ETV Bharat / state

नूंह: 'सेल्फी विद डॉटर' अबतक खोले गए 100 लाडो पुस्तकालय

author img

By

Published : Mar 4, 2020, 7:50 PM IST

सेल्फी विद डॉटर फाउंडेशन का असर जमीनी स्तर पर दिखने लगा है. इस फाउंडेशन से जुड़ने ले लिए लगातार महिलाएं सामने आ रही हैं. अब तक इस फाउंडेशन की मदद से करीब 100 पुस्तकालय खोले जा चुके हैं.

women empowerment in nuh
women empowerment in nuh

नूंह: हरियाणा के जींद जिले के 'सेल्फी विद डॉटर फाउंडेशन' की ओर से महिला सशक्तिकरण के द्वारा ग्रामीण महिलाओं का विकास किया जा रहा है. जिसका असर गांव में होने लगा है. सेल्फी विद डॉटर फाउंडेशन की शुरुआत सुनील जागलान और दीपा ढुल ने की थी. इसका उद्घाटन पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के कार्यकाल में गत 9 जून 2017 को हुआ था.

100 गावों में लागू सेल्फी विद डॉटर

सेल्फी विद डॉटर का बीबीपुर मॉडल आफ विमेन एंपावरमेंट एंड विलेज डेवलपमेंट राष्ट्रपति द्वारा गोद लिए गुरुग्राम-मेवात के 100 गांवों में लागू किया. जिसका उद्देश्य महिला सशक्तिकरण द्वारा ग्रामीण विकास है. इसके अलावा जींद जिले के तलोडा, करनाल जिले के उड़ाना और गुरुग्राम के नया गांव को भी फाउंडेशन द्वारा गोद लिया गया.

सेल्फी विद डॉटर, देखें वीडियो

100 लाडो पुस्तकालय खोले गए

सेल्फी विद डॉटर फाउंडेशन द्वारा गुरुग्राम-मेवात में अभी तक 100 लाडो पुस्तकालय खोले गए हैं. सभी गांव में टीम लाडो बनाई गई हैं. 100 गांव के सरपंच का व्हाट्सएप ग्रुप भी बनाया गया है. जिसमें सार्थक चर्चा की जाती है. सेल्फी विद डॉटर फाउंडेशन द्वारा अलीपुर गांव में बेटियों के नाम से नेम प्लेट लगाई. जिसकी जागरुकता के आधार पर लक्ष्मण विहार गुरुग्राम में भी नेम प्लेट लगाई गई.

महिलाओं को किया जा रहा जागरुक

इसके अलावा गढ़ी बाजिदपुर में पुरुष समाज द्वारा गाली-गलौज करने पर रोक, खत्री का गांव में 200 साल पुराने रूढ़िवादी परंपरा को तोड़ते हुए चौपाल में चढ़ी महिला, सशक्त महिला अभियान द्वारा महिला और स्कूली लड़कियों को सेनेटरी नैपकिन के प्रति जागरूक करना. मेवात के गांव में हाईटेक अंडर बुर्का, पाटूका गांव में 50 घरों पर बेटियों के नाम की नेमप्लेट द्वारा जागरूकता फैलाना. सेल्फी विद डॉटर के लिए हरियाणा के मुस्लिम बाहुल्य जिले की पांच बेटियों को ब्रांड एंबेस्डर चुना गया है. इनमें से किसी एक को देश स्तर पर ब्रांड एम्बेसडर बनाया जाएगा.

इसे भी पढ़ें- कोरोना वायरस : दिल्ली, तेलंगाना और राजस्थान में नए मामले, हैदराबाद में आपात बैठक

सेल्फी विद डॉटर की सह निदेशक दीपा ढुल ने कहा कि लगातार किए जा रहे हैं. महिला सशक्तिकरण के प्रयासों से प्रयोग सफल हो रहा है. लाडो पुस्तकालय के दूरगामी परिणाम होंगे. हमें खुशी हो रही है कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने भी दो बार ट्विटर हैंडल के द्वारा हमारे प्रयासों की सराहना की.

'महिला सशक्तिकरण को मिलेगी उड़ान'

भविष्य में फाउंडेशन के लगातार प्रयासो का जमीनी स्तर पर महिला सशक्तिकरण का परचम लहराता रहेगा. इसके अलावा सभी लिंगानुपात संवेदनशीलता विषयों पर स्कूलों में सेल्फी विद क्लासेज शुरू की गई है. जो महिला अधिकारों की बात करेगा. वही देश पर राज करेगा. अभियान के द्वारा लोकसभा चुनाव के माहौल में महिलाओं को उनके अधिकारों के प्रति सजग उम्मीदवार को वोट देने के लिए प्रेरित किया गया.

