ETV Bharat / state

सांसद राव इंद्रजीत से कितनी संतुष्ट नूंह की जनता? सुनिए उनकी राय

प्रदेशवासी अपने मत का प्रयोग करने के लिए काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं. नूंह की जनता अपने मौजूदा सांसद राव इंद्रजीत से काफी नाराज नजर आ रही है. उनका कहना है कि सांसद चुनाव के बाद कभी नूंह आए भी नहीं है.

डिजाइन फोटो
author img

By

Published : Apr 12, 2019, 7:06 PM IST

नूंहः लोकसभा चुनाव में राजनीतिक दल अपने उम्मीदावारों को चुनावी मैदान में उतारने में काफी देरी कर रहे हैं. ऐसे में प्रदेश में राजनीतिक माहौल भी ठंडा नजर आ रहा है. लेकिन वहीं प्रदेशवासी अपने मत का प्रयोग करने के लिए काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं.

'चुनाव के बाद से सांसद हुए गायब'
गुरुग्राम से सांसद राव इंद्रजीत पर आरोप लगाते हुए नूंह वासियों ने कहा कि सांसद ने कभी उनके इलाके का विकास ही नहीं किया. उनका कहना है कि सांसद कभी दौरे पर भी यहां नहीं आए.

सुनिए नूंह की जनता की क्या है मांग
चुनावी रण में भिड़ेंगे महारथी
एक ओर जहां कांग्रेस में अभी टिकटों के लिए बैठकों का दौर चल रहा है तो वहीं बीजेपी ने अपने 7 उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. बात करें जेजेपी और आम आदमी पार्टी की तो 7 और 3 लोकसभा सीटों पर उनका भी गठबंधन हो गया. इनेलो नेता अभय चौटाला ने 15 अप्रैल को उम्मीदावरों की घोषणा का ऐलान किया है.

ये भी हो सकते हैं कड़े प्रतिद्वंदी
इसके अलावा लोक स्वराज पार्टी के उम्मीदवार के रूप में आजाद हसनैन जैदी के नाम पर मुहर लगी है तो अखिल भारतीय जनसंघ के उम्मीदवार के रूप में प्रवीण कुमार एडवोकेट मैदान में काफी समय से चुनावी तैयारी कर रहे हैं.

गुरुग्राम में बीजेपी VS कांग्रेस!
हालांकि इस बार का लोकसभा चुनाव हरियाणा में काफी रोमांच भरा होने की उम्मीद है, लेकिन असली मुकाबला गुरुग्राम लोकसभा सीट पर देखा जा सकता है. जहां बीजेपी vs कांग्रेस के बीच कड़ी टक्कर है. फिलहाल तो सब की निगाहें कांग्रेस उम्मीदवारों पर टिकी हुई है क्योंकि उसके बाद भी राजनीतिक माहौल में गर्मी देखने को मिलेगी.

नूंहः लोकसभा चुनाव में राजनीतिक दल अपने उम्मीदावारों को चुनावी मैदान में उतारने में काफी देरी कर रहे हैं. ऐसे में प्रदेश में राजनीतिक माहौल भी ठंडा नजर आ रहा है. लेकिन वहीं प्रदेशवासी अपने मत का प्रयोग करने के लिए काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं.

'चुनाव के बाद से सांसद हुए गायब'
गुरुग्राम से सांसद राव इंद्रजीत पर आरोप लगाते हुए नूंह वासियों ने कहा कि सांसद ने कभी उनके इलाके का विकास ही नहीं किया. उनका कहना है कि सांसद कभी दौरे पर भी यहां नहीं आए.

सुनिए नूंह की जनता की क्या है मांग
चुनावी रण में भिड़ेंगे महारथी
एक ओर जहां कांग्रेस में अभी टिकटों के लिए बैठकों का दौर चल रहा है तो वहीं बीजेपी ने अपने 7 उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. बात करें जेजेपी और आम आदमी पार्टी की तो 7 और 3 लोकसभा सीटों पर उनका भी गठबंधन हो गया. इनेलो नेता अभय चौटाला ने 15 अप्रैल को उम्मीदावरों की घोषणा का ऐलान किया है.

ये भी हो सकते हैं कड़े प्रतिद्वंदी
इसके अलावा लोक स्वराज पार्टी के उम्मीदवार के रूप में आजाद हसनैन जैदी के नाम पर मुहर लगी है तो अखिल भारतीय जनसंघ के उम्मीदवार के रूप में प्रवीण कुमार एडवोकेट मैदान में काफी समय से चुनावी तैयारी कर रहे हैं.

