर ट्राफ़ी को भी लॉंच किया था ।
सुनील जागलान ने कहा यह हमारे लिए बहुत ख़ुशी की बात है कि प्रणब जी सेल्फी विद डॉटर अभियान के बनने वाले विजेताओं को सम्मानित करेंगे ।
सुनील जागलान ने कहा कि बेस्ट सेल्फी विद डॉटर के चयन के लिए 5 सदस्यीय ज्यूरी बनाई गई। जिसने सेल्फी विद डॉटर का सलेक्शन किया गया ।
ज्ञातव्य है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सेल्फी विद डॉटर अभियान की तारीफ 4 बार मन की बात एवं सिलिकॉन वैली अमेरिका एवं वैम्बले स्टेडियम लंदन मे कर चुके हैं ।
हरियाणा में महिलाओ के चेहरे पर ख़ुशी लाना व अधिकारो की जागरूकता लाने के सिए अभियान का अहम रोल है ।
बाइट;- सुनील जागलान सेल्फी विद डॉटर अभियान निर्माता
बाइट;- दिलशाना लड़की
बाइट;- आरस्तून लड़की
बाइट;- अंजुम इस्लाम लड़की
बाइट;- डॉक्टर इस्लामुद्दीन अभिभावक
संवाददाता कासिम खान नूंह मेवात
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.