ETV Bharat / state

कोरोना की जांच के लिए नूंह को मिली 1500 RDT किट, जानें क्या है खासियत - नूंह की खबर

नूंह जिले को सरकार की ओर से 1500 आरडीटी किट मुहैया कराई गई हैं. इन किट की मदद से मात्र 20 मिनट में कोरोना की जांच की जा सकती है. नूंह के अलावा प्रदेश के 7 जिलों को और ये किट दी गई हैं. पढ़ें पूरी खबर...

rapid diagnostic test kit
rapid diagnostic test kit
author img

By

Published : Apr 19, 2020, 4:54 PM IST

नूंह: कोरोना महामारी से निपटने के लिए केंद्र सरकार ने प्रदेश सरकारों को रैपिड डायग्नोस्टिक टेस्ट किट (आरडीटी) मुहैया कराई हैं. हरियाणा में नूंह जिले के स्वास्थ्य विभाग को सबसे ज्यादा किट मुहैया कराई गई हैं. अब इन आरडीटी किट की मदद से कम्युनिटी पुलिस, हेल्थ वर्कर, सैनिटाइज वर्कर आदि के सैंपल लेकर मात्र 15 से 20 मिनट में कोरोना के बारे में जांच की जा सकती है.

इस किट का इस्तेमाल उन्हीं लोगों के लिए किया जाएगा, जिनको करीब 7 दिन तक कोरोना संक्रमण के लक्षण दिखाई देंगे. इनमें तेज बुखार, खांसी, जुखाम, गले में दर्द आदि शामिल हैं. इसके बारे में जानकारी देते हुएसिविल सर्जन डॉ. वीरेंद्र सिंह यादव ने बताया कि...

इस आरडीटी किट के बारे में स्वास्थ्य विभाग के एसएमओ, मेडिकल ऑफिसर, लैब टेक्नीशियन आदि कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया गया. सोमवार से इन किट की मदद से संदिग्ध लोगों का टेस्ट किया जा सकेगा. हरियाणा के 8 जिलों को ये किट उपलब्ध कराई गई हैं. इनमें सबसे ज्यादा नूंह को 1500, अंबाला 500, फरीदाबाद 750, गुरुग्राम 1000, करनाल 500, पंचकूला 700, पलवल 1000 और पानीपत 500 शामिल हैं.

ये भी पढ़ें:- पड़ताल: लॉकडाउन में चारे की कमी ने तोड़ी डेयरी उद्योग की कमर, आधा दूध दे रहे पशु

हरियाणा में इन किट की मदद से अब रोगियों की पहचान तेजी से की जाएगी. पीजीआई रोहतक इत्यादि से जिन सैंपल की रिपोर्ट कम से कम 48 घंटे में विभाग को प्राप्त हो रही थी. अब इस किट के आने के बाद इन अस्पतालों को भी राहत मिलेगी. कोरोना योद्धा अब इन किट की मदद से कम समय में ज्यादा लोगों जांच की जा सकेगी.

नूंह: कोरोना महामारी से निपटने के लिए केंद्र सरकार ने प्रदेश सरकारों को रैपिड डायग्नोस्टिक टेस्ट किट (आरडीटी) मुहैया कराई हैं. हरियाणा में नूंह जिले के स्वास्थ्य विभाग को सबसे ज्यादा किट मुहैया कराई गई हैं. अब इन आरडीटी किट की मदद से कम्युनिटी पुलिस, हेल्थ वर्कर, सैनिटाइज वर्कर आदि के सैंपल लेकर मात्र 15 से 20 मिनट में कोरोना के बारे में जांच की जा सकती है.

इस किट का इस्तेमाल उन्हीं लोगों के लिए किया जाएगा, जिनको करीब 7 दिन तक कोरोना संक्रमण के लक्षण दिखाई देंगे. इनमें तेज बुखार, खांसी, जुखाम, गले में दर्द आदि शामिल हैं. इसके बारे में जानकारी देते हुएसिविल सर्जन डॉ. वीरेंद्र सिंह यादव ने बताया कि...

इस आरडीटी किट के बारे में स्वास्थ्य विभाग के एसएमओ, मेडिकल ऑफिसर, लैब टेक्नीशियन आदि कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया गया. सोमवार से इन किट की मदद से संदिग्ध लोगों का टेस्ट किया जा सकेगा. हरियाणा के 8 जिलों को ये किट उपलब्ध कराई गई हैं. इनमें सबसे ज्यादा नूंह को 1500, अंबाला 500, फरीदाबाद 750, गुरुग्राम 1000, करनाल 500, पंचकूला 700, पलवल 1000 और पानीपत 500 शामिल हैं.

ये भी पढ़ें:- पड़ताल: लॉकडाउन में चारे की कमी ने तोड़ी डेयरी उद्योग की कमर, आधा दूध दे रहे पशु

हरियाणा में इन किट की मदद से अब रोगियों की पहचान तेजी से की जाएगी. पीजीआई रोहतक इत्यादि से जिन सैंपल की रिपोर्ट कम से कम 48 घंटे में विभाग को प्राप्त हो रही थी. अब इस किट के आने के बाद इन अस्पतालों को भी राहत मिलेगी. कोरोना योद्धा अब इन किट की मदद से कम समय में ज्यादा लोगों जांच की जा सकेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.