ETV Bharat / state

पीएम नरेंद्र मोदी ने फिरोजपुर-झिरका में राजकीय मॉडेल कॉलेज का किया शिलान्यास

पीएम ने शिक्षा के क्षेत्र में देश को आगे बढ़ाने के लिए एक साथ देश में बनाए जाने वाले 70 कॉलेज, एक प्रोफेनशल कॉलेज, एक महिला विश्वविद्यालय, 66 एंटरप्रिन्योरशिप इनोवेशन एंड करियर हब्स का उद्घाटन और शिलान्यास किया.

फाइल फोटो.
author img

By

Published : Feb 4, 2019, 10:22 AM IST

नूंह: पीएम नरेंद्र मोदी ने रविवार को श्रीनगर के शेर-ए-कश्मीर इंटरनेशनल कनवेंशन सेंटर से रिमोट सिस्टम से फिरोजपुर-झिरका में बनने वाले राजकीय मॉडल डिग्री कालेज का शिलान्यास किया. पीएम ने शिक्षा के क्षेत्र में देश को आगे बढ़ाने के लिए एक साथ देश में बनाए जाने वाले 70 कॉलेज, एक प्रोफेनशल कॉलेज, एक महिला विश्वविद्यालय, 66 एंटरप्रिन्योरशिप इनोवेशन एंड करियर हब्स का उद्घाटन और शिलान्यास किया.

क्लिक कर देखें वीडियो.
undefined

इस मौके पर राजकीय कन्या महाविद्यालय सालाहेड़ी नूंह में हरियाणा के जनस्वास्थ्य मंत्री डॉ. बनवारी लाल बतौर मुख्यतिथि पहुंचे. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार का बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ का नारा इस कार्यक्रम से सफलता की ओर बढ़ा है. केन्द्र व राज्य सरकार बच्चों की शिक्षा की प्रति सजग है और शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए प्रयासरत है.

बता दें कि फिरोजपुर-झिरका में 16.05 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले तीन मंजिला राजकीय मॉडल डिग्री कॉलेज को सभी सुविधाओं से लैस किया जाएगा. उन्होंने बताया कि कॉलेज के निर्माण से हरियाणा एवं राजस्थान के सैकड़ों युवओं को उच्च शिक्षा मिलेगी. केंद्र सरकार ने इस क्षेत्र में शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए ये बहुत ही अच्छा कदम उठाया है.

उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा नूंह जिला को देश के 115 पिछड़े जिलों में शामिल करने के बाद इस जिले का विकास तेजी से करवाया जा रहा है. नीति आयोग की सिफारिश पर ऐतिहासिक शहर फिरोजपुर झिरका के तिजारा रोड पर प्राकृतिक सौंदर्य से परिपूर्ण अरावली की वादियों में इस कॉलेज का निर्माण करवाया जाएगा.

इन सुविधाओं से लैस होगा कॉलेज
दस एकड़ में बनाने वाले कॉलेज में 21 क्लास रूम, एक मल्टीपरपज रूम, लाईब्रेरी, कैंटीन, सात लैब, पांच फैकल्टी रूम, स्टाफ रूम, प्रिंसीपल रूम, एक कॉमन रूम बनाया जाएगा.

प्ले ग्राउंड का रखा जाएगा खास खयाल
तिजारा रोड पर बनाए जाने वाले कॉलेज में युवाओं के खेल खेलने के लिए खेल के मैदानों का खास ध्यान रखा जाएगा. इसमें बास्केटबॉल,बैडमिंटन, टेबल टेनिस, क्रिकेट सहित कई अन्य खेलों को खेले जाने वाले मैदानों को भी बनाया जाएगा.
जनस्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि जिले में इस समय 6 डिग्री कॉलेजों में बच्चों को शिक्षा दी जा रही है, जिनमें राजकीय कन्या महाविद्यालय सालाहेड़ी, राजकीय महाविद्यालय नगीना, राजकीय महाविद्यालय पुन्हाना, राजकीय लाला हरद्वारी लाल महाविद्यालय तावडू़ और यासीन मेव डिग्री कॉलेज नूंह, शान्ति सागर जैन कन्या महाविद्यालय फिरोजपुर-झिरका बच्चों को उच्च शिक्षा देने का काम कर रहें है. इसके अतिरिक्त राजकीय महाविद्यालय कोटा बिस्सर का शिलान्यास हो चुका है, जिसका निर्माण कार्य भी जल्द होने वाला है.

undefined

उन्होंने कहा कि जिले में इस समय 62 राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय है, 31 राजकीय हाई स्कूल, 253 मिडिल स्कूल और 479 राजकीय प्राइमरी स्कूल काम करे रहें है.

जिले के दो राजकीय उच्च विद्यालयों को अपग्रेड कर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बनाया गया, 11 राजकीय माध्यमिक स्कूलों को अपग्रेड किया गया और 13 राजकीय प्राथमिक विद्यालयों को अपग्रेड किया गया है.

हाल ही में वर्तमान सरकार ने जिले के 04 राजकीय उच्च विद्यालय (मढ़ी, टपकन, मेवली, रावली) को अपग्रेड कर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बनाया है और 5 राजकीय माध्यमिक विद्यालय को अपग्रेड कर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बनाया है (मुलथान, देवला नंगली, अहमदवास, राजकीय कन्या मिडिल स्कूल सहा चौखा) शामिल है.

नूंह: पीएम नरेंद्र मोदी ने रविवार को श्रीनगर के शेर-ए-कश्मीर इंटरनेशनल कनवेंशन सेंटर से रिमोट सिस्टम से फिरोजपुर-झिरका में बनने वाले राजकीय मॉडल डिग्री कालेज का शिलान्यास किया. पीएम ने शिक्षा के क्षेत्र में देश को आगे बढ़ाने के लिए एक साथ देश में बनाए जाने वाले 70 कॉलेज, एक प्रोफेनशल कॉलेज, एक महिला विश्वविद्यालय, 66 एंटरप्रिन्योरशिप इनोवेशन एंड करियर हब्स का उद्घाटन और शिलान्यास किया.

क्लिक कर देखें वीडियो.
undefined

इस मौके पर राजकीय कन्या महाविद्यालय सालाहेड़ी नूंह में हरियाणा के जनस्वास्थ्य मंत्री डॉ. बनवारी लाल बतौर मुख्यतिथि पहुंचे. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार का बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ का नारा इस कार्यक्रम से सफलता की ओर बढ़ा है. केन्द्र व राज्य सरकार बच्चों की शिक्षा की प्रति सजग है और शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए प्रयासरत है.

बता दें कि फिरोजपुर-झिरका में 16.05 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले तीन मंजिला राजकीय मॉडल डिग्री कॉलेज को सभी सुविधाओं से लैस किया जाएगा. उन्होंने बताया कि कॉलेज के निर्माण से हरियाणा एवं राजस्थान के सैकड़ों युवओं को उच्च शिक्षा मिलेगी. केंद्र सरकार ने इस क्षेत्र में शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए ये बहुत ही अच्छा कदम उठाया है.

उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा नूंह जिला को देश के 115 पिछड़े जिलों में शामिल करने के बाद इस जिले का विकास तेजी से करवाया जा रहा है. नीति आयोग की सिफारिश पर ऐतिहासिक शहर फिरोजपुर झिरका के तिजारा रोड पर प्राकृतिक सौंदर्य से परिपूर्ण अरावली की वादियों में इस कॉलेज का निर्माण करवाया जाएगा.

इन सुविधाओं से लैस होगा कॉलेज
दस एकड़ में बनाने वाले कॉलेज में 21 क्लास रूम, एक मल्टीपरपज रूम, लाईब्रेरी, कैंटीन, सात लैब, पांच फैकल्टी रूम, स्टाफ रूम, प्रिंसीपल रूम, एक कॉमन रूम बनाया जाएगा.

प्ले ग्राउंड का रखा जाएगा खास खयाल
तिजारा रोड पर बनाए जाने वाले कॉलेज में युवाओं के खेल खेलने के लिए खेल के मैदानों का खास ध्यान रखा जाएगा. इसमें बास्केटबॉल,बैडमिंटन, टेबल टेनिस, क्रिकेट सहित कई अन्य खेलों को खेले जाने वाले मैदानों को भी बनाया जाएगा.
जनस्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि जिले में इस समय 6 डिग्री कॉलेजों में बच्चों को शिक्षा दी जा रही है, जिनमें राजकीय कन्या महाविद्यालय सालाहेड़ी, राजकीय महाविद्यालय नगीना, राजकीय महाविद्यालय पुन्हाना, राजकीय लाला हरद्वारी लाल महाविद्यालय तावडू़ और यासीन मेव डिग्री कॉलेज नूंह, शान्ति सागर जैन कन्या महाविद्यालय फिरोजपुर-झिरका बच्चों को उच्च शिक्षा देने का काम कर रहें है. इसके अतिरिक्त राजकीय महाविद्यालय कोटा बिस्सर का शिलान्यास हो चुका है, जिसका निर्माण कार्य भी जल्द होने वाला है.

undefined

उन्होंने कहा कि जिले में इस समय 62 राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय है, 31 राजकीय हाई स्कूल, 253 मिडिल स्कूल और 479 राजकीय प्राइमरी स्कूल काम करे रहें है.

जिले के दो राजकीय उच्च विद्यालयों को अपग्रेड कर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बनाया गया, 11 राजकीय माध्यमिक स्कूलों को अपग्रेड किया गया और 13 राजकीय प्राथमिक विद्यालयों को अपग्रेड किया गया है.

हाल ही में वर्तमान सरकार ने जिले के 04 राजकीय उच्च विद्यालय (मढ़ी, टपकन, मेवली, रावली) को अपग्रेड कर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बनाया है और 5 राजकीय माध्यमिक विद्यालय को अपग्रेड कर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बनाया है (मुलथान, देवला नंगली, अहमदवास, राजकीय कन्या मिडिल स्कूल सहा चौखा) शामिल है.


---------- Forwarded message ---------
From: BHUPINDER KUMAR <bjishtu@gmail.com>
Date: Sun 3 Feb, 2019, 20:13
Subject: Fwd: R_HR_ pm _ collage _ fjp _ banwari lal _ MEWAT _ 3 -02-19 _ script & story 3 es
To: BHUPINDER KUMAR JISHTU <bhupinderkumar@etvbharat.com>



---------- Forwarded message ---------
From: Kasim Khan <kasim.khan.mewat@gmail.com>
Date: Sun 3 Feb, 2019, 19:07
Subject: R_HR_ pm _ collage _ fjp _ banwari lal _ MEWAT _ 3 -02-19 _ script & story 3 es
To: Haryana Desk <haryanadesk@etvbharat.com>




संवाददाता नूंह मेवात। 

स्टोरी ;-  प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को श्रीनगर के शेर-ए-कश्मीर इंटरनेशनल कनवेंशन सैंटर से फिरोजपुर-झिरका में बनने वाले राजकीय मॉडल डिग्री कालेज का रिमोट द्वारा शिलान्यास किया। प्रधानमंत्री ने शिक्षा के क्षेत्र में देश को आगे बढ़ाने के लिए एक साथ देश में बनाए जाने वाले 70 कालेज, एक प्रोफेनशल कालेज, एक महिला विश्वविद्यालय, 66 इंटरप्रिनियोरशिप इेनोवेशन एंड़ कैरीर हब्स का उदघाटन व शिलान्यास किया तथा देश के लोगो को संबोधित  किया। 
इस मौके पर राजकीय कन्या महाविद्यालय सालाहेड़ी नूंह में हरियाणा के जनस्वास्थ्य मंत्री डा. बनवारी लाल ने बतौर मुख्यतिथि शिरकत की।  डा. बनवारी लाल ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षा के बिना व्यक्ति का विकास संभव नही है तथा शिक्षा विकास की पहली सीढ़ी है। उन्होंने कहा कि किसी भी क्षेत्र व समाज के विकास में शिक्षा का अहम योगदान रहता है। उन्होने कहा कि शिक्षा के बिना रोजगार संभव नही है और आज के इस जीवन में शिक्षा अत्यत आवश्यक है। हमें अपने बच्चों को पूर्ण रुप से शिक्षित बनाना चाहिए ताकि हमारे बच्चें विकसित हो सके। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार का बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ का नारा इस कार्यक्रम से सफलता की ओर बढा है। उन्होंने कहा कि केन्द्र व राज्य सरकार बच्चों की शिक्षा की प्रति सजग है और शिक्षा को बढावा देने के लिए प्रयासरत है।  उन्होंने कहा कि मानव संशाधन विकास मंत्रालय के उच्च शिक्षा विभाग तथा राष्ट्रीय उच्चतर शिक्षा अभियान के अन्तर्गत उच्च शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए विश्वविद्यालय, कालेज जैसी संस्थाओं का निर्माण किया जाता है, ताकि बच्चों को उनके घर-द्वार के नजदीक शिक्षा की सुविधा मिल सके। फिरोजपुर-झिरका में 16.05 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले तीन मंजिला राजकीय मॉडल डिग्री कालेज को सभी सुविधाओं से सुसज्जित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि कालेज के निर्माण से हरियाणा एवं राजस्थान के सैंकड़ों युवओं को उच्च शिक्षा मिलेगी। केंद्र सरकार ने इस क्षेत्र में शिक्षा को बढावा देने के लिए यह बहुत ही अच्छा कदम उठाया है। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा नूंह जिला को देश के 115 पिछड़े जिलों में शामिल करने के बाद इस जिले का विकास तेजी से करवाया जा रहा है। नीति आयोग की सिफारिश पर ऐतिहासिक शहर फिरोजपुर झिरका के तिजारा रोड पर प्राकृतिक सौंदर्य से परिपूर्ण अरावली की वादियों में कालेज का निर्माण सरकार द्वारा शीघ्र ही करवाया जाएगा।
ये सुविधाएं होंगी कालेज में:- दस एकड़ में बनाने वाले कालेज में 21 क्लास रूम, एक मल्टीपरपज रूम, लाईब्रेरी, कैंटीन, सात लैब, पांच फैकल्टी रूम, स्टाफ रूम, प्रिंसीपल रूम, एक कामन रूम बनाया जाएगा। 
खेल के मैदानों का रखा जाएगा विशेष ध्यान:- तिजारा रोड पर बनाए जाने वाले कालेज में युवाओं के खेल खेलने के लिए खेल के मैदानों का विषेश ध्यान रखा जाएगा। इसमें बास्केटबाल, बैड़मिंटन, टेबल टेनिस, क्रिकेट सहित कई अन्य खेलों को खेले जाने वाले मैदानो को भी बनाया जाएगा।
जनस्वास्थ्य मत्री ने कहा कि जिले में इस समय 6 डिग्री कालेजों में बच्चों को शिक्षा प्रदान की जा रही है, जिनमें राजकीय कन्या महाविद्यालय सालाहेड़ी, राजकीय महाविद्यालय नगीना, राजकीय महाविद्यालय पुन्हाना, राजकीय लाला हरद्वारी लाल महाविद्यालय तावडू़, तथा यासीन मेव डिग्री कालेज नूंह, शान्ति सागर जैन कन्या महाविद्यालय फिरोजपुर-झिरका बच्चों को उच्च शिक्षा देने का कार्य कर रहें है। इसके अतिरिक्त राजकीय महाविद्यालय कोटा बिस्सर का शिलान्यास हो चुका है, जिसका निर्माण कार्य भी जल्द होने वाला है।
उन्होंने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में जिले में इस समय 62 राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय है, 31 राजकीय हाई स्कूल, 253 मिडिल स्कूल तथा 479 राजकीय प्राईमरी स्कूल कार्य करे रहें है। मंत्री ने कहा कि जिले के 02 राजकीय उच्च विद्यालयों  को अपग्रेड कर राजकीय वरिष्ट माध्यमिक विद्यालय बनाया गया, 11 राजकीय माध्यमिक स्कूलों को अपग्रेड किया गया तथा 13 राजकीय प्राथमिक विद्यालयों को अपग्रेड किया गया है।  हाल ही में वर्तमान सरकार ने जिले के 04 राजकीय उच्च विद्यालय (नामत:- मढ़ी, टपकन, मेवली, रावली,) को अपगे्रड कर राजकीय वरिष्ट माध्यमिक विद्यालय बनाया है तथा 05 राजकीय माध्यमिक विद्यालय को अपग्रेड कर राजकीय वरिष्ट माध्यमिक विद्यालय बनाया है:- (नामत:- मुलथान, देवला नंगली,अहमदवास, राजकीय कन्या मिडिल स्कूल सहा चौखा) शामिल है।

बाइट ;-  जनस्वास्थ्य मंत्री डा. बनवारी लाल
संवाददाता कासिम खान नूंह मेवात।  


          Thanks & Regards ---

           Kasim Khan Mewat

           Mob.+919416103259, +91 9050976800


ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.