नूंह: आज लॉकडाउन का 11वां दिन है. लॉकडाउन के ग्यारहवें दिन भी लोगों का घरों में रहना जारी है या यूं कहे नूंह के लोग लॉकडाउन का अच्छे से पालन कर रहे है. नूंह में सभी शहरों-कस्बों के बाजार पूरी तरह से बंद दिखाई दिए.
बता दें कि बाजार-मार्केट के अलावा जिले की सड़कों पर पूरी तरह से खाली दिखी. हर जगह सन्नाटा पसरा हुआ है. सड़कों पर वाहनों और भीड़ की जगह सिर्फ हरियाणा पुलिस के जवान ही दिखाई दिए. सड़कों पर सिर्फ उन्हीं वाहनों को आने-जाने की अनुमति दी जा रही है, जिनके पास परमिशन है या फिर बहुत ही जरूरी काम से उनको बाहर निकलना पड़ रहा है.
ये भी जानें-गुरुग्राम में कर्मवीरों को सलामः लोगों ने सफाईकर्मियों पर बरसाए फूल
नूंह में लॉकडाउन का वैसे तो शुरू से ही सख्ती से पालन किया जा रहा है, लेकिन शुक्रवार से पुलिस ने लॉकडाउन के दौरान सख्ती और बढ़ा दी थी. गौरतलब है कि कल से ही नूंह में कोरोना के चार पॉजिटिव केस सामने आ चुके हैं. तीन मामलों का संबंध तबलीगी जमात से है. जबकि एक अन्य मामला स्थानीय नागरिक का है, जो ट्रक ड्राइवर का काम करता है और कुछ दिन पहले ही गुजरात से अपने घर लौटा था.
कुल मिलाकर जैसे ही जिले में कोरोना के पॉजिटिव मामले आने शुरू हो गए हैं, जिसके बाद जनता लॉकडाउन का सही तरीके से पालन कर घरों में ही कैद है. सरकार और प्रशासन भी लोगों से लगातार लॉकडाउन के पालन करने की अपील कर रही है. सरकार लोगों से कह रही है कि लॉकडाउन से ही कोरोना जैसी खतरनाकर बीमारी को हराया जा सकता है.