नूंह: जिले में पुलिस ने अवैध हथियार के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है. अपराध शाखा फिरोजपुर झिरका उप निरीक्षक कंवरपाल के नेतृत्व में गठित टीम ने आरोपी को पकड़ा है. आरोपी की पहचान हो चुकी है.
अवैध हथियार के साथ आरोपी गिरफ्तार
पकड़े गए आरोपी की पहचान पंकज नाम के युवक के रूप में हुई है. पुलिस ने उसके पास से अवैध देशी कट्टा और कारतूस भी बरामद किया है. पीआरओ पुलिस ने बताया कि अपराध शाखा फिरोजपुर झिरका उपनिरीक्षक कंवरपाल के नेतृत्व में गठित टीम ने गुप्तचर की सूचना पर आरोपी पंकज उर्फ दग्गू को गिरफ्तार किया है.
आरोपी का कराया गया कोविड19 टेस्ट
उसके पास से अवैध देशी कट्टा और एक जिंदा कारतूस भी बरामद किया है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है. पुलिस आरोपी से पूछताछ करेगी. फिलहाल आरोपी का कोविड-19 टेस्ट करवाया गया है, जिसकी रिपोर्ट आने के बाद आरोपी आगामी कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें- घोटाले पर घोटाले कर जनता की आखों पर पर्दा डाल रही हरियाणा सरकार- सैलजा