ETV Bharat / state

नूंह से राहत भरी खबर, वीरवार को नहीं हुआ कोरोना मामलों में इजाफा - नूंह कोरोना वायरस केस

प्रदेश में कोरोना