ETV Bharat / state

कल से शुरू रमज़ान, चुनाव प्रचार पर पड़ेगा असर !

कल से रमज़ान का महीना शुरू हो रहा है. जिसका असर चुनाव प्रचार पर पड़ेगा. मुस्लिम बहुल क्षेत्रों में प्रचार धीमा पड़ जाएगा.

author img

By

Published : May 6, 2019, 9:37 PM IST

चुनाव प्रचार पर पड़ेगा रमज़ान का असर

नूंह: वैसे तो हरियाणा में लोकसभा चुनाव के लिए प्रचार 10 मई को थमने वाला है, लेकिन हरियाणा के मुस्लिम बहुल क्षेत्र जैसे नूंह में प्रचार मंद पड़ सकता है. दरअसल कल से रमज़ान का पाक महीना शुरू हो रहा है. जिसका असर चुनाव प्रचार में पड़ता दिखाई देगा.

चुनाव प्रचार में पड़ेगा रमज़ान का असर
चुनाव प्रचार के आखिरी 4 दिन, तेज गर्मी और ऊपर से रमज़ान का पाक महीना, इन तीनों की वजह से हरियाणा में हो रहा चुनाव प्रचार प्रभावित होने वाला है. 7 मई से रमज़ान का महीना शुरू हो रहा है. जो चुनाव प्रचार को काफी हद तक धीमा कर सकता है.

चुनाव प्रचार पर पड़ेगा रमज़ान का असर

नूंह में चुनाव प्रचार पड़ेगा धीमा
अगर बात मुस्लिम बहुल जिले नूंह की करें तो यहां 70% आबादी मुस्लिम है. रमज़ान की वजह से मुस्लिम समाज के लोग करीब 15 घंटे से ज्यादा भूखे-प्यासे रहकर अल्लाह की इबादत करते हैं. मुस्लिम समाज के लोग इस महीने में बाहर जाने से बचते हैं. बाजार सूने पड़ जाते हैं, सड़कों से भीड़ गायब हो जाती है. नेता भी ये बात अच्छे से जानते हैं कि इस वक्त नूंह में होने वाले प्रचार से भीड़ गायब हो जाएगी. जिस वजह से अब नेता नूंह का रुख कम ही करेंगे.

नूंह: वैसे तो हरियाणा में लोकसभा चुनाव के लिए प्रचार 10 मई को थमने वाला है, लेकिन हरियाणा के मुस्लिम बहुल क्षेत्र जैसे नूंह में प्रचार मंद पड़ सकता है. दरअसल कल से रमज़ान का पाक महीना शुरू हो रहा है. जिसका असर चुनाव प्रचार में पड़ता दिखाई देगा.

चुनाव प्रचार में पड़ेगा रमज़ान का असर
चुनाव प्रचार के आखिरी 4 दिन, तेज गर्मी और ऊपर से रमज़ान का पाक महीना, इन तीनों की वजह से हरियाणा में हो रहा चुनाव प्रचार प्रभावित होने वाला है. 7 मई से रमज़ान का महीना शुरू हो रहा है. जो चुनाव प्रचार को काफी हद तक धीमा कर सकता है.

चुनाव प्रचार पर पड़ेगा रमज़ान का असर

नूंह में चुनाव प्रचार पड़ेगा धीमा
अगर बात मुस्लिम बहुल जिले नूंह की करें तो यहां 70% आबादी मुस्लिम है. रमज़ान की वजह से मुस्लिम समाज के लोग करीब 15 घंटे से ज्यादा भूखे-प्यासे रहकर अल्लाह की इबादत करते हैं. मुस्लिम समाज के लोग इस महीने में बाहर जाने से बचते हैं. बाजार सूने पड़ जाते हैं, सड़कों से भीड़ गायब हो जाती है. नेता भी ये बात अच्छे से जानते हैं कि इस वक्त नूंह में होने वाले प्रचार से भीड़ गायब हो जाएगी. जिस वजह से अब नेता नूंह का रुख कम ही करेंगे.

