नूंह: मतदान के बाद जिला निर्वाचन अधिकारी एवं नूंह, पुन्हाना, फिरोजपुर झिरका के रिटर्निंग अधिकारी मतगणना की तैयारियों में जुट गए हैं. जिला निर्वाचन अधिकारी पंकज ने बताया कि 24 अक्टूबर को यासीन मेव डिग्री कालेज में वोटों की गिनती की जाएगी. उन्होंने बताया कि मतगणना के दिन पर्याप्त मात्रा में अधिकारियों कर्मचारियों की नियुक्ति की गई है. सुरक्षा के भी दिन कड़े इंतजाम किए गए हैं.
14-14 राउंड में होगी मतगणना
जिला निर्वाचन अधिकारी पंकज कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि नूंह, फिरोजपुर झिरका के लिए 14-14 राउंड होंगे और पुन्हाना विधानसभा के लिए 8 राउंड होंगे. मतगणना में नतीजे तेजी से आये, इसके लिए कर्मचारियों की कमी नहीं है.
पुन्हाना विधानसभा के काउंटिंग सेंटर में जगह कम होने की वजह से 8 टेबल लगाई हैं. यासीन मेव डिग्री कालेज नूंह में काउंटिंग की तैयारियां अंतिम चरण में हैं. सभी टेबल को लगा दिए गए हैं, अधिकारी लगातार वाईएमडी कॉलेज का निरीक्षण कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें:हरियाणा विधानसभा चुनाव: इनेलो के गढ़ सिरसा में हुआ 75.30 फीसदी मतदान