ETV Bharat / state

अच्छी खबर: नूंह जिला हुआ मलेरिया मुक्त, वर्ष 2021 में अभी तक एक भी मामला नहीं - मेवात मलेरिया मुक्त

नूंह जिले में पिछले कुछ सालों से मलेरिया के मामलों में कमी देखने को मिल रही है जोकि राहत की खबर है और बात करें अगर इस वर्ष की तो अभी तक एक भी मामला सामने नहीं आया है.

Nuh district became malaria free
नूंह जिला हुआ मलेरिया मुक्त, वर्ष 2021 में अभी तक एक भी मामला नहीं
author img

By

Published : Apr 18, 2021, 6:49 PM IST

नूंह: हरियाणा का मुस्लिम बाहुल्य जिला नूंह मलेरिया मुक्त की तरफ तेजी से बढ़ रहा है. स्वास्थ्य विभाग की कड़ी मेहनत और लोगों के सहयोग के चलते पिछले तीन-चार साल से मलेरिया की मामलों में लगातार कमी देखने को मिल रही है. सबसे खास बात ये है कि पिछले तीन-चार सालों में मलेरिया से जिले में किसी की जान नहीं गई है.

डिप्टी सिविल सर्जन डॉ. अरविंद कुमार ने बताया कि वर्ष 2018 में लगभग 2 हजार और 2019 में लगभग 970 केस और 2020 में 24 केस मलेरिया के सामने आए थे. राहत की खबर है ये कि मौजूदा वर्ष 2021 में अभी तक एक भी मलेरिया का केस जिले में सामने नहीं आया है.

ये भी पढ़ें: नूंह: महिलाओं की बीमारियों के इलाज वाली कंपनी ने पहली बार एक पुरुष को बनाया ब्रांड एंबेसडर

स्वास्थ्य विभाग ने मेवात को मलेरिया मुक्त करने के लिए 2019 में नूंह, उजीना, सुडाका और बाई पीएचसी के अंतर्गत आने वाले 72 गांवों में तकरीबन 72 टीमों का गठन कर घर-घर जाकर लोगों का टेस्ट किया और जिनको मलेरिया मिला उनका पूरा इलाज किया.

वहीं वर्ष 2020 में कोविड-19 की वजह से मैन पॉवर को मलेरिया के बजाय कोरोना कंट्रोल करने में इस बार 2021 में तीन पीएचसी उजीना, सुडाका और बाई गांव के 62 गांवों में फिर स्वास्थ्य विभाग की टीमों ने घर-घर जाकर हर उम्र के व्यक्ति की जांच करेगी.

ये भी पढ़ें: नूंह: पिछले 24 घंटे में मिले 15 नए कोरोना मरीज, 8 गांव कंटेनमेंट जोन घोषित

अरविंद कुमार के मुताबिक उजीना में 28 टीमें, सुडाका में 20 टीमें और बाई में 24 टीमें लगाई गई हैं, जो मेवात को मलेरिया मुक्त बनाने के लिए दिन-रात 6 अप्रैल से काम कर रही है. यह टीमें मलेरिया की जांच कर रहे हैं. अभी तक इन टीमों को कोई भी मलेरिया रोगी क्षेत्र में नहीं मिला है.

कुल मिलाकर अगर स्वास्थ्य विभाग ने इसी चिंता के साथ काम किया और इलाके के लोगों को का सहयोग मिला तो वो दिन दूर नहीं जब मेवात पूरी तरह से मलेरिया मुक्त हो जाएगा.

नूंह: हरियाणा का मुस्लिम बाहुल्य जिला नूंह मलेरिया मुक्त की तरफ तेजी से बढ़ रहा है. स्वास्थ्य विभाग की कड़ी मेहनत और लोगों के सहयोग के चलते पिछले तीन-चार साल से मलेरिया की मामलों में लगातार कमी देखने को मिल रही है. सबसे खास बात ये है कि पिछले तीन-चार सालों में मलेरिया से जिले में किसी की जान नहीं गई है.

डिप्टी सिविल सर्जन डॉ. अरविंद कुमार ने बताया कि वर्ष 2018 में लगभग 2 हजार और 2019 में लगभग 970 केस और 2020 में 24 केस मलेरिया के सामने आए थे. राहत की खबर है ये कि मौजूदा वर्ष 2021 में अभी तक एक भी मलेरिया का केस जिले में सामने नहीं आया है.

ये भी पढ़ें: नूंह: महिलाओं की बीमारियों के इलाज वाली कंपनी ने पहली बार एक पुरुष को बनाया ब्रांड एंबेसडर

स्वास्थ्य विभाग ने मेवात को मलेरिया मुक्त करने के लिए 2019 में नूंह, उजीना, सुडाका और बाई पीएचसी के अंतर्गत आने वाले 72 गांवों में तकरीबन 72 टीमों का गठन कर घर-घर जाकर लोगों का टेस्ट किया और जिनको मलेरिया मिला उनका पूरा इलाज किया.

वहीं वर्ष 2020 में कोविड-19 की वजह से मैन पॉवर को मलेरिया के बजाय कोरोना कंट्रोल करने में इस बार 2021 में तीन पीएचसी उजीना, सुडाका और बाई गांव के 62 गांवों में फिर स्वास्थ्य विभाग की टीमों ने घर-घर जाकर हर उम्र के व्यक्ति की जांच करेगी.

ये भी पढ़ें: नूंह: पिछले 24 घंटे में मिले 15 नए कोरोना मरीज, 8 गांव कंटेनमेंट जोन घोषित

अरविंद कुमार के मुताबिक उजीना में 28 टीमें, सुडाका में 20 टीमें और बाई में 24 टीमें लगाई गई हैं, जो मेवात को मलेरिया मुक्त बनाने के लिए दिन-रात 6 अप्रैल से काम कर रही है. यह टीमें मलेरिया की जांच कर रहे हैं. अभी तक इन टीमों को कोई भी मलेरिया रोगी क्षेत्र में नहीं मिला है.

कुल मिलाकर अगर स्वास्थ्य विभाग ने इसी चिंता के साथ काम किया और इलाके के लोगों को का सहयोग मिला तो वो दिन दूर नहीं जब मेवात पूरी तरह से मलेरिया मुक्त हो जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.