नूंह: फर्जी वोट बनाकर सरपंच का चुनाव लड़ने के आरोप में जेल में बंद पुन्हाना के डूडोली गांव के सरपंच जमील अहमद को डीसी ने बर्खास्त कर दिया है. डीसी ने यह आदेश शुक्रवार को जारी किए. जमील अहमद सहित पंचायत विभाग कार्यालय में नियुक्त ग्राम सचिव और डाटा एंट्री ऑपरेटर के खिलाफ धोखाधड़ी सहित विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था. इसके बाद आरोपी सरपंच जमील अहमद को गिरफ्तार करके कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया था.
मामले में संलिप्त पंचायत विभाग के ग्राम सचिव और डाटा एंट्री ऑपरेटर अभी भी फरार हैं. उपायुक्त नूंह के आदेश पर पुन्हाना के खंड एवं पंचायत विकास अधिकारी ने पुन्हाना पुलिस को शिकायत देकर जमील अहमद सहित ग्राम सचिव रणधीर और डाटा एंट्री ऑपरेटर शहाबुदीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था. डूडोली गांव निवासी महादेव पुत्र गिरिराज ने उपायुक्त को इस मामले की शिकायत दी थी. उसने पंचायत चुनावों में डूडोली गांव से सरपंच पद का चुनाव लड़ा था. जिसमें उनके विरुद्ध जमील अहमद ने भी सरपंच पद का चुनाव लड़ा था.
ये भी पढ़ें- नूंह में पांच SPO और 8 होमगार्ड बर्खास्त, एसपी नरेंद्र बिजारनिया ने वाहन चालकों से रिश्वत लेने के आरोप पर की कार्रवाई
जमील ने अपना वोट ग्राम पंचायत डूडोली के वार्ड न. 5 में दर्शाया है, जबकि वार्ड न. 5 में कुल 140 वोट अंतिम सरकारी प्रकाशन में हैं. ग्राम पंचायत में जमील पुत्र रहमान के नाम से किसी भी व्यक्ति का कोई वोट नहीं है. शिकायत पर उपायुक्त ने इसकी जांच एसडीएम पुन्हाना से कराई, जिसमें जांच के दौरान शिकायतकर्ता द्वारा दी गई सरकारी प्रकाशन की वोटर लिस्ट व खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी पुन्हाना के कर्मचारी द्वारा दी गई वोटर लिस्ट में भिन्नता पाई गई. आरोपी जमील का सरकारी प्रकाशन वोटर लिस्ट में ना तो वोट पाई गई और ना ही आरोपी का गांव में कोई निवास है.
जांच में यह बात भी सामने आई थी कि आरोपी ने पंचायत विभाग में कार्यरत ग्राम सचिव रणधीर और डाटा एंट्री ऑपरेटर से सांठगांठ करके इस काम को अंजाम दिया था. जांच के दौरान बीएलओ ने अपनी रिर्पोट में डूडोली ग्राम पंचायत में जमील की वोट नहीं होने की रिपोर्ट दी थी. इसके बाद प्रशासन के आदेश पर पुन्हाना पुलिस ने आरोपी सरपंच सहित ग्राम सचिव व डाटा एंटी आपरेटर पर विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया और इसके बाद 2 सितंबर को सरपंच जमील अहमद को गिरफ्तार कर लिया. 3 सितंबर को कोर्ट में पेश करके उसे जेल भेज दिया गया. आज जिला उपायुक्त नूंह ने सरपंच पद से जमील अहमद को बर्खास्त कर दिया गया है.
ये भी पढ़ें- नूंह में बिना लाइसेंस के ईंट भट्ठा चला रहा था जिला पार्षद, सीएम फ्लाइंग की टीम ने की छापेमारी