नूंह: केएमपी एक्सप्रेसवे पर रेवासन गांव के पास टोल प्लाजा पर विरोध प्रदर्शन कर रहे दर्जनों किसानों को पुलिस ने हिरासत में लिया है. किसानों की चेतावनी के बाद पहले से ही एक्सप्रेसवे पर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया था और अब जैसे ही किसानों ने टोल को बंद करने की कोशिश की तो पुलिस ने किसानों को हिरासत में लेकर बस में बिठा दिया.
ये भी पढ़ें: गुरुग्राम: किसानों के जाम की चेतवानी के बाद KMP पर रूट डाइवर्ट, इन रास्तों से जाएं
बता दें कि विरोध कर रहे किसानों में किसान नेता रमजान चौधरी एडवोकेट, रशीद अहमद एडवोकेट, मौलाना रफीक आजाद सहित दर्जनों किसानों ने टोल प्लाजा को रोकने की कोशिश की थी लेकिन पहले से ही तैनात भारी पुलिस बल ने उनके मंसूबों पर पानी फेर दिया.
वहीं जब इस बारे में थाना प्रभारी मलखान सिंह से बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि किसानों को केएमपी से हटाने के लिए बस में सवार करके समझाने के लिए ले जाया गया है. अभी किसी किसान की गिरफ्तारी नहीं की गई है बस उन्हें शांतिपूर्ण तरीके से समझाने की कोशिश की जा रही है.
ये भी पढ़ें: KMP-KGP एक्सप्रेस पर आज जाम लगा है, इन रास्तों का करें इस्तेमाल
गिरफ्तारी से पहले किसानों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और तीनों कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग की, तो वहीं किसानों को काबू करने में पुलिस के जवानों को काफी मशक्कत करनी पड़ी.