Intro:संवाददाता नूंह मेवात
स्टोरी ;- रमजान माह में प्रचार पर पड़ेगा असर
रमजान का पवित्र माह आज शाम से शुरू होने वाला है। इस बार रमजान के माह में भीषण गर्मी है , रही - सही कसर रमजान के माह ने शुरू कर दी है। नूंह जिला मुस्लिम बाहुल्य जिला है। 70 फीसदी मुस्लिम आबादी वाले इस जिले में गर्मी का मौसम होने का असर चुनाव प्रचार से लेकर वोटिंग तक पर पड़ने से इंकार नहीं कर सकता। रमजान की वजह से मुस्लिम समाज के लोग करीब 15 घंटे से अधिक भूखे - प्यासे रहकर अल्लाह की इबादत करते हैं। इस माह का बच्चों , महिलाओं , पुरुषों अलग ही क्रेज होता है। मस्जिदों रौनक बढ़ेगी , तो दिन समय सड़क , बाजार सब सुने दिखाई पड़ने वाले हैं। अभी मतदान में 5 दिन का समय शेष है। भले ही प्रचार आगामी 10 मई पांच बजे थमेगा , लेकिन मुस्लिम बाहुल्य जिला में आज से ही रैली , रोड शो , प्रचार मंद पड़ जायेगा। लोग घरों से बाहर कम बात सुनने कम ही निकलेंगे। नेता भी इलाके की नबज को अच्छे ढंग से समझते हैं , लेकिन गुरुग्राम , रेवाड़ी जिलों में प्रचार गति पकड़ सकता है। रोजा खोलने तथा रोजा इफ्तारी के समय ही अब नेता जी गांवों में जनता से वोट मांगते नजर आ सकते हैं। बरकत का महीना आज से शुरू हो जायेगा। रमजान के महीने में चुनाव नहीं कराने से लेकर वोटिंग के समय में भी बदलाव की मांग उठी , लेकिन चुनाव आयोग ने इन बातों को कोई तवज्जो नहीं दी। चुनाव प्रचार की गति नूंह में कुछ दिन मंद दिखाई देगी , उसकी सबसे बड़ी वजह रोजे की वजह से घरों - मस्जिदों से बाहर नहीं आना है। वैसे बाकि जिलों में चुनाव की तारीख आते ही प्रचार गति पकड़ता है , पार्टी के स्टार प्रचारक रैली , रोड शो कर जनता को अपने पक्ष में करने के लिए ताकत झोंक देते हैं ,लेकिन इस बार रमजान की वजह से शोर कम सुनाई देगा।
बाइट;- खलील अहमद
बाइट;- जाकिर हुसैन।
बाइट;- मुवीन खान
संवाददाता कासिम खान नूंह मेवात
Body:संवाददाता नूंह मेवात
स्टोरी ;- रमजान माह में प्रचार पर पड़ेगा असर
रमजान का पवित्र माह आज शाम से शुरू होने वाला है। इस बार रमजान के माह में भीषण गर्मी है , रही - सही कसर रमजान के माह ने शुरू कर दी है। नूंह जिला मुस्लिम बाहुल्य जिला है। 70 फीसदी मुस्लिम आबादी वाले इस जिले में गर्मी का मौसम होने का असर चुनाव प्रचार से लेकर वोटिंग तक पर पड़ने से इंकार नहीं कर सकता। रमजान की वजह से मुस्लिम समाज के लोग करीब 15 घंटे से अधिक भूखे - प्यासे रहकर अल्लाह की इबादत करते हैं। इस माह का बच्चों , महिलाओं , पुरुषों अलग ही क्रेज होता है। मस्जिदों रौनक बढ़ेगी , तो दिन समय सड़क , बाजार सब सुने दिखाई पड़ने वाले हैं। अभी मतदान में 5 दिन का समय शेष है। भले ही प्रचार आगामी 10 मई पांच बजे थमेगा , लेकिन मुस्लिम बाहुल्य जिला में आज से ही रैली , रोड शो , प्रचार मंद पड़ जायेगा। लोग घरों से बाहर कम बात सुनने कम ही निकलेंगे। नेता भी इलाके की नबज