ETV Bharat / state

नूंह: खनन माफिया चढ़ा पुलिस के हत्थे, गैर-इरादतन हत्या का मामला दर्ज

बीते दिनों में नूंह में एक व्यक्ति की अवैध खनन के कारोबर से जुड़े कुछ लोगों ने हत्या कर दी थी. इस मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने आरोपी पर गैर-इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया है.

nuh police arrested illegal mining mafia
nuh police arrested illegal mining mafia
author img

By

Published : Jan 16, 2020, 3:27 PM IST

नूंह: अवैध खनन के कारोबार से जुड़े हत्या मामले के मुख्य आरोपी को पुलिस ने करीब ढाई महीने बाद गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने घटना में इस्तेमाल हुए ट्रैक्टर को भी बरामद कर लिया है. बता दें कि मेवात क्षेत्र में आए दिन अवैध खनन के मामले सामने आ रहे हैं. हद तो तब हो गई, जब इनके खिलाफ आवाज उठाने वाले को अपनी जान गवानी पड़ गई.

ये है पूरा मामला विस्तार से पढ़ें
जानकारी के मुताबिक मुश्तकीम पुत्र जकरिया निवासी रीठठ उम्र 24 वर्ष अपनी पत्नी और चचेरे भाई मुश्ताक के साथ शिकरावा गांव में इलाज कराने बाइक से जा रहा था. रास्ते में सामने से आने वाले अवैध खनन में लगे ट्रैक्टर-ट्रॉली ने उन्हें साइड दबाकर नीचे गिरा दिया. मुश्तकीम ने उठकर बाइक से ट्रैक्टर का पीछा किया और उसे ख्वाजलीकलां गांव में रोक लिया.

खनन माफिया चढ़ा पुलिस के हत्थे, देखें वीडियो

उस दौरान खनन माफिया ने बड़ी संख्या में एकत्रित होकर मुश्तकीम की पिटाई कर दी, जिससे उसकी मौत हो गई. हमलवारों ने घटना को सड़क हादसा दिखाने के लिए मुश्तकीम को ट्रैक्टर-ट्रॉली के नीचे रखकर कुचल दिया, लेकिन चश्मदीदों और पुलिस की जांच में सच्चाई सामने आ गई.

ये भी पढे़ं- सोनीपत: 8 साल की बच्ची को अकेला देख किया दुष्कर्म का प्रयास, पुलिस ने किया गिरफ्तार

घटना की जानकारी मिलते ही रीठठ गांव के लोग आपस में उलझने लगे. गनीमत रही की तनाव की स्थिति को भांपते हुए पिनगवां पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई और मामले को शांत करा दिया. उसी समय से पुलिस को आरोपियों की तलाश थी. जिनमें से मुख्य आरोपी अब पकड़ा जा चुका है, जिसका नाम ताहिर उर्फ सज्जी पुत्र सिरदार निवासी ख्वाजलीकलां बताया जा रहा है.

गैर-इरादतन हत्या का मामला दर्ज
एसएचओ चंद्रभान ने बताया कि पूछताछ में पता चला है कि मुकदमें में 302 धारा नहीं बल्कि 304 धारा के तहत जुर्म पाया गया है. यानि हत्या नहीं बल्कि गैर इरादतन हत्या का मामला मिला है. पुलिस मामले में बाकि बचे आरोपियों की तलाश में जुटी है.

नूंह: अवैध खनन के कारोबार से जुड़े हत्या मामले के मुख्य आरोपी को पुलिस ने करीब ढाई महीने बाद गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने घटना में इस्तेमाल हुए ट्रैक्टर को भी बरामद कर लिया है. बता दें कि मेवात क्षेत्र में आए दिन अवैध खनन के मामले सामने आ रहे हैं. हद तो तब हो गई, जब इनके खिलाफ आवाज उठाने वाले को अपनी जान गवानी पड़ गई.

ये है पूरा मामला विस्तार से पढ़ें
जानकारी के मुताबिक मुश्तकीम पुत्र जकरिया निवासी रीठठ उम्र 24 वर्ष अपनी पत्नी और चचेरे भाई मुश्ताक के साथ शिकरावा गांव में इलाज कराने बाइक से जा रहा था. रास्ते में सामने से आने वाले अवैध खनन में लगे ट्रैक्टर-ट्रॉली ने उन्हें साइड दबाकर नीचे गिरा दिया. मुश्तकीम ने उठकर बाइक से ट्रैक्टर का पीछा किया और उसे ख्वाजलीकलां गांव में रोक लिया.

खनन माफिया चढ़ा पुलिस के हत्थे, देखें वीडियो

उस दौरान खनन माफिया ने बड़ी संख्या में एकत्रित होकर मुश्तकीम की पिटाई कर दी, जिससे उसकी मौत हो गई. हमलवारों ने घटना को सड़क हादसा दिखाने के लिए मुश्तकीम को ट्रैक्टर-ट्रॉली के नीचे रखकर कुचल दिया, लेकिन चश्मदीदों और पुलिस की जांच में सच्चाई सामने आ गई.

