नूंह: आमजन के लाखों रुपए की कीमत के खोए हुए 12 मोबाइल फोन को नूंह साइबर सेल की टीम ने बरामद कर लिया है जिसके बाद पुलिस ने ये मोबाइल उनके मालिकों को सौंप दिए हैं.
इस मामले में डीएसपी सुधीर तनेजा ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस अधीक्षक के कुशल मार्गदर्शन में काम करते हुए साइबर सेल प्रभारी सहायक उप निरीक्षक सुरेश कुमार और उनकी टीम ने मार्च के महीने में लाखों रुपए कीमत के गुम हुए 12 मोबाइलों को ट्रेस करते हुए बरामद कर लिया है.
ये भी पढ़ें: नूंहः राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम में उपचार के बाद बच्चों को किया गया सम्मानित
उन्होंने बताया कि नूंह पुलिस अधीक्षक द्वारा अपने कार्यालय में बुलाकर सम्मान पूर्वक उनके मालिकों को मोबाइल ने सौंप दिए गए हैं. बरामद मोबाइल अलग-अलग दो कंपनी के हैं जिनकी कीमत करीब 1,70,000 रूपये हैं. अपने खोए हुए मोबाइल पाकर मोबाइल मालिकों के चेहरे पर खुशी दिखी और उन्होंने पुलिस का आभार व्यक्त किया.