गुरुग्राम में बीजेपी VS कांग्रेस!
हालांकि इस बार का लोकसभा चुनाव हरियाणा में काफी रोमांच भरा होने की उम्मीद है, लेकिन असली मुकाबला गुरुग्राम लोकसभा सीट पर देखा जा सकता है. जहां बीजेपी vs कांग्रेस के बीच कड़ी टक्कर है. फिलहाल तो सब की निगाहें कांग्रेस उम्मीदवारों पर टिकी हुई है क्योंकि उसके बाद भी राजनीतिक माहौल में गर्मी देखने को मिलेगी.

Intro:संवाददाता नूंह मेवात
स्टोरी ;- लोकसभा चुनाव के लिए टिकटों की हो रही देरी से राजनैतिक माहौल ठंडा
सूरज आग उगल रहा है। पारा लगातार बढ़ रहा है। लोकसभा चुनाव में गर्मी के माहौल में भी राजनीति में अभी गर्मी नहीं आई है। भाजपा ने गुरुग्राम लोकसभा से भले ही केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह को मैदान में उतार दिया हो , लेकिन कांग्रेस सहित कई दलों के उम्मीदवारों की घोषणा में लगातार हो रही देरी से राजनैतिक माहौल गर्म नहीं हुआ है। होटल , ढाबा , चौपाल पर चर्चाओं का बाजार गर्म जरूर है ,लेकिन अभी इलाके में राजनैतिक सरगर्मी दिखाई नहीं दे रही है। अभी तक चुनावी कार्यालय तक क्षेत्र में नहीं खुले हैं। जिले में होर्डिंग , पोस्टर , बैनर से लेकर नेताओं की गाड़ियों के लम्बे काफिले गायब दिखाई दे रहे हैं। किसान गेंहू की कटाई में इसलिए व्यस्त है कि आगामी 12 मई को लोकसभा चुनाव में बिना किसी टेंशन बंपर वोटिंग कर सके। कांग्रेस में अभी टिकटों के लिए बैठकों का दौर चल रहा है , तो जेजेपी - आप में गठबंधन का एलान किसी समय भी हो सकता है। इनैलो - भाजपा में भी बाकि बची दो लोकसभा सीटों पर उम्मीदवारों में गठजोड़ से इंकार नहीं किया जा सकता। इसके अलावा लोक स्वराज पार्टी के उम्मीदवार के रूप में आजाद हसनैन जैदी के नाम का एलान हो चुका है , तो अखिल भारतीय जनसंघ के उम्मीदवार के रूप में प्रवीण कुमार एडवोकेट मैदान में कई माह से चुनावी तैयारी कर रहे हैं। असली मुकाबला गुरुग्राम लोकसभा सीट पर भाजपा - कांग्रेस के बीच होने की उम्मीद है। सभी को कांग्रेस उम्मीदवार होने का बड़ी बेसब्री से इंतजार है। आजकल में ही टिकटों का एलान होने की संभावना है। उसी के बाद राजनैतिक माहौल में गर्मी देखने को मिलेगी।

बाइट;- मनोज कुमार
बाइट;- देवकीनंदन
बाइट;- मुबारिक
बाइट;- फजरुद्दीन झारपडी
बाइट;- गोपाल पटेल
बाइट ;- सद्दीक।

