ETV Bharat / state

Nuh Violence Update: आज नूंह में कर्फ्यू में 4 घंटे की छूट, 8 अगस्त तक इंटरनेट सेवा बंद, जिले में 156 लोग गिरफ्तार

नूंह में ब्रज मंडल शोभा यात्रा के दौरान भड़की हिंसा के बाद पुलिस और सेना के जवान हिंसा प्रभावित क्षेत्रों में लगातार डटे हुए हैं. हिंसा के बाद अब स्थिति सामान्य होने लगी है, जिसके चलते प्रशासन ने आज कर्फ्यू में 4 घंटे की छूट देने के फैसला किया है. हालांकि, सरकार ने नूंह जिले में अभी 8 अगस्त तक इंटरनेट सेवा बंद रखने का फैसला किया है. (Nuh Violence Update)

Nuh Violence Update
नूंह में कर्फ्यू में 4 घंटे की छूट
author img

By

Published : Aug 7, 2023, 9:29 AM IST

Updated : Aug 7, 2023, 1:01 PM IST

नूंह: 31 जुलाई को नूंह में ब्रज मंडल यात्रा के दौरान 2 समुदायों के बीच भड़की हिंसा के बाद अब स्थिति सामान्य होने लगी है. हिंसा प्रभावित क्षेत्रों में शांति बहाली के लिए धारा- 144 लागू किया गया है. वहीं, हालात सामान्य होने पर आज कर्फ्यू में ढील दी जा रही है. ताकि रोजमर्रा की जरूरी चीजों को लेकर स्थानीय लोगों को दो-चार ना होना पड़े. नूंह के डीसी और एसपी ने कहा है कि आज 4 घंटे तक कर्फ्यू में छूट दी जाएगी. इसके साथ ही पुलिस की ओर से हमेशा जनता से शांति बनाए रखने की अपील की जा रही है.

ये भी पढ़ें: Etv Bharat पर बिट्टू बजरंगी का बयान, कहा: यात्रा के समय सुरक्षा के लिए कुछ लोगों के पास थी लाइसेंसी बंदूकें

नूंह जिले उपायुक्त धीरेंद्र खडगटा ने रविवार को कहा कि, अभी जिले में हालात सामान्य हैं. उन्होंने कहा कि 31 जुलाई के बाद नूंह जिले में हिंसा की कोई घटना सामने नहीं आई है. शांति बहाली को लेकर जिले में विभिन्न जगहों पर सरपंच सहित दोनों समुदाय के साथ कई बैठकें की गई हैं. जिसमें शांति बनाए रखने को लेकर आपसी सहमति बनी है.

relaxation in curfew in Nuh
नूंह में कर्फ्यू में 4 घंटे की छूट.

बता दें कि, आज नूंह जिले में सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक बैंक और ATM खोलने के आदेश दिए गए हैं. इसके अलावा वित्तीय लेनदेन के लिए सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक का समय दिया गया है. दरअसल हिंसा प्रभावित क्षेत्र में कर्फ्यू के कारण इन दिनों लोगों को भारी परेशानी हो रही थी. अब कर्फ्यू में ढील मिलने से कुछ राहत मिलने वाली है.

ये भी पढ़ें: नूंह हिंसा के बाद प्रशासन की बड़ी कार्रवाई: अवैध मकानों पर चला पीजा पंजा, आशियाना उजड़ने पर लोगों का छलका दर्द

सरकार ने 8 अगस्त तक नूंह जिले में इंटरनेट और एसएमएस सेवा बंद रखने का फैसला लिया है. ताकि अब फिर से तनाव न फैले. वहीं, पलवल जिले में आज शाम तक इंटरनेट और एसएमएस सेवाओं को बंद किया गया है. ताकि लोग अफवाह ना फैला सकें. हालांकि शांति बहाली के लिए जिले में अभी भी भारी संख्या में सेना और पुलिस के जवान तैनात हैं.

वहीं, नूंह के नवनियुक्त एसपी नरेंद्र सिंह बिजारनिया ने कहा कि, हिंसा प्रभावित क्षेत्र में जिन इमारतों से पत्थरबाजी हुई, उनको तोड़ा जा रहा है. उन्होंने कहा कि, जिले में सरकारी भूमि से अवैध कब्जे को भी हटाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि, अभी तक 35 जगह अभियान चलाकर 57 एकड़ भूमि को अवैध कब्जा मुक्त कराया गया है. इसके अलावा नूंह जिले में अब तक 56 FIR दर्ज हुई हैं, जबकि 156 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. बता दें कि नूंह हिंसा में अब तक 6 लोगों की मौत हो चुकी है, 88 लोग घायल हैं.

मेवात विकास सभा ने डीसी नूंह से की मुलाकात: मेवात जिले का सबसे अग्रणी सामाजिक संगठन मेवात विकास सभा नूंह हिंसा के बाद हालात को सामान्य करने प्रशासन से सहयोग लेने और प्रशासन को सहयोग देने के लिए आगे आया है. मेवात विकास सभा के पदाधिकारियों ने सोमवार को लघु सचिवालय नूंह पहुंचकर उपायुक्त धीरेंद्र खड़गटा से मुलाकात की. डीसी धीरेंद्र खड़गटा से मुलाकात के बाद मेवात विकास सभा सामाजिक संगठन के पदाधिकारियों ने कहा कि इलाके में नाजायज गिरफ्तारियों को बंद करने की मांग की है. मेवात विकास सभा ने मांग की है कि, नूंह हिंसा के जो दोषी हैं, उन्हें गिरफ्तार किया जाए. इसके अलावा मेवात क्षेत्र के सभी बाजारों को खुलवाया जाए. साथ ही दोनों समुदाय की एक साथ अपनी मौजूदगी में सभी जिम्मेदार व्यक्तियों की एक मीटिंग कराई जाए.