नूंह: हरियाणा के जींद जिले के 'सेल्फी विद डॉटर फाउंडेशन' की ओर से महिला सशक्तिकरण के द्वारा ग्रामीण महिलाओं का विकास किया जा रहा है. जिसका असर गांव में होने लगा है. सेल्फी विद डॉटर फाउंडेशन की शुरुआत सुनील जागलान और दीपा ढुल ने की थी. इसका उद्घाटन पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के कार्यकाल में गत 9 जून 2017 को हुआ था.

100 गावों में लागू सेल्फी विद डॉटर

सेल्फी विद डॉटर का बीबीपुर मॉडल आफ विमेन एंपावरमेंट एंड विलेज डेवलपमेंट राष्ट्रपति द्वारा गोद लिए गुरुग्राम-मेवात के 100 गांवों में लागू किया. जिसका उद्देश्य महिला सशक्तिकरण द्वारा ग्रामीण विकास है. इसके अलावा जींद जिले के तलोडा, करनाल जिले के उड़ाना और गुरुग्राम के नया गांव को भी फाउंडेशन द्वारा गोद लिया गया.

सेल्फी विद डॉटर, देखें वीडियो

100 लाडो पुस्तकालय खोले गए

सेल्फी विद डॉटर फाउंडेशन द्वारा गुरुग्राम-मेवात में अभी तक 100 लाडो पुस्तकालय खोले गए हैं. सभी गांव में टीम लाडो बनाई गई हैं. 100 गांव के सरपंच का व्हाट्सएप ग्रुप भी बनाया गया है. जिसमें सार्थक चर्चा की जाती है. सेल्फी विद डॉटर फाउंडेशन द्वारा अलीपुर गांव में बेटियों के नाम से नेम प्लेट लगाई. जिसकी जागरुकता के आधार पर लक्ष्मण विहार गुरुग्राम में भी नेम प्लेट लगाई गई.

महिलाओं को किया जा रहा जागरुक

इसके अलावा गढ़ी बाजिदपुर में पुरुष समाज द्वारा गाली-गलौज करने पर रोक, खत्री का गांव में 200 साल पुराने रूढ़िवादी परंपरा को तोड़ते हुए चौपाल में चढ़ी महिला, सशक्त महिला अभियान द्वारा महिला और स्कूली लड़कियों को सेनेटरी नैपकिन के प्रति जागरूक करना. मेवात के गांव में हाईटेक अंडर बुर्का, पाटूका गांव में 50 घरों पर बेटियों के नाम की नेमप्लेट द्वारा जागरूकता फैलाना. सेल्फी विद डॉटर के लिए हरियाणा के मुस्लिम बाहुल्य जिले की पांच बेटियों को ब्रांड एंबेस्डर चुना गया है. इनमें से किसी एक को देश स्तर पर ब्रांड एम्बेसडर बनाया जाएगा.

इसे भी पढ़ें- कोरोना वायरस : दिल्ली, तेलंगाना और राजस्थान में नए मामले, हैदराबाद में आपात बैठक

सेल्फी विद डॉटर की सह निदेशक दीपा ढुल ने कहा कि लगातार किए जा रहे हैं. महिला सशक्तिकरण के प्रयासों से प्रयोग सफल हो रहा है. लाडो पुस्तकालय के दूरगामी परिणाम होंगे. हमें खुशी हो रही है कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने भी दो बार ट्विटर हैंडल के द्वारा हमारे प्रयासों की सराहना की.

'महिला सशक्तिकरण को मिलेगी उड़ान'

भविष्य में फाउंडेशन के लगातार प्रयासो का जमीनी स्तर पर महिला सशक्तिकरण का परचम लहराता रहेगा. इसके अलावा सभी लिंगानुपात संवेदनशीलता विषयों पर स्कूलों में सेल्फी विद क्लासेज शुरू की गई है. जो महिला अधिकारों की बात करेगा. वही देश पर राज करेगा. अभियान के द्वारा लोकसभा चुनाव के माहौल में महिलाओं को उनके अधिकारों के प्रति सजग उम्मीदवार को वोट देने के लिए प्रेरित किया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.