नूंह: बिलावली गांव में लड़ाई- झगड़े के आरोपियों को पकड़ने गई पुलिस पर आरोपियों ने देखते ही हमला बोल दिया. आरोपियों ने पुलिस पर लाठी -डंडा के अलावा पथराव कर हमला बोल दिया. इस झगड़े में दो पुलिस के जवानों को चोटें आई जिन्हें नूंह सीएससी में भर्ती कराया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें नल्हड़ मेडिकल कॉलेज में रेफर कर दिया. हवलदार भगत सिंह, एसपीओ वीरेंद्र सिंह की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है.
जुआ खेलने की वजह से हुआ था झगड़ा
जानकारी के गत 13 मार्च को चिलावली गांव के रहने वाले सिज्जा पत्र रुजदार ने पुलिस को शिकायत दी कि गत 13 मार्च को उसका बेटा इरशाद घर पर नहीं मिला. जब उसने उसे ढूंढा तो वह गांव में रात्रि करीब 9:30 बजे इलियास उर्फ इल्ली, जानू, शहीद, मुस्ताक पुत्रान शेर मोहम्मद, अंजुम साजिद, नाजिम पुत्र जानू, मदीन, गफ्फार इत्यादि के साथ गांव में जुआ खेल रहे थे. जब सिज्जा पुत्र रुजदार निवासी चिलावली अपने बेटे इरसाद को अपने साथ लाने लगा, देसी कट्टा के बल पर आरोपियों ने उसकी पिटाई कर दी. पुलिस इसी शिकायत को लेकर चिलावली गांव शनिवार को पहुंच गई.
सुबह करीब 9:00 बजे नूंह पुलिस के जवान जैसे ही अपने वाहन से उतरकर उपरोक्त आरोपियों के समीप पहुंचे तो आरोपियों ने उन पर सीधा धावा बोल दिया. पुलिस के जवान जब तक कुछ समझ पाते तब तक उनमें से दो चोटिल हो चुके थे और सभी आरोपी फरार हो चुके थे.
पुलिस ने किए दो मुकदमे दर्ज
नूंह पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ दो अलग-अलग मुकदमे दर्ज किए हैं. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सिज्जा पुत्र रुजदार निवासी चिलावली की शिकायत पर मारपीट अवैध हथियार सहित अन्य धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है.
वहीं दूसरी तरफ पुलिस पिटाई सरकारी कार्य में बाधा डालने सहित कई धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है. पुलिस के अधिकारी इस मामले पर कुछ भी कहने से साफ बच रहे हैं, लेकिन पुलिस जल्द से जल्द आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए रणनीति बना रही है.
ये भी पढ़ें- हरियाणा में अगले आदेश तक सभी सामूहिक कार्यक्रमों पर प्रतिबंध