नूंह: नशे में प्रयोग होने वाली प्रतिबंधित कफ सिरप का प्रचलन इलाके में इस कदर बढ़ गया है कि युवा दिनभर में 10 से 12 शीशी पीकर नशा कर रहे हैं. इनके नशे को भुनाने के लिए शहर में इस प्रतिबंधित दवाइयों का अवैध कारोबार बड़े पैमाने पर चल रहा है. इसी कड़ी में स्थानीय सिटी चौकी पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर प्रतिबंधित कफ सिरप की बड़ी खेप बरामद की है.
जानकारी के अनुसार, चौकी के समीप स्थित गांव पटाकपूर से लगभग बारह पेटी (1395 शीशी) बरामद की है. पुलिस ने इस मामले में संलिप्त 8 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर एक आरोपी को गिरफ्तार भी किया है. गिरफ्तार आरोपी की पहचान आरिफ निवासी नीमखेड़ा के रूप में हुई है. पुलिस के मुताबिक आरोपी से पूछताछ की जा रही है. जल्द ही इन प्रतिबंधित दवाइयों के मुख्य ठिकाने का पता लगाया जाएगा और अन्य आरोपियों को भी जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाएगा.
सीआईए पुन्हाना और सिटी चौकी पुलिस टीम ने मिली गुप्त सूचना के आधार पर गांव पटाकपुर में एक घर के समीप दबिश दी,. इस दौरान मौके पर 12 पेटी नशे में प्रयोग होने वाली प्रतिबंधित दवाइयों की बरामद हुई. इनमें लगभग 1395 शीशी भरी हुई थी. मौके से सभी आरोपी फरार हो गए. पुलिस ने आरोपियों की पहचान करके 8 आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. पहचान के आधार पर इनमें से एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. अन्य आरोपियों की तलाश में पुलिस जुटी हुई है. - सुनील कुमार, चौकी प्रभारी
चौकी प्रभारी सुनील कुमार ने कहा है कि चौकी अंतर्गत क्षेत्र में किसी भी सूरत में नशीले पदार्थों की बिक्री नहीं होने दी जाएगी. उन्होंने कहा कि, समय-समय पर जागरूक अभियान चलाकर लोगों को नशे के प्रति जागरूक किया जा रहा है. इसके अलावा नशीले पदार्थों को बेचने वालों के खिलाफ भी धरपकड़ की जाती है. उन्होंने इस मामले में फरार किसी भी आरोपी को नहीं बख्शा जाएगा.
ये भी पढ़ें: Nuh Crime News: राजस्थान पुलिस का 5 हजार का इनामी बदमाश नूंह में गिरफ्तार, देसी कट्टा और जिंदा कारतूस बरामद