नूंह हिंसा मामले में फिरोजपुर झिरका विधानसभा सीट से कांग्रेस विधायक मामन खान की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रहीं. नूंह हिंसा को लेकर आज पुलिस को मामन खान से पूछताछ करनी थी. अब खबर है कि पुलिस 31 अगस्त को मामन खान से पूछताछ करेगी. मामन खान से पूछताछ के लिए एसआईटी का गठन किया गया है. जो नूंह हिंसा को लेकर उनसे पूछताछ करेगी. मामन खान को पुलिस हिरासत में लेगी या पूछताछ कर छोड़ देगी. इसपर अभी संशय है.
दरअसल नूंह हिंसा के बाद कांग्रेस विधायक मामन खान का एक वीडियो जमकर वायरल हुआ था. वो वीडियो हरियाणा विधानसभा का था. जिसमें मामन खान हरियाणा में कानून व्यवस्था के मुद्दे पर अपनी बात कहते नजर आ रहे हैं. वीडियो में मामन खान कह रहे हैं कि अगर मोनू मानेसर नूंह आया तो उसे प्याज की तरह काट दिया जाएगा. इस बयान के बाद से बीजेपी नेताओं ने मामन खान पर नूंह हिंसा भड़काने का आरोप लगाया.
मंगलवार को हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज ने कांग्रेस विधायक मामन खान पर गंभीर आरोप लगाए. अनिल विज ने कहा कि अभी तक की जांच में जो सामने आया है. उसके आधार पर कहा जा सकता है कि नूंह हिंसा के पीछे कांग्रेस का हाथ है. उन्होंने दावा किया कि कांग्रेस विधायक मामन खान ने तो नूंह हिंसा के बाद फेसबुक पर लिखा था कि मैंने तुम्हारी लड़ाई विधानसभा में भी लड़ी और यहां में आप लोगों के साथ हूं.
इसके अलावा अनिल विज ने कांग्रेस विधायक पर आरोप लगाते हुए कहा कि नूंह में हिंसा वहां ही हुई जहां मामन खान की उपस्थिति थी. अनिल विज के आरोपों पर नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र हुड्डा ने कहा कि बीजेपी अपनी कमियों को छुपाने के लिए दूसरों पर आरोप लगा रही है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी मामन खान के साथ है. इसके अलावा भूपेंद्र हुड्डा ने नूंह हिंसा की जांच हाई कोर्ट के सिंटिंग जज से करवाने की मांग की है.