ETV Bharat / state

नूंह: बाल यौन शोषण को रोकने के लिए निकाली रैली, नुक्कड़ नाटक के जरिए किया जागरूक - बाल यौन शोषण को रोकने के लिए निकाली रैली

नूंह में जिला कानूनी सेवा प्राधिकरण के तत्वाधान में बाल लैंगिक शोषण को रोकने के लिए जागरूकता रैली व नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया. जागरूकता रैली में शहर के विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया

बाल यौन शोषण को रोकने के लिए निकाली रैली, नुक्कड़ नाटक के जरिए किया जागरूक
author img

By

Published : Nov 25, 2019, 6:48 PM IST

नूंह: मेवात शहर में जिला कानूनी सेवा प्रधिकरण के तत्वाधान में बाल लैंगिक शोषण को रोकने लिए जागरूकता रैली व नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया. जागरूकता रैली में शहर के विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया. रैली का शुभारंभ निरु कंबोज ने हरी झंडी दिखाकर किया और वाईएमडी कॉलेज से मुख्य बाजार होते हुए गांधी पार्क में रैली का समापन किया गया.

रैली में उपस्थित बच्चों का कहना है कि रैली में आकर उन लोगों को बहुत अच्छा लगा और रैली से सीख मिलती है कि किसी भी लड़की को परेशान नहीं करना चाहिए और अगर कोई व्यक्ति किसी कारण से परेशान कर रहा है तो उसके खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करानी चाहिए.

बाल यौन शोषण को रोकने के लिए निकाली रैली

वहीं चेतनालय कॉडिनेटर एन्नी के मुताबिक योन शोषण रैली व जागरूकता अभियान का आयोजन हर साल नवंबर के महीने में किया जाता है और यह जागरूकता अभियान 7 दिनों तक चलता है. जिसमें रैली व नुक्कड़ नाटक के जरीए लोगों बाल लैंगिक शोषण व मौलिक अधिकारों के बारे में जानकारी प्रदान की जाती है.

ये भी पढ़ें:प्रदेश में नहीं हुआ कोई धान घोटाला, शुरुआती जांच में नहीं पाई गई खामी- कृषि मंत्री

समझौता ना करें
चेतनालय की कॉडिनेटर एन्नी ने बताया कि शोषण का शिकार हुए बच्चे व बच्चियों के माता-पिता को आरोपी के साथ किसी भी प्रकार का समझौता नहीं करना चाहिए और आरोपी के खिलाफ पुलिस व चाइल्ड केयर हेल्प लाइन पर शिकायत दर्ज करानी चाहिए. ताकि आगे से इस प्रकार की घटनाओं का सामना ना करना पडे़.

'1 महीने में 5 से अधिक केस मिलते हैं'
एन्नी के मुताबिक 1 महीने में 5 से अधिक छेड़छाड़ गैंगरेप व बाल शोषण के केस सामने आते हैं. जिमसे कुछ केस ही पुलिस के पास तक पहुंच पाते हैं और बाकी के अन्य केसों में आरोपी के साथ किसी-ना-किसी प्रकार का समझौता कर लिया जाता है. लेकिन 1 प्रतिशत केस में ही वक्त पर कानूनी कार्रवाई की जाती है.

ये भी पढ़ें:सुप्रीम कोर्ट ने हरियाणा सरकार को लगाई फटकार, कहा- क्यों न सरकारों पर जुर्माना लगाया जाए

नूंह: मेवात शहर में जिला कानूनी सेवा प्रधिकरण के तत्वाधान में बाल लैंगिक शोषण को रोकने लिए जागरूकता रैली व नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया. जागरूकता रैली में शहर के विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया. रैली का शुभारंभ निरु कंबोज ने हरी झंडी दिखाकर किया और वाईएमडी कॉलेज से मुख्य बाजार होते हुए गांधी पार्क में रैली का समापन किया गया.

रैली में उपस्थित बच्चों का कहना है कि रैली में आकर उन लोगों को बहुत अच्छा लगा और रैली से सीख मिलती है कि किसी भी लड़की को परेशान नहीं करना चाहिए और अगर कोई व्यक्ति किसी कारण से परेशान कर रहा है तो उसके खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करानी चाहिए.

बाल यौन शोषण को रोकने के लिए निकाली रैली

वहीं चेतनालय कॉडिनेटर एन्नी के मुताबिक योन शोषण रैली व जागरूकता अभियान का आयोजन हर साल नवंबर के महीने में किया जाता है और यह जागरूकता अभियान 7 दिनों तक चलता है. जिसमें रैली व नुक्कड़ नाटक के जरीए लोगों बाल लैंगिक शोषण व मौलिक अधिकारों के बारे में जानकारी प्रदान की जाती है.

