ETV Bharat / state

नूंह के खेंचतान गांव में करीब 200 लोगों का नाम वोटर लिस्ट से गायब, दशकों से मतदान के लिए वंचित हैं ग्रामीण - people name missing from voter list in nuh

हरियाणा में पंचायत चुनाव (panchayat election in haryana) के पहले चरण के लिए मतदान की तारीख नजदीक आ रही है. हरियाणा का एक गांव ऐसा भी है जहां के लगभग 200 लोगों के नाम वोटर लिस्ट से गायब हैं.

people name missing from voter list in nuh
people name missing from voter list in nuh
author img

By

Published : Oct 21, 2022, 12:04 PM IST

नूंह: करीब एक दशक से पुन्हाना के खेंचतान (nuh khechtan village) शमशाबाद निवासी मताधिकार से वंचित हैं. अधिकारियों की लापरवाही की वजह से इस बार भी सैकड़ों लोग हरियाणा में पंचायती राज चुनाव में अपने मत का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे. खेंचतान गांव को इस बार मुबारिकपुर ग्राम पंचायत में जोड़ा है. वोटर लिस्ट में भी ग्रामीणों की वोट मुबारिकपुर गांव के 48 और 49 नंबर बूथ पर है, लेकिन मतदाता सूची से सैकड़ों मतदाताओं के नाम गायब (people name missing from voter list in nuh) है.

खेंचतान गांव के लोगों ने इस मुद्दे पर पुन्हाना की एसडीएम मनीषा शर्मा से मुलाकात की और लापरवाह अधिकारियों के पर कड़ी कार्रवाई की मांग की. ग्रामीणों ने चेतावनी दी कि अगर उन्हें इंसाफ नहीं मिला तो वो कोर्ट का दरवाजा खटखटाएगें. खेंचतान शमशाबाद गांव के लोगों ने कहा कि दस साल पहले तक उनका गांव पटाकपुर ग्राम पंचायत से जुडा हुआ था, लेकिन पटाकपुर गांव को नगर पालिका क्षेत्र में मिलाने के बाद उनके गांव को ना तो नगरपालिका क्षेत्र में मिलाया और ना ही किसी पंचायत में.

ये भी पढ़ें- क्या हार के डर से करनाल में जिला परिषद चुनाव सिंबल पर नहीं लड़ रही है बीजेपी? नगर निकाय चुनाव में भी मिली थी करारी शिकस्त

दस वर्षों तक यहां के मतदाता पंचायत (panchayat elections in haryana) व नगरपालिका चुनावों में अपने मताधिकार से वंचित रहे. इस बार वार्डबंदी में उनके गांव को मुबारिकपुर ग्राम पंचायत से जोड़ा गया, तो ग्रामीणों में खुशी हुई कि अब उनके गांव में भी विकास कार्य हो सकेगें. वोटर लिस्ट तैयार हुई तो ग्रामीणों की वोट मुबारिकपुर गांव के बूथ नंबर 48 व 49 में दर्शाई गई, लेकिन वोटर लिस्ट से करीब 200 मतदाताओं के नाम गायब मिले. ग्रामीणों ने इसकी शिकायत एसडीएम पुन्हाना मनीषा शर्मा से कर लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों से खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है. वहीं ग्रामीणों ने चेतावनी भी दी की अगर उन्हें न्याय नहीं मिला तो वो कोर्ट का दरवाजा खटखटाएगें.

नूंह: करीब एक दशक से पुन्हाना के खेंचतान (nuh khechtan village) शमशाबाद निवासी मताधिकार से वंचित हैं. अधिकारियों की लापरवाही की वजह से इस बार भी सैकड़ों लोग हरियाणा में पंचायती राज चुनाव में अपने मत का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे. खेंचतान गांव को इस बार मुबारिकपुर ग्राम पंचायत में जोड़ा है. वोटर लिस्ट में भी ग्रामीणों की वोट मुबारिकपुर गांव के 48 और 49 नंबर बूथ पर है, लेकिन मतदाता सूची से सैकड़ों मतदाताओं के नाम गायब (people name missing from voter list in nuh) है.

खेंचतान गांव के लोगों ने इस मुद्दे पर पुन्हाना की एसडीएम मनीषा शर्मा से मुलाकात की और लापरवाह अधिकारियों के पर कड़ी कार्रवाई की मांग की. ग्रामीणों ने चेतावनी दी कि अगर उन्हें इंसाफ नहीं मिला तो वो कोर्ट का दरवाजा खटखटाएगें. खेंचतान शमशाबाद गांव के लोगों ने कहा कि दस साल पहले तक उनका गांव पटाकपुर ग्राम पंचायत से जुडा हुआ था, लेकिन पटाकपुर गांव को नगर पालिका क्षेत्र में मिलाने के बाद उनके गांव को ना तो नगरपालिका क्षेत्र में मिलाया और ना ही किसी पंचायत में.

ये भी पढ़ें- क्या हार के डर से करनाल में जिला परिषद चुनाव सिंबल पर नहीं लड़ रही है बीजेपी? नगर निकाय चुनाव में भी मिली थी करारी शिकस्त

दस वर्षों तक यहां के मतदाता पंचायत (panchayat elections in haryana) व नगरपालिका चुनावों में अपने मताधिकार से वंचित रहे. इस बार वार्डबंदी में उनके गांव को मुबारिकपुर ग्राम पंचायत से जोड़ा गया, तो ग्रामीणों में खुशी हुई कि अब उनके गांव में भी विकास कार्य हो सकेगें. वोटर लिस्ट तैयार हुई तो ग्रामीणों की वोट मुबारिकपुर गांव के बूथ नंबर 48 व 49 में दर्शाई गई, लेकिन वोटर लिस्ट से करीब 200 मतदाताओं के नाम गायब मिले. ग्रामीणों ने इसकी शिकायत एसडीएम पुन्हाना मनीषा शर्मा से कर लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों से खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है. वहीं ग्रामीणों ने चेतावनी भी दी की अगर उन्हें न्याय नहीं मिला तो वो कोर्ट का दरवाजा खटखटाएगें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.