को अच्छे ढंग से समझते हैं , लेकिन गुरुग्राम , रेवाड़ी जिलों में प्रचार गति पकड़ सकता है। रोजा खोलने तथा रोजा इफ्तारी के समय ही अब नेता जी गांवों में जनता से वोट मांगते नजर आ सकते हैं। बरकत का महीना आज से शुरू हो जायेगा। रमजान के महीने में चुनाव नहीं कराने से लेकर वोटिंग के समय में भी बदलाव की मांग उठी , लेकिन चुनाव आयोग ने इन बातों को कोई तवज्जो नहीं दी। चुनाव प्रचार की गति नूंह में कुछ दिन मंद दिखाई देगी , उसकी सबसे बड़ी वजह रोजे की वजह से घरों - मस्जिदों से बाहर नहीं आना है। वैसे बाकि जिलों में चुनाव की तारीख आते ही प्रचार गति पकड़ता है , पार्टी के स्टार प्रचारक रैली , रोड शो कर जनता को अपने पक्ष में करने के लिए ताकत झोंक देते हैं ,लेकिन इस बार रमजान की वजह से शोर कम सुनाई देगा।
बाइट;- खलील अहमद
बाइट;- जाकिर हुसैन।
बाइट;- मुवीन खान
संवाददाता कासिम खान नूंह मेवात
Conclusion:संवाददाता नूंह मेवात
स्टोरी ;- रमजान माह में प्रचार पर पड़ेगा असर
रमजान का पवित्र माह आज शाम से शुरू होने वाला है। इस बार रमजान के माह में भीषण गर्मी है , रही - सही कसर रमजान के माह ने शुरू कर दी है। नूंह जिला मुस्लिम बाहुल्य जिला है। 70 फीसदी मुस्लिम आबादी वाले इस जिले में गर्मी का मौसम होने का असर चुनाव प्रचार से लेकर वोटिंग तक पर पड़ने से इंकार नहीं कर सकता। रमजान की वजह से मुस्लिम समाज के लोग करीब 15 घंटे से अधिक भूखे - प्यासे रहकर अल्लाह की इबादत करते हैं। इस माह का बच्चों , महिलाओं , पुरुषों अलग ही क्रेज होता है। मस्जिदों रौनक बढ़ेगी , तो दिन समय सड़क , बाजार सब सुने दिखाई पड़ने वाले हैं। अभी मतदान में 5 दिन का समय शेष है। भले ही प्रचार आगामी 10 मई पांच बजे थमेगा , लेकिन मुस्लिम बाहुल्य जिला में आज से ही रैली , रोड शो , प्रचार मंद पड़ जायेगा। लोग घरों से बाहर कम बात सुनने कम ही निकलेंगे। नेता भी इलाके की नबज को अच्छे ढंग से समझते हैं , लेकिन गुरुग्राम , रेवाड़ी जिलों में प्रचार गति पकड़ सकता है। रोजा खोलने तथा रोजा इफ्तारी के समय ही अब नेता जी गांवों में जनता से वोट मांगते नजर आ सकते हैं। बरकत का महीना आज से शुरू हो जायेगा। रमजान के महीने में चुनाव नहीं कराने से लेकर वोटिंग के समय में भी बदलाव की मांग उठी , लेकिन चुनाव आयोग ने इन बातों को कोई तवज्जो नहीं दी। चुनाव प्रचार की गति नूंह में कुछ दिन मंद दिखाई देगी , उसकी सबसे बड़ी वजह रोजे की वजह से घरों - मस्जिदों से बाहर नहीं आना है। वैसे बाकि जिलों में चुनाव की तारीख आते ही प्रचार गति पकड़ता है , पार्टी के स्टार प्रचारक रैली , रोड शो कर जनता को अपने पक्ष में करने के लिए ताकत झोंक देते हैं ,लेकिन इस बार रमजान की वजह से शोर कम सुनाई देगा।
बाइट;- खलील अहमद
बाइट;- जाकिर हुसैन।
बाइट;- मुवीन खान
संवाददाता कासिम खान नूंह मेवात
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.