ये भी पढ़ें:प्रदेश में नहीं हुआ कोई धान घोटाला, शुरुआती जांच में नहीं पाई गई खामी- कृषि मंत्री

समझौता ना करें
चेतनालय की कॉडिनेटर एन्नी ने बताया कि शोषण का शिकार हुए बच्चे व बच्चियों के माता-पिता को आरोपी के साथ किसी भी प्रकार का समझौता नहीं करना चाहिए और आरोपी के खिलाफ पुलिस व चाइल्ड केयर हेल्प लाइन पर शिकायत दर्ज करानी चाहिए. ताकि आगे से इस प्रकार की घटनाओं का सामना ना करना पडे़.

'1 महीने में 5 से अधिक केस मिलते हैं'
एन्नी के मुताबिक 1 महीने में 5 से अधिक छेड़छाड़ गैंगरेप व बाल शोषण के केस सामने आते हैं. जिमसे कुछ केस ही पुलिस के पास तक पहुंच पाते हैं और बाकी के अन्य केसों में आरोपी के साथ किसी-ना-किसी प्रकार का समझौता कर लिया जाता है. लेकिन 1 प्रतिशत केस में ही वक्त पर कानूनी कार्रवाई की जाती है.

ये भी पढ़ें:सुप्रीम कोर्ट ने हरियाणा सरकार को लगाई फटकार, कहा- क्यों न सरकारों पर जुर्माना लगाया जाए

Intro:संवाददाता नूंह मेवात 
स्टोरी ;-  बाल लैंगिक शोषण रोकने  लिए जागरूकता रैली का आयोजन
मेवात जिले के चेतनालय व् डालसा के सहयोग से बाल लैंगिक शोषण रोकने  लिए जागरूकता रैली का आयोजन किया गया।  इस जागरूकता रैली को निरु कम्बोज ने हरी झंडी दिखाकर शुरुआत की। स्कूली  छात्र छात्रों ने तकती बैनर तले वाईएमडी कॉलेज से मुख्य बाजार होते हुए गाँधी पार्क पहुंची। स्कूली छात्रों ने नुक्क्ड़ नाटक के माध्यम से बाल शोषण के प्रति जागरूक किया। बच्चों को फल वितरित कर रैली का समापन गाँधी पार्क पर किया गया।  
चेतनालय कॉडिनेटर एन्नी ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि रैली के माध्यम से लोगों को बाल शोषण के पार्टी जागरूक किया गया।  उन्होंने कहा कि क्षेत्र में बढ़ रहे बाल शोशण को रोकने के लिए तथा  लड़कियों के विरुद्ध आवाज उठाने के लिए बच्चों को प्रेरित किया गया तो नुक्कड़ नाटक के तहत जागरूक किया गया।  मौलिक अधिकारों के बारे में जानकारी दी गई   चेतनालय कॉडिनेटर एन्नी ने  कहा कि किसी की बेटी या बहन को छेड़े मत क्योंकि वह भी हमारी बेटी है बहन है अगर कुछ घटना हो भी जाए तो समझौता ना करें , कानून की सहायता लें ताकि आगे जाकर इस तरह की घटनाएं ना घटे। उन्होंने कहा कि एक महीने में 5 से अधिक छेड़छाड़ गैंगरेप  बाल शोषण के केश सामने आते है। जिनका समय पर  निपटारा किया जाता है।स्कूली बच्चों ने कहा कि इस जागरूकता रैली के माध्यम से हमें यही शिक्षा मिलती है कि बहन बेटी की इज्जत करना चाहिए। बच्चों को इस प्रोग्राम से भाग लेकर बहुत अच्छा लगा और  बहुत कुछ सीखने को मिला।   इस जागरूकता रैली में चीफ जस्टिस कम सेकेट्री डालास नीरू  कम्बोज , डालास से सोनू वर्मा ,शहनाज,विजय,रजनी पीएलवी व चाइल्ड लाईन की टीम व हिन्दू हाई स्कूल के छात्र छात्राओं ने इस रैली में भाग लिया। 
बाइट ;-  एन्नी  ,चेतनालय कॉडिनेटर बाइट ;- राजकुमार चेतनालय कर्मचारी बाइट ;-  निशा छात्रा बाइट ;-  नरेश छात्र संवाददाता कासिम खान नूंह मेवात Body:संवाददाता नूंह मेवात 
स्टोरी ;-  बाल लैंगिक शोषण रोकने  लिए जागरूकता रैली का आयोजन
मेवात जिले के चेतनालय व् डालसा के सहयोग से बाल लैंगिक शोषण रोकने  लिए जागरूकता रैली का आयोजन किया गया।  इस जागरूकता रैली को निरु कम्बोज ने हरी झंडी दिखाकर शुरुआत की। स्कूली  छात्र छात्रों ने तकती बैनर तले वाईएमडी कॉलेज से मुख्य बाजार होते हुए गाँधी पार्क पहुंची। स्कूली छात्रों ने नुक्क्ड़ नाटक के माध्यम से बाल शोषण के प्रति जागरूक किया। बच्चों को फल वितरित कर रैली का समापन गाँधी पार्क पर किया गया।  
चेतनालय कॉडिनेटर एन्नी ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि रैली के माध्यम से लोगों को बाल शोषण के पार्टी जागरूक किया गया।  उन्होंने कहा कि क्षेत्र में बढ़ रहे बाल शोशण को रोकने के लिए तथा  लड़कियों के विरुद्ध आवाज उठाने के लिए बच्चों को प्रेरित किया गया तो नुक्कड़ नाटक के तहत जागरूक किया गया।  मौलिक अधिकारों के बारे में जानकारी दी गई   चेतनालय कॉडिनेटर एन्नी ने  कहा कि किसी की बेटी या बहन को छेड़े मत क्योंकि वह भी हमारी बेटी है बहन है अगर कुछ घटना हो भी जाए तो समझौता ना करें , कानून की सहायता लें ताकि आगे जाकर इस तरह की घटनाएं ना घटे। उन्होंने कहा कि एक महीने में 5 से अधिक छेड़छाड़ गैंगरेप  बाल शोषण के केश सामने आते है। जिनका समय पर  निपटारा किया जाता है।स्कूली बच्चों ने कहा कि इस जागरूकता रैली के माध्यम से हमें यही शिक्षा मिलती है कि बहन बेटी की इज्जत करना चाहिए। बच्चों को इस प्रोग्राम से भाग लेकर बहुत अच्छा लगा और  बहुत कुछ सीखने को मिला।   इस जागरूकता रैली में चीफ जस्टिस कम सेकेट्री डालास नीरू  कम्बोज , डालास से सोनू वर्मा ,शहनाज,विजय,रजनी पीएलवी व चाइल्ड लाईन की टीम व हिन्दू हाई स्कूल के छात्र छात्राओं ने इस रैली में भाग लिया। 
बाइट ;-  एन्नी  ,चेतनालय कॉडिनेटर बाइट ;- राजकुमार चेतनालय कर्मचारी बाइट ;-  निशा छात्रा बाइट ;-  नरेश छात्र संवाददाता कासिम खान नूंह मेवात Conclusion:संवाददाता नूंह मेवात 
स्टोरी ;-  बाल लैंगिक शोषण रोकने  लिए जागरूकता रैली का आयोजन
मेवात जिले के चेतनालय व् डालसा के सहयोग से बाल लैंगिक शोषण रोकने  लिए जागरूकता रैली का आयोजन किया गया।  इस जागरूकता रैली को निरु कम्बोज ने हरी झंडी दिखाकर शुरुआत की। स्कूली  छात्र छात्रों ने तकती बैनर तले वाईएमडी कॉलेज से मुख्य बाजार होते हुए गाँधी पार्क पहुंची। स्कूली छात्रों ने नुक्क्ड़ नाटक के माध्यम से बाल शोषण के प्रति जागरूक किया। बच्चों को फल वितरित कर रैली का समापन गाँधी पार्क पर किया गया।  
चेतनालय कॉडिनेटर एन्नी ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि रैली के माध्यम से लोगों को बाल शोषण के पार्टी जागरूक किया गया।  उन्होंने कहा कि क्षेत्र में बढ़ रहे बाल शोशण को रोकने के लिए तथा  लड़कियों के विरुद्ध आवाज उठाने के लिए बच्चों को प्रेरित किया गया तो नुक्कड़ नाटक के तहत जागरूक किया गया।  मौलिक अधिकारों के बारे में जानकारी दी गई   चेतनालय कॉडिनेटर एन्नी ने  कहा कि किसी की बेटी या बहन को छेड़े मत क्योंकि वह भी हमारी बेटी है बहन है अगर कुछ घटना हो भी जाए तो समझौता ना करें , कानून की सहायता लें ताकि आगे जाकर इस तरह की घटनाएं ना घटे। उन्होंने कहा कि एक महीने में 5 से अधिक छेड़छाड़ गैंगरेप  बाल शोषण के केश सामने आते है। जिनका समय पर  निपटारा किया जाता है।स्कूली बच्चों ने कहा कि इस जागरूकता रैली के माध्यम से हमें यही शिक्षा मिलती है कि बहन बेटी की इज्जत करना चाहिए। बच्चों को इस प्रोग्राम से भाग लेकर बहुत अच्छा लगा और  बहुत कुछ सीखने को मिला।   इस जागरूकता रैली में चीफ जस्टिस कम सेकेट्री डालास नीरू  कम्बोज , डालास से सोनू वर्मा ,शहनाज,विजय,रजनी पीएलवी व चाइल्ड लाईन की टीम व हिन्दू हाई स्कूल के छात्र छात्राओं ने इस रैली में भाग लिया। 
बाइट ;-  एन्नी  ,चेतनालय कॉडिनेटर बाइट ;- राजकुमार चेतनालय कर्मचारी बाइट ;-  निशा छात्रा बाइट ;-  नरेश छात्र संवाददाता कासिम खान नूंह मेवात 
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.