ये भी पढ़ें: नूंह में भाईचारा खराब करने वालों को डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला का जवाब, बोले: जय हरियाणा जय मेवात

नूंह: 31 जुलाई को नूंह में ब्रज मंडल यात्रा के दौरान 2 समुदायों के बीच भड़की हिंसा के बाद अब स्थिति सामान्य होने लगी है. हिंसा प्रभावित क्षेत्रों में शांति बहाली के लिए धारा- 144 लागू किया गया है. वहीं, हालात सामान्य होने पर आज कर्फ्यू में ढील दी जा रही है. ताकि रोजमर्रा की जरूरी चीजों को लेकर स्थानीय लोगों को दो-चार ना होना पड़े. नूंह के डीसी और एसपी ने कहा है कि आज 4 घंटे तक कर्फ्यू में छूट दी जाएगी. इसके साथ ही पुलिस की ओर से हमेशा जनता से शांति बनाए रखने की अपील की जा रही है.

ये भी पढ़ें: Etv Bharat पर बिट्टू बजरंगी का बयान, कहा: यात्रा के समय सुरक्षा के लिए कुछ लोगों के पास थी लाइसेंसी बंदूकें

नूंह जिले उपायुक्त धीरेंद्र खडगटा ने रविवार को कहा कि, अभी जिले में हालात सामान्य हैं. उन्होंने कहा कि 31 जुलाई के बाद नूंह जिले में हिंसा की कोई घटना सामने नहीं आई है. शांति बहाली को लेकर जिले में विभिन्न जगहों पर सरपंच सहित दोनों समुदाय के साथ कई बैठकें की गई हैं. जिसमें शांति बनाए रखने को लेकर आपसी सहमति बनी है.

relaxation in curfew in Nuh
नूंह में कर्फ्यू में 4 घंटे की छूट.

बता दें कि, आज नूंह जिले में सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक बैंक और ATM खोलने के आदेश दिए गए हैं. इसके अलावा वित्तीय लेनदेन के लिए सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक का समय दिया गया है. दरअसल हिंसा प्रभावित क्षेत्र में कर्फ्यू के कारण इन दिनों लोगों को भारी परेशानी हो रही थी. अब कर्फ्यू में ढील मिलने से कुछ राहत मिलने वाली है.

ये भी पढ़ें: नूंह हिंसा के बाद प्रशासन की बड़ी कार्रवाई: अवैध मकानों पर चला पीजा पंजा, आशियाना उजड़ने पर लोगों का छलका दर्द

सरकार ने 8 अगस्त तक नूंह जिले में इंटरनेट और एसएमएस सेवा बंद रखने का फैसला लिया है. ताकि अब फिर से तनाव न फैले. वहीं, पलवल जिले में आज शाम तक इंटरनेट और एसएमएस सेवाओं को बंद किया गया है. ताकि लोग अफवाह ना फैला सकें. हालांकि शांति बहाली के लिए जिले में अभी भी भारी संख्या में सेना और पुलिस के जवान तैनात हैं.

वहीं, नूंह के नवनियुक्त एसपी नरेंद्र सिंह बिजारनिया ने कहा कि, हिंसा प्रभावित क्षेत्र में जिन इमारतों से पत्थरबाजी हुई, उनको तोड़ा जा रहा है. उन्होंने कहा कि, जिले में सरकारी भूमि से अवैध कब्जे को भी हटाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि, अभी तक 35 जगह अभियान चलाकर 57 एकड़ भूमि को अवैध कब्जा मुक्त कराया गया है. इसके अलावा नूंह जिले में अब तक 56 FIR दर्ज हुई हैं, जबकि 156 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. बता दें कि नूंह हिंसा में अब तक 6 लोगों की मौत हो चुकी है, 88 लोग घायल हैं.

मेवात विकास सभा ने डीसी नूंह से की मुलाकात: मेवात जिले का सबसे अग्रणी सामाजिक संगठन मेवात विकास सभा नूंह हिंसा के बाद हालात को सामान्य करने प्रशासन से सहयोग लेने और प्रशासन को सहयोग देने के लिए आगे आया है. मेवात विकास सभा के पदाधिकारियों ने सोमवार को लघु सचिवालय नूंह पहुंचकर उपायुक्त धीरेंद्र खड़गटा से मुलाकात की. डीसी धीरेंद्र खड़गटा से मुलाकात के बाद मेवात विकास सभा सामाजिक संगठन के पदाधिकारियों ने कहा कि इलाके में नाजायज गिरफ्तारियों को बंद करने की मांग की है. मेवात विकास सभा ने मांग की है कि, नूंह हिंसा के जो दोषी हैं, उन्हें गिरफ्तार किया जाए. इसके अलावा मेवात क्षेत्र के सभी बाजारों को खुलवाया जाए. साथ ही दोनों समुदाय की एक साथ अपनी मौजूदगी में सभी जिम्मेदार व्यक्तियों की एक मीटिंग कराई जाए.

ये भी पढ़ें: नूंह में भाईचारा खराब करने वालों को डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला का जवाब, बोले: जय हरियाणा जय मेवात

Last Updated : Aug 7, 2023, 1:01 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.