ये भी पढे़ं- सोनीपत: 8 साल की बच्ची को अकेला देख किया दुष्कर्म का प्रयास, पुलिस ने किया गिरफ्तार

घटना की जानकारी मिलते ही रीठठ गांव के लोग आपस में उलझने लगे. गनीमत रही की तनाव की स्थिति को भांपते हुए पिनगवां पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई और मामले को शांत करा दिया. उसी समय से पुलिस को आरोपियों की तलाश थी. जिनमें से मुख्य आरोपी अब पकड़ा जा चुका है, जिसका नाम ताहिर उर्फ सज्जी पुत्र सिरदार निवासी ख्वाजलीकलां बताया जा रहा है.

गैर-इरादतन हत्या का मामला दर्ज
एसएचओ चंद्रभान ने बताया कि पूछताछ में पता चला है कि मुकदमें में 302 धारा नहीं बल्कि 304 धारा के तहत जुर्म पाया गया है. यानि हत्या नहीं बल्कि गैर इरादतन हत्या का मामला मिला है. पुलिस मामले में बाकि बचे आरोपियों की तलाश में जुटी है.

Intro:संवाददाता नूह मेवात
स्टोरी ;- खनन माफिया चढ़ा पुलिस के हत्थे
अवैध खनन कारोबार से जुड़े हत्या मामले के मुख्य आरोपी को पुलिस ने करीब ढाई माह बाद गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त कर ली है। पुलिस ने घटना में इस्तेमाल हुए ट्रैक्टर को भी बरामद कर लिया है। आरोपी को अदालत में पेश किया जायेगा , जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया जायेगा। बाकि बचे आरोपियों को भी जल्द हिरासत में लेने की बात पुलिस अधिकारी कह रहे हैं। आरोपी का नाम ताहिर उर्फ़ सज्जी निवासी ख्वाजलीकलां बताया जा रहा है। Body:अवैध खनन माफिया के हौंसले बुलंद हैं। बुलंद भी इतने की पुलिस और सुप्रीम अदालत का भी इनको खौफ नहीं है। हद तो तब हो गई , जब इनके खिलाफ आवाज उठाने वाले या विरोध करने वालों की जान तक गंवानी पड़ती है। बेहरहाल पिनगवां पुलिस ने राहगीर की पीट - पीटकर जाने लेने वाले 9 नामजद सहित अन्य लोगों के खिलाफ गत 3 नवंबर 2019 को हत्या , अवैध खनन इत्यादि धाराओं के तहत मामला दर्ज किया था ।
जानकारी के मुताबिक मुश्तकीम पुत्र जकरिया निवासी रीठठ उम्र 24 वर्ष बुधवार को अपनी पत्नी और चचेरे भाई मुश्ताक के साथ शिकरावा गांव में इलाज कराने बाइक से जा रहा था। रास्ते में सामने से आने वाले अवैध खनन में लगे ट्रैक्टर - ट्राली ने उन्हें साइड दबाकर नीचे गिरा दिया। मुश्तकीम ने उठकर बाइक से ट्रेक्टर का पीछा कर ख्वाजलीकलां गांव में रोक लिया। उस दौरान खनन माफिया ने बड़ी संख्या में एकत्रित होकर मुस्तकीम की पिटाई कर दी , जिससे उसकी मौत हो गई। हमलवारों ने घटना को सड़क हादसा दिखाने के लिए मुस्तकीम को ट्रैक्टर - ट्राली के नीचे रखकर कुचल दिया , लेकिन चश्मदीदों और पुलिस की जांच में सच्चाई सामने आ गई। घटना की जानकारी मिलते ही रीठठ - ख्वाजलीकलां गांव के लोग आपस में उलझने लगे। गनीमत रही की तनाव की स्तिथि को भांपते हुए पिनगवां पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई और मामले को शांत करा दिया। उसी समय से पुलिस को आरोपियों की तलाश थी। जिनमें से मुख्य आरोपी अब पकड़ा जा चुका है , जिसका नाम ताहिर उर्फ़ सज्जी पुत्र सिरदार निवासी ख्वाजलीकलां बताया जा रहा है। एसएचओ चंद्रभान ने बताया कि पूछताछ में पता चला कि मुकदमे में 302 धारा नहीं बल्कि 304 धारा के तहत जुर्म पाया गया है। यानि हत्या नहीं बल्कि गैर इरादतन हत्या का मामला मिला है। पुलिस मामले में बाकि बचे आरोपियों की तलाश में जुटी है। Conclusion:बाइट ;- चंद्रभान एसएचओ पिनगवां

संवाददाता कासिम खान नूह मेवात
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.