नूंह: पिनगवां थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक गांव में नाबालिग लड़की को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने और उसके साथ चार-पांच लोगों द्वारा बलात्कार करने का मामला सामने आया है. पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
पुलिस ने पीड़ित लड़की को बरामद कर उसका मेडिकल कराकर 164 के बयान दर्ज कर लिए हैं. जानकारी के मुताबिक पिनगवां के एक गांव में नाबालिग लड़की को पड़ोसी गांव का युवक बहला-फुसलाकर भगा ले गया था.
लड़की को गुरुग्राम, सालाहेड़ी सहित कई अलग-अलग स्थानों पर रखा गया. ये भी आरोप है कि नाबालिग लड़की के साथ अलग-अलग लोगों ने रेप किया. मिली जानकारी के अनुसार नाबालिग लड़की को करीब 5 दिन पहले उस समय बहला-फुसलाकर भगा ले गया था, जब वो पिनगवां कस्बे में 11वीं की परीक्षा देने के लिए आई थी.
ये भी पढे़ं- सोहना में नाबालिग के साथ 5 लोगों ने किया गैंगरेप
परिजनों ने लड़की के घर नहीं पहुंचने पर पुलिस को शिकायत दी थी. जिसके बाद पुलिस में रिपोर्ट दर्ज की गई और लड़की को ढूंढना शुरु किया गया. पुलिस ने दीपक पुत्र धर्मवीर निवासी मोहम्मदपुर के अलावा हुसैन पुत्र अहमद निवासी सालाहेड़ी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है.
पकड़े गए दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया और उन्हें भौंडसी जेल भेज दिया गया है. एसएचओ रतनलाल ने पत्रकारों को बताया कि मामले में बाकी बचे आरोपियों को भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.