संवाददाता कासिम खान नूंह मेवात Body:संवाददाता नूंह मेवात
स्टोरी ;- लोकसभा चुनाव के लिए टिकटों की हो रही देरी से राजनैतिक माहौल ठंडा
सूरज आग उगल रहा है। पारा लगातार बढ़ रहा है। लोकसभा चुनाव में गर्मी के माहौल में भी राजनीति में अभी गर्मी नहीं आई है। भाजपा ने गुरुग्राम लोकसभा से भले ही केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह को मैदान में उतार दिया हो , लेकिन कांग्रेस सहित कई दलों के उम्मीदवारों की घोषणा में लगातार हो रही देरी से राजनैतिक माहौल गर्म नहीं हुआ है। होटल , ढाबा , चौपाल पर चर्चाओं का बाजार गर्म जरूर है ,लेकिन अभी इलाके में राजनैतिक सरगर्मी दिखाई नहीं दे रही है। अभी तक चुनावी कार्यालय तक क्षेत्र में नहीं खुले हैं। जिले में होर्डिंग , पोस्टर , बैनर से लेकर नेताओं की गाड़ियों के लम्बे काफिले गायब दिखाई दे रहे हैं। किसान गेंहू की कटाई में इसलिए व्यस्त है कि आगामी 12 मई को लोकसभा चुनाव में बिना किसी टेंशन बंपर वोटिंग कर सके। कांग्रेस में अभी टिकटों के लिए बैठकों का दौर चल रहा है , तो जेजेपी - आप में गठबंधन का एलान किसी समय भी हो सकता है। इनैलो - भाजपा में भी बाकि बची दो लोकसभा सीटों पर उम्मीदवारों में गठजोड़ से इंकार नहीं किया जा सकता। इसके अलावा लोक स्वराज पार्टी के उम्मीदवार के रूप में आजाद हसनैन जैदी के नाम का एलान हो चुका है , तो अखिल भारतीय जनसंघ के उम्मीदवार के रूप में प्रवीण कुमार एडवोकेट मैदान में कई माह से चुनावी तैयारी कर रहे हैं। असली मुकाबला गुरुग्राम लोकसभा सीट पर भाजपा - कांग्रेस के बीच होने की उम्मीद है। सभी को कांग्रेस उम्मीदवार होने का बड़ी बेसब्री से इंतजार है। आजकल में ही टिकटों का एलान होने की संभावना है। उसी के बाद राजनैतिक माहौल में गर्मी देखने को मिलेगी।

बाइट;- मनोज कुमार
बाइट;- देवकीनंदन
बाइट;- मुबारिक
बाइट;- फजरुद्दीन झारपडी
बाइट;- गोपाल पटेल
बाइट ;- सद्दीक।

संवाददाता कासिम खान नूंह मेवात Conclusion:संवाददाता नूंह मेवात
स्टोरी ;- लोकसभा चुनाव के लिए टिकटों की हो रही देरी से राजनैतिक माहौल ठंडा
सूरज आग उगल रहा है। पारा लगातार बढ़ रहा है। लोकसभा चुनाव में गर्मी के माहौल में भी राजनीति में अभी गर्मी नहीं आई है। भाजपा ने गुरुग्राम लोकसभा से भले ही केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह को मैदान में उतार दिया हो , लेकिन कांग्रेस सहित कई दलों के उम्मीदवारों की घोषणा में लगातार हो रही देरी से राजनैतिक माहौल गर्म नहीं हुआ है। होटल , ढाबा , चौपाल पर चर्चाओं का बाजार गर्म जरूर है ,लेकिन अभी इलाके में राजनैतिक सरगर्मी दिखाई नहीं दे रही है। अभी तक चुनावी कार्यालय तक क्षेत्र में नहीं खुले हैं। जिले में होर्डिंग , पोस्टर , बैनर से लेकर नेताओं की गाड़ियों के लम्बे काफिले गायब दिखाई दे रहे हैं। किसान गेंहू की कटाई में इसलिए व्यस्त है कि आगामी 12 मई को लोकसभा चुनाव में बिना किसी टेंशन बंपर वोटिंग कर सके। कांग्रेस में अभी टिकटों के लिए बैठकों का दौर चल रहा है , तो जेजेपी - आप में गठबंधन का एलान किसी समय भी हो सकता है। इनैलो - भाजपा में भी बाकि बची दो लोकसभा सीटों पर उम्मीदवारों में गठजोड़ से इंकार नहीं किया जा सकता। इसके अलावा लोक स्वराज पार्टी के उम्मीदवार के रूप में आजाद हसनैन जैदी के नाम का एलान हो चुका है , तो अखिल भारतीय जनसंघ के उम्मीदवार के रूप में प्रवीण कुमार एडवोकेट मैदान में कई माह से चुनावी तैयारी कर रहे हैं। असली मुकाबला गुरुग्राम लोकसभा सीट पर भाजपा - कांग्रेस के बीच होने की उम्मीद है। सभी को कांग्रेस उम्मीदवार होने का बड़ी बेसब्री से इंतजार है। आजकल में ही टिकटों का एलान होने की संभावना है। उसी के बाद राजनैतिक माहौल में गर्मी देखने को मिलेगी।

बाइट;- मनोज कुमार
बाइट;- देवकीनंदन
बाइट;- मुबारिक
बाइट;- फजरुद्दीन झारपडी
बाइट;- गोपाल पटेल
बाइट ;- सद्दीक।

संवाददाता कासिम खान नूंह मेवात
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.