नूंहः भारत बंद के दौरान जिले में मंगलवार को पुलिस का पहरा सख्त रहने वाला है. जिले में कोई अप्रिय घटना ना घटे इसको लेकर पड़ोसी राज्यों की सीमा से सटे इलाके में पुलिस ने अभी से बैरिगेटिंग कर दी है. और पुलिस जवानों की संख्या बढ़ा दी गई है.
पुलिस ने दमकल विभाग, वाटर कैनन से लेकर भीड़ को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले इत्यादि का प्रबंध भी किया है. डीएसपी सुधीर तनेजा ने कहा कि भारत बंद के दौरान कोई अप्रिय घटना नहीं घटने दी जाएगी, अधिकारियों को स्थानीय विधायकों के अलावा गांव के सरपंच से मुलाकात करने के निर्देश भी दिए गए हैं. जिले की तीन विधानसभा सीटों पर कांग्रेस के विधायक हैं और कांग्रेस भारत बंद का समर्थन करने का ऐलान कर चुकी है. इसलिए भारत बंद का पूरा असर इस जिले में देखने को मिल सकता है.
किसानों ने बुलाया है भारत बंद
किसानों ने 8 दिसंबर यानि मंगलवार को भारत बंद बुलाया है. ये भारत बंद केंद्र सरकार द्वारा बनाए गए तीन कृषि कानूनों के विरोध में है. जिन्हें वापस करने की मांग को लेकर किसान 12 दिन से दिल्ली के बॉर्डर पर धरना दे रहे हैं और केंद्र सरकार के साथ कई दौर की बातचीत के बाद भी कोई हल नहीं निकल सका है. अब 9 दिसंबर को सरकार और किसानों के बीच एक बार फिर बातचीत होनी है.
ये भी पढ़ेंः 1965 और 1971 की लड़ाई लड़ चुके रिटायर्ड फौजी जोगेंदर सिंह पहुंचे सिंघु बॉर्डर