नूंह: कोरोना वायरस का कहर अब नूंह में भी देखने को मिल रहा है. शनिवार को 8 कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आने के बाद हड़कंप मच गया. इनमे से 7 लोग तबलीगी जमात से थे, जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने हर घर में जाकर लोगों की स्क्रीनिंग की.
आपको बता दें कि पिनगवां खंड के खानपुर घाटी गांव में स्वास्थ्य विभाग की आठ टीमों ने घर-घर जाकर लोगों की स्क्रीनिंग की. ये स्क्रीनिंग रविवार को भारी पुलिस बल की मौजूदगी में की गई. गौरतलब है कि नूंह जिले में कोरोना वायरस के कुल 8 पॉजिटिव मामले सामने आए थे, इनमें से सात का संबंध तबलीगी जमात था.
ये भी जानें-पीएम मोदी की अपील से कुम्हारों की 'चांदी', जमकर हो रही दीयों की बिक्री
एक अन्य मामला खानपुर घाटी गांव से है ,जो ट्रक चालक है और गुजरात से ट्रक चलाने के बाद मार्च के महीने में ही अपने घर लौटा था. जब चालक की तबीयत खराब होने लगी तो खुद को ही नल्हड़ मेडिकल कॉलेज के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती हो गया था. जब चालक का सैंपल लिया गया तो उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आईस, जिसके बाद ही प्रशासन की पूरी तरह से सतर्क हो गया था.
डीएसपी अशोक कुमार पुन्हाना दलबल के साथ खानपुर घाटी गांव में ही सुबह से शाम तक गांव में डटे रहें. लोगों की स्क्रीनिंग कर रही स्वास्थ्य विभाग की टीम और उससे जुड़े लोगों को किसी प्रकार की दिक्कत ना हो, इसे देखते हुए तकरीबन 150-200 जवानों को खानपुर घाटी गांव में तैनात किया गया.