ETV Bharat / state

Nuh Violence: कांग्रेस विधायक मामन खान से 31 अगस्त को पूछताछ करेगी हरियाणा पुलिस, नूंह हिंसा का आरोप - नूंह हिंसा ताजा समाचार

Nuh Violence: नूंह हिंसा मामले में पुलिस अब 31 अगस्त को कांग्रेस विधायक मामन खान से पूछताछ करेगी. पुलिस को आज मामन खान से पूछताछ करनी थी.

nuh violence maman khan congress mla
nuh violence maman khan congress mla
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Aug 30, 2023, 1:33 PM IST

कांग्रेस विधायक मामन खान से 31 अगस्त को पूछताछ करेगी हरियाणा पुलिस

नूंह हिंसा मामले में फिरोजपुर झिरका विधानसभा सीट से कांग्रेस विधायक मामन खान की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रहीं. नूंह हिंसा को लेकर आज पुलिस को मामन खान से पूछताछ करनी थी. अब खबर है कि पुलिस 31 अगस्त को मामन खान से पूछताछ करेगी. मामन खान से पूछताछ के लिए एसआईटी का गठन किया गया है. जो नूंह हिंसा को लेकर उनसे पूछताछ करेगी. मामन खान को पुलिस हिरासत में लेगी या पूछताछ कर छोड़ देगी. इसपर अभी संशय है.

ये भी पढ़ें- Nuh Vilolence Update: नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र हुड्डा का पलटवार, बोले- सरकार छिपा रही है अपनी नाकामी, आरोप लगाने से कुछ नहीं होता

दरअसल नूंह हिंसा के बाद कांग्रेस विधायक मामन खान का एक वीडियो जमकर वायरल हुआ था. वो वीडियो हरियाणा विधानसभा का था. जिसमें मामन खान हरियाणा में कानून व्यवस्था के मुद्दे पर अपनी बात कहते नजर आ रहे हैं. वीडियो में मामन खान कह रहे हैं कि अगर मोनू मानेसर नूंह आया तो उसे प्याज की तरह काट दिया जाएगा. इस बयान के बाद से बीजेपी नेताओं ने मामन खान पर नूंह हिंसा भड़काने का आरोप लगाया.

मंगलवार को हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज ने कांग्रेस विधायक मामन खान पर गंभीर आरोप लगाए. अनिल विज ने कहा कि अभी तक की जांच में जो सामने आया है. उसके आधार पर कहा जा सकता है कि नूंह हिंसा के पीछे कांग्रेस का हाथ है. उन्होंने दावा किया कि कांग्रेस विधायक मामन खान ने तो नूंह हिंसा के बाद फेसबुक पर लिखा था कि मैंने तुम्हारी लड़ाई विधानसभा में भी लड़ी और यहां में आप लोगों के साथ हूं.

ये भी पढ़ें- नूंह हिंसा पर हरियाणा के गृहमंत्री का बड़ा बयान, जहां-जहां थी कांग्रेस विधायक की उपस्थिति, वहां फैली हिंसा, दंगाइयों के संपर्क में थे मामन खान

इसके अलावा अनिल विज ने कांग्रेस विधायक पर आरोप लगाते हुए कहा कि नूंह में हिंसा वहां ही हुई जहां मामन खान की उपस्थिति थी. अनिल विज के आरोपों पर नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र हुड्डा ने कहा कि बीजेपी अपनी कमियों को छुपाने के लिए दूसरों पर आरोप लगा रही है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी मामन खान के साथ है. इसके अलावा भूपेंद्र हुड्डा ने नूंह हिंसा की जांच हाई कोर्ट के सिंटिंग जज से करवाने की मांग की है.

कांग्रेस विधायक मामन खान से 31 अगस्त को पूछताछ करेगी हरियाणा पुलिस

नूंह हिंसा मामले में फिरोजपुर झिरका विधानसभा सीट से कांग्रेस विधायक मामन खान की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रहीं. नूंह हिंसा को लेकर आज पुलिस को मामन खान से पूछताछ करनी थी. अब खबर है कि पुलिस 31 अगस्त को मामन खान से पूछताछ करेगी. मामन खान से पूछताछ के लिए एसआईटी का गठन किया गया है. जो नूंह हिंसा को लेकर उनसे पूछताछ करेगी. मामन खान को पुलिस हिरासत में लेगी या पूछताछ कर छोड़ देगी. इसपर अभी संशय है.

ये भी पढ़ें- Nuh Vilolence Update: नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र हुड्डा का पलटवार, बोले- सरकार छिपा रही है अपनी नाकामी, आरोप लगाने से कुछ नहीं होता

दरअसल नूंह हिंसा के बाद कांग्रेस विधायक मामन खान का एक वीडियो जमकर वायरल हुआ था. वो वीडियो हरियाणा विधानसभा का था. जिसमें मामन खान हरियाणा में कानून व्यवस्था के मुद्दे पर अपनी बात कहते नजर आ रहे हैं. वीडियो में मामन खान कह रहे हैं कि अगर मोनू मानेसर नूंह आया तो उसे प्याज की तरह काट दिया जाएगा. इस बयान के बाद से बीजेपी नेताओं ने मामन खान पर नूंह हिंसा भड़काने का आरोप लगाया.

मंगलवार को हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज ने कांग्रेस विधायक मामन खान पर गंभीर आरोप लगाए. अनिल विज ने कहा कि अभी तक की जांच में जो सामने आया है. उसके आधार पर कहा जा सकता है कि नूंह हिंसा के पीछे कांग्रेस का हाथ है. उन्होंने दावा किया कि कांग्रेस विधायक मामन खान ने तो नूंह हिंसा के बाद फेसबुक पर लिखा था कि मैंने तुम्हारी लड़ाई विधानसभा में भी लड़ी और यहां में आप लोगों के साथ हूं.

ये भी पढ़ें- नूंह हिंसा पर हरियाणा के गृहमंत्री का बड़ा बयान, जहां-जहां थी कांग्रेस विधायक की उपस्थिति, वहां फैली हिंसा, दंगाइयों के संपर्क में थे मामन खान

इसके अलावा अनिल विज ने कांग्रेस विधायक पर आरोप लगाते हुए कहा कि नूंह में हिंसा वहां ही हुई जहां मामन खान की उपस्थिति थी. अनिल विज के आरोपों पर नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र हुड्डा ने कहा कि बीजेपी अपनी कमियों को छुपाने के लिए दूसरों पर आरोप लगा रही है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी मामन खान के साथ है. इसके अलावा भूपेंद्र हुड्डा ने नूंह हिंसा की जांच हाई कोर्ट के सिंटिंग जज से करवाने की मांग की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.