ETV Bharat / state

नूंह में जमकर बरसे बदरा, किसानों के चेहरे पर आई मुस्कान - किसान

नूंह में हुई बरसात से किसानों के चेहरों पर मुस्कान आ गई है. किसानों ने बरसात होते ही बुवाई-जुताई का काम शुरू कर दिया है.

नूंह में जमकर बरसे बदरा
author img

By

Published : Jul 18, 2019, 8:48 AM IST

नूंह: जिले के पुन्हाना, पिनगवां, नगीना खंड के अधिकतर गांवों में अच्छी बरसात हुई तो खाली पड़े खेतों की रौनक बढ़ गई. किसान ज्वार, बाजरे का बीज साथ लेकर ट्रैक्टर से खेतों की बिजाई-जुताई करने में पूरी तरह जुटा हुआ दिखाई दिया.

क्लिक कर देखें वीडियो

कुल मिलाकर बरसात में लगातार हो रही देरी और भीषण गर्मी के कारण लोग खेत तो क्या बाजारों में भी कम निकल रहे थे. मौसम बदला तो किसान खेत-खेत में खड़ा दिखाई दिया. भीषण गर्मी से भी बरसात की वजह से लोगों को राहत मिली.

ये भी पढ़ें- अभय चौटाला ने लगाया CM खट्टर पर लगाया आरोप, कहा- नशा कारोबारियों को संरक्षण दे रही सरकार

नूंह-तावडू में नहीं हुई बरसात

नूंह-तावडू खंड में बरसात नहीं हुई जिससे इस क्षेत्र के किसान बुवाई-जुताई से वंचित रहे. इस बार मानसून की रफ़्तार मंद है. जिन खेतों में अब तक बरसात से हरियाली दिखाई देती है, वे अभी सूखे पड़े हुए हैं. अरावली पर्वत माला भी गर्मी से बेहाल है. बरसात होते ही यहां भी हरियाली देखने को मिलती थी.

देर से ही सही मंगलवार को कुछ इलाकों में अच्छी बरसात हुई. जल्द ही अब खेतों में पशुओं हरा चारा दिखाई देने लगेगा. दूसरी तरफ बरसात होने से बीज विक्रेताओं की दुकान में भीड़ देखने को मिली. किसान की तरह बीज विक्रेता भी बरसात के इंतजार में थे.

नूंह: जिले के पुन्हाना, पिनगवां, नगीना खंड के अधिकतर गांवों में अच्छी बरसात हुई तो खाली पड़े खेतों की रौनक बढ़ गई. किसान ज्वार, बाजरे का बीज साथ लेकर ट्रैक्टर से खेतों की बिजाई-जुताई करने में पूरी तरह जुटा हुआ दिखाई दिया.

क्लिक कर देखें वीडियो

कुल मिलाकर बरसात में लगातार हो रही देरी और भीषण गर्मी के कारण लोग खेत तो क्या बाजारों में भी कम निकल रहे थे. मौसम बदला तो किसान खेत-खेत में खड़ा दिखाई दिया. भीषण गर्मी से भी बरसात की वजह से लोगों को राहत मिली.

ये भी पढ़ें- अभय चौटाला ने लगाया CM खट्टर पर लगाया आरोप, कहा- नशा कारोबारियों को संरक्षण दे रही सरकार

नूंह-तावडू में नहीं हुई बरसात

नूंह-तावडू खंड में बरसात नहीं हुई जिससे इस क्षेत्र के किसान बुवाई-जुताई से वंचित रहे. इस बार मानसून की रफ़्तार मंद है. जिन खेतों में अब तक बरसात से हरियाली दिखाई देती है, वे अभी सूखे पड़े हुए हैं. अरावली पर्वत माला भी गर्मी से बेहाल है. बरसात होते ही यहां भी हरियाली देखने को मिलती थी.

देर से ही सही मंगलवार को कुछ इलाकों में अच्छी बरसात हुई. जल्द ही अब खेतों में पशुओं हरा चारा दिखाई देने लगेगा. दूसरी तरफ बरसात होने से बीज विक्रेताओं की दुकान में भीड़ देखने को मिली. किसान की तरह बीज विक्रेता भी बरसात के इंतजार में थे.

Intro:
संवाददाता नूंह मेवात
स्टोरी ;- बरसात के बाद बढ़ी जंगल की रौनक
नूंह जिले के पुन्हाना , पिनगवां , नगीना खंड के अधिकतर गांवों में मंगलवार को अच्छी बरसात हुई तो बुधवार सुबह ही खाली पड़े खेतों की रौनक बढ़ गई। किसान ज्वार , बाजरे का बीज साथ लेकर ट्रैक्टर से खेतों की बिजाई - जुताई करने में पूरी तरह जुटा हुआ दिखाई दिया। कुल मिलाकर बरसात में लगातार हो रही देरी और भीषण गर्मी के कारण लोग खेत तो क्या बाजारों में भी कम निकल रहे थे। मौसम बदला तो किसान खेत - खेत में खड़ा दिखाई दिया। भीषण गर्मी से भी बरसात की वजह से लोगों को राहत मिली। नूंह - तावडू खंड में मंगलवार को बरसात नहीं हुई जिससे इस क्षेत्र के किसान बिजाई - जुताई से वंचित रहे। इस बार मानसून की रफ़्तार मंद है। जिन खेतों में अब तक बरसात से हरियाली दिखाई देती है , वे अभी सूखे पड़े हुए हैं। अरावली पर्वत माला भी गर्मी से बेहाल है। बरसात होते ही यहां भी हरियाली देखने को मिलती थी। देर से ही सही मंगलवार को कुछ इलाकों में अच्छी बरसात हुई। जल्द ही अब खेतों में पशुओं हरा चारा दिखाई देने लगेगा। दूसरी तरफ बरसात होने से बीज विक्रेताओं की दुकान में भीड़ देखने को मिली। किसान की तरह बीज विक्रेता भी बरसात के इंतजार में थे।
बाइट;- डॉक्टर फकरुद्दीन किसान
बाइट;- हामिद हुसैन किसान
बाइट;- आरिफ किसान
बाइट;- राकेश बीज विक्रेता
संवाददाता कासिम खान नूंह मेवात Body:
संवाददाता नूंह मेवात
स्टोरी ;- बरसात के बाद बढ़ी जंगल की रौनक
नूंह जिले के पुन्हाना , पिनगवां , नगीना खंड के अधिकतर गांवों में मंगलवार को अच्छी बरसात हुई तो बुधवार सुबह ही खाली पड़े खेतों की रौनक बढ़ गई। किसान ज्वार , बाजरे का बीज साथ लेकर ट्रैक्टर से खेतों की बिजाई - जुताई करने में पूरी तरह जुटा हुआ दिखाई दिया। कुल मिलाकर बरसात में लगातार हो रही देरी और भीषण गर्मी के कारण लोग खेत तो क्या बाजारों में भी कम निकल रहे थे। मौसम बदला तो किसान खेत - खेत में खड़ा दिखाई दिया। भीषण गर्मी से भी बरसात की वजह से लोगों को राहत मिली। नूंह - तावडू खंड में मंगलवार को बरसात नहीं हुई जिससे इस क्षेत्र के किसान बिजाई - जुताई से वंचित रहे। इस बार मानसून की रफ़्तार मंद है। जिन खेतों में अब तक बरसात से हरियाली दिखाई देती है , वे अभी सूखे पड़े हुए हैं। अरावली पर्वत माला भी गर्मी से बेहाल है। बरसात होते ही यहां भी हरियाली देखने को मिलती थी। देर से ही सही मंगलवार को कुछ इलाकों में अच्छी बरसात हुई। जल्द ही अब खेतों में पशुओं हरा चारा दिखाई देने लगेगा। दूसरी तरफ बरसात होने से बीज विक्रेताओं की दुकान में भीड़ देखने को मिली। किसान की तरह बीज विक्रेता भी बरसात के इंतजार में थे।
बाइट;- डॉक्टर फकरुद्दीन किसान
बाइट;- हामिद हुसैन किसान
बाइट;- आरिफ किसान
बाइट;- राकेश बीज विक्रेता
संवाददाता कासिम खान नूंह मेवात Conclusion:
संवाददाता नूंह मेवात
स्टोरी ;- बरसात के बाद बढ़ी जंगल की रौनक
नूंह जिले के पुन्हाना , पिनगवां , नगीना खंड के अधिकतर गांवों में मंगलवार को अच्छी बरसात हुई तो बुधवार सुबह ही खाली पड़े खेतों की रौनक बढ़ गई। किसान ज्वार , बाजरे का बीज साथ लेकर ट्रैक्टर से खेतों की बिजाई - जुताई करने में पूरी तरह जुटा हुआ दिखाई दिया। कुल मिलाकर बरसात में लगातार हो रही देरी और भीषण गर्मी के कारण लोग खेत तो क्या बाजारों में भी कम निकल रहे थे। मौसम बदला तो किसान खेत - खेत में खड़ा दिखाई दिया। भीषण गर्मी से भी बरसात की वजह से लोगों को राहत मिली। नूंह - तावडू खंड में मंगलवार को बरसात नहीं हुई जिससे इस क्षेत्र के किसान बिजाई - जुताई से वंचित रहे। इस बार मानसून की रफ़्तार मंद है। जिन खेतों में अब तक बरसात से हरियाली दिखाई देती है , वे अभी सूखे पड़े हुए हैं। अरावली पर्वत माला भी गर्मी से बेहाल है। बरसात होते ही यहां भी हरियाली देखने को मिलती थी। देर से ही सही मंगलवार को कुछ इलाकों में अच्छी बरसात हुई। जल्द ही अब खेतों में पशुओं हरा चारा दिखाई देने लगेगा। दूसरी तरफ बरसात होने से बीज विक्रेताओं की दुकान में भीड़ देखने को मिली। किसान की तरह बीज विक्रेता भी बरसात के इंतजार में थे।
बाइट;- डॉक्टर फकरुद्दीन किसान
बाइट;- हामिद हुसैन किसान
बाइट;- आरिफ किसान
बाइट;- राकेश बीज विक्रेता
संवाददाता कासिम खान नूंह मेवात
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.