ETV Bharat / state

अब नूंह की बेटियों के भी पूरे होंगे सपने! 3 फरवरी को पीएम देंगे सरकारी कॉलेज का तोहफा

पीएम नरेंद्र मोदी आगामी 3 फरवरी को फिरोजपुर झिरका को सरकारी कॉलेज की सौगात देने जा रहे हैं. पीएम वीडियो कॉन्फ्रेंस से हरियाणा के फिरोजपुर झिरका की धरती पर बनने वाले कॉलेज की बटन दबाकर शुरुआत करेंगे.

author img

By

Published : Feb 2, 2019, 11:05 PM IST

नूंहः पीएम नरेंद्र मोदी आगामी 3 फरवरी को फिरोजपुर झिरका को सरकारी कॉलेज की सौगात देने जा रहे हैं. पीएम वीडियो कॉन्फ्रेंस से हरियाणा के फिरोजपुर झिरका की धरती पर बनने वाले कॉलेज की बटन दबाकर शुरुआत करेंगे.

पीएम नरेंद्र मोदी के इस कार्यक्रम की जानकारी जैसे ही जिला प्रशासन के अधिकारियों को लगी तो हलचल शुरू हो गई. बताया जा रहा है कि पीएम वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिये इस कॉलेज का शिलान्यास करेंगे. जिले के इतिहास में ये पहला अवसर होगा जब पीएम कोई बड़ी सौगात देश के सबसे पिछड़े जिले को अपने हाथों से सीधे देने का काम करेंगे.

undefined

सीएम खट्टर भी हो सकते हैं शामिल
कयास लगाए जा रहे हैं कि हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर भी इस कार्यक्रम का हिस्सा बन सकते हैं. इसके अलावा जिला प्रशासन के तमाम आला अधिकारी भी यहां मौजूद रहेंगे.

16 करोड़ की लागत से तैयार होगा कॉलेज
कॉलेज पर अनुमानित 16 करोड़ रुपये से अधिक की राशि खर्च होने वाली है. ये कॉलेज फिरोजपुर झिरका के तिजारा मार्ग स्थित अरावली की वादियों में बनाया जाएगा. इसको लेकर स्थानीय प्रशासन की तरफ से करीब 10 एकड़ जमीन की पैमाइश कर फाइनल डीपीआर तैयार की जा चुकी है. जिसको लेकर हाल ही में प्रधान सचिव के अलावा अन्य अधिकारी दौरा कर चुके हैं.

क्षेत्र के युवाओं का सपना होगा साकार
फिरोजपुर झिरका शहर में सरकारी कॉलेज के बनने से निश्चित क्षेत्र के युवाओं का उच्च शिक्षा पाने का सपना साकार हो जाएगा. कॉलेज से क्षेत्र ही नहीं बल्कि आसपास के कस्बों में रहने वाले गरीब वर्ग के युवाओं व युवतियों को भी इससे काफी फायदा होगा. इसके अलावा निजी कॉलेजों की भारी भरकम फीस से छुटकारा मिलने के साथ हर फैकल्टी मिलेगी.

undefined

नूंहः पीएम नरेंद्र मोदी आगामी 3 फरवरी को फिरोजपुर झिरका को सरकारी कॉलेज की सौगात देने जा रहे हैं. पीएम वीडियो कॉन्फ्रेंस से हरियाणा के फिरोजपुर झिरका की धरती पर बनने वाले कॉलेज की बटन दबाकर शुरुआत करेंगे.

पीएम नरेंद्र मोदी के इस कार्यक्रम की जानकारी जैसे ही जिला प्रशासन के अधिकारियों को लगी तो हलचल शुरू हो गई. बताया जा रहा है कि पीएम वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिये इस कॉलेज का शिलान्यास करेंगे. जिले के इतिहास में ये पहला अवसर होगा जब पीएम कोई बड़ी सौगात देश के सबसे पिछड़े जिले को अपने हाथों से सीधे देने का काम करेंगे.

undefined

सीएम खट्टर भी हो सकते हैं शामिल
कयास लगाए जा रहे हैं कि हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर भी इस कार्यक्रम का हिस्सा बन सकते हैं. इसके अलावा जिला प्रशासन के तमाम आला अधिकारी भी यहां मौजूद रहेंगे.

16 करोड़ की लागत से तैयार होगा कॉलेज
कॉलेज पर अनुमानित 16 करोड़ रुपये से अधिक की राशि खर्च होने वाली है. ये कॉलेज फिरोजपुर झिरका के तिजारा मार्ग स्थित अरावली की वादियों में बनाया जाएगा. इसको लेकर स्थानीय प्रशासन की तरफ से करीब 10 एकड़ जमीन की पैमाइश कर फाइनल डीपीआर तैयार की जा चुकी है. जिसको लेकर हाल ही में प्रधान सचिव के अलावा अन्य अधिकारी दौरा कर चुके हैं.

क्षेत्र के युवाओं का सपना होगा साकार
फिरोजपुर झिरका शहर में सरकारी कॉलेज के बनने से निश्चित क्षेत्र के युवाओं का उच्च शिक्षा पाने का सपना साकार हो जाएगा. कॉलेज से क्षेत्र ही नहीं बल्कि आसपास के कस्बों में रहने वाले गरीब वर्ग के युवाओं व युवतियों को भी इससे काफी फायदा होगा. इसके अलावा निजी कॉलेजों की भारी भरकम फीस से छुटकारा मिलने के साथ हर फैकल्टी मिलेगी.

undefined
NEWS BY - SAJJAN KUMAR / HISAR
SLUG - AGRICULTURE MINISTER OP DHANKHAD IN HAU
TOTAL FILE - 18
FEED PATH - LINKS




चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय हिसार में अंतरराष्ट्रीय सिंपोजियम ऑफ एंटरप्रेन्योरशिप का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर प्रदेश के कृषि मंत्री ओमप्रकाश धनखड़ पहुंचे।ओम प्रकाश धनखड़ के यूनिवर्सिटी पहुंचने पर स्थानीय किसानों ने बजट में किसानों को दी गई सौगात को लेकर उनका अभिवादन किया और पगड़ी एवं फूल मालाएं पहनाकर आभार भी व्यक्त किया। 

कृषि मंत्री ने कहा कि केंद्र की बीजेपी सरकार ने किसानों को समृद्ध बनाने के लिए तीन बड़े कदम उठाए हैं, जिनमें से स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट को लागू कर किसान को फसल का डेढ़ गुना एमएसपी दिया गया है। वहीं प्राकृतिक आपदा के कारण खराब हुई फसल के मुआवजे को भी बढ़ाया है। उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार 2022 तक किसानों की आमदनी को दुगुना करने के लिए प्रयासरत है। ओम प्रकाश धनखड़ ने कहा कि चौधरी चरण सिंह, चौधरी देवीलाल जैसे नेताओं ने भी किसानों के लिए ऐसे फैसले नहीं लिए जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लिए हैं।

कृषि मंत्री ने किसानों को प्रतिवर्ष 6000 रूपर दिए जाने को लेकर कटाक्ष करते हुए कहा कि विपक्ष इस राशि को प्रतिदिन के हिसाब से विभाजित कर रहा है। लेकिन उन्होंने अभी तक यह नहीं कहा कि जब उनकी सरकार आ जाएगी तो वह इस राशि को बढ़ा देंगे। वहीं उन्होंने कहा कि विपक्ष का काम निंदा करना है इसलिए वह ऐसा कर रहे हैं।

ओम प्रकाश धनखड़ ने कहा कि हरियाणा के 3 किसानों को पदम श्री पुरस्कार से सम्मानित किया गया है जो हरियाणा के लिए गौरव की बात है। वहीं उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार ने भी कई ऐसे सम्मान देने की योजनाएं बनाई हैं ताकि कृषि क्षेत्र में किसानों को समृद्ध करने के साथ-साथ उनका सम्मान भी किया जा सके।

ओम प्रकाश धनखड़ ने कहा कि आगामी 12 फरवरी को कुरुक्षेत्र में देश की महिला सरपंचों और प्रदेश की महिला सरपंच और पंच के सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें सभी महिला सरपंचों के द्वारा किए गए कार्यों के लिए भी उन्हें सम्मानित किया जाएगा।

हरियाणा प्रदेश में शिक्षित पंचायतों को लेकर भी कृषि मंत्री ने कहा कि शिक्षित पंचायतों में पंचों और सरपंचों की औसतन आयु उस वक्त 33 थी जो अब लगभग 36 हो गई है। उन्होंने कहा कि इसके कारण प्रदेश को खुले में शौच मुक्त बनाने का सपना भी तीव्र गति से संपन्न हुआ है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.