नूंह: हरियाणा के नूंह जिले की पुलिस की टीम ने एक तावडू इलाके में हुई एक बच्ची के अपहरण के मामले को महज सात घंटे में सुलझाने में सफलता हासिल की है. 7 साल की बच्ची को खेलते समय बद नियति से अगवा कर लिया गया था लेकिन पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए 5 साल की मासूम को महज 7 घंटे में किडनैपर्स के चंगुल से ना केवल सकुशल छुड़ा लिया बल्कि बच्ची को किसी प्रकार का कोई नुकसान भी नहीं होने दिया.
पुलिस कप्तान वरुण सिंगला ने मामले की जानकारी देते हुए कहा कि कि बीते एक जून को शाम करीब 4 बजे तावडू इलाके अंतर्गत एक गांव से एक अज्ञात युवक बाइक पर 5 साल की बच्ची को खेलते समय किडनैप करके ले गया था. पुलिस को जैसे ही इस मामले की सूचना मिली तो सीआईए तावडू तथा सदर थाना की पुलिस के अलावा डीएसपी तावडू ने मौके का मुआयना किया और छानबीन शुरू कर दी.
इसके बाद पुलिस की संयुक्त टीम ने स्पेशल ऑपरेशन के तहत महज 7 घंटे में बच्ची को किडनैपर से मुक्त करा लिया. इसके अलावा किडनैपर को भी वारदात में इस्तेमाल की गई बाइक सहित धर दबोचा. अपहरणकर्ता का नाम तसलीम उर्फ भूरा है. ये पलवल के सराय खटोला का रहने वाला है. पुलिस ने पकड़े गए आरोपी से पूछताछ शुरू कर दी है और अब पुलिस इस बात का पता लगाने में जुट गई है कि आरोपी ने इससे पहले किस तरह की वारदातों को अंजाम दिया है इसलिए उसे रिमांड पर लेने की तैयारी चल रही है.
बता दें कि इससे पहले बीते 27 मई को विजय नगर के रहने वाले एक दस साल के बच्चे के अपहरण का मामला सामने आया था. मामला सामने आते ही एसपी वरुण सिंगला के दिशा निर्देश पर तावडू पुलिस ने महज 13 घंटे में बच्चे को सकुशल अपहरणकर्ताओं से मुक्त करवाया था. इस मामले में भी पुलिस ने किनैपर्स को गिरफ्तार किया था. इसके अलावा वारदात में प्रयोग की गई वैगनआर कार, दो नाजायज पिस्तौल, दो जिंदा कारतूस बरामद किए थे.
पुलिस के मुताबिक 27 मई को हुई अपहरण की वारदात को अंजाम देने वाले मंडारका के रहने वाले आरोपी अजय ने कबूल किया था कि गत 15 फरवरी 2022 को उसने अपने साथियों के साथ भारत फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी सिकंदर की लूटपाट के दौरान चाकू मारकर हत्या कर दी थी इतना ही नहीं आरोपियों ने रिमांड अवधि के दौरान पूछताछ में बताया था कि उन्होंने गुरुग्राम जिले में एक पेट्रोल पंप लूट की वारदात को भी अंजाम दिया था.
पुलिस कप्तान वरुण सिंगला ने तावडू इलाके में महज तीन-चार दिन में दो बड़ी अपहरण की वारदातों को सुलझाने वाली पुलिस टीम की तारीफ करते हुए उन्हें ना केवल सम्मान देने की बात कही है बल्कि उच्च अधिकारियों से सम्मान दिलाने के लिए सिफारिश करने के बात भी कही है.
हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP