नूंहः लोकसभा चुनाव में राजनीतिक दल अपने उम्मीदावारों को चुनावी मैदान में उतारने में काफी देरी कर रहे हैं. ऐसे में प्रदेश में राजनीतिक माहौल भी ठंडा नजर आ रहा है. लेकिन वहीं प्रदेशवासी अपने मत का प्रयोग करने के लिए काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं.
'चुनाव के बाद से सांसद हुए गायब'
गुरुग्राम से सांसद राव इंद्रजीत पर आरोप लगाते हुए नूंह वासियों ने कहा कि सांसद ने कभी उनके इलाके का विकास ही नहीं किया. उनका कहना है कि सांसद कभी दौरे पर भी यहां नहीं आए.
ये भी हो सकते हैं कड़े प्रतिद्वंदी
इसके अलावा लोक स्वराज पार्टी के उम्मीदवार के रूप में आजाद हसनैन जैदी के नाम पर मुहर लगी है तो अखिल भारतीय जनसंघ के उम्मीदवार के रूप में प्रवीण कुमार एडवोकेट मैदान में काफी समय से चुनावी तैयारी कर रहे हैं.
गुरुग्राम में बीजेपी VS कांग्रेस!
हालांकि इस बार का लोकसभा चुनाव हरियाणा में काफी रोमांच भरा होने की उम्मीद है, लेकिन असली मुकाबला गुरुग्राम लोकसभा सीट पर देखा जा सकता है. जहां बीजेपी vs कांग्रेस के बीच कड़ी टक्कर है. फिलहाल तो सब की निगाहें कांग्रेस उम्मीदवारों पर टिकी हुई है क्योंकि उसके बाद भी राजनीतिक माहौल में गर्मी देखने को मिलेगी.