नूंह: सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं को आमजन तक पहुंचाने के लिए कैंप एक्शन एंड इंडिया और यूरोपियन यूनियन के सहयोग से मेवात कारवां ने आम जन को सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देने और लाभ पहुंचाने के लिए फिरोजपुर झिरका के शमसुद्दीन पार्क में सामुदायिक सुविधा कैंप का आयोजन किया गया.
15 गांव में चलाया गया जन जागरुकता अभियान
कैंप में बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया और सरकारी जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी ली और लाभ उठाया. प्रोग्राम के संयोजक, मेवात कारवां मानव अधिकार रक्षक इंजीनियर जाहुल हक ने बताया की आम जन को जागरूक करने के लिए खंड के 15 गांव में जन जागरुकता अभियान चलाया गया था. 3 दिसंबर से चल रहे इस अभियान का समापन आज हुआ.
ये भी पढ़ें- भिवानी: बॉक्सर राजेश लुक्का की कहानी, चाय की दुकान से चाइना तक का सफर
इस अभियान के तहत लोगों ने ली जानकारी
इस अभियान के तहत 38 लोगों ने बुढ़ापा पेंशन, 19 लोगों ने राशन कार्ड, 23 लोगों ने आयुष्मान भारत, 8 लोगों ने हमारी बेटी आपकी बेटी योजना के बारे में जानकारी ली. जब कि 88 महिलाओं और 128 पुरुषों ने मनरेगा मजदूर जॉब कार्ड बनाने के लिए खंड विकास अधिकारी को आवेदन दिया. इस अवसर पर मनरेगा से संबंधित विस्तार से जानकारी देते हुए खालिद हुसैन ने बताया कि मनरेगा कानून गांव की गरीबी समाप्त करने के लिए सबसे बेहतर कानून है इस कानून के तहत हर परिवार को एक साल में 100 दिनों का काम देना सरकार की जिम्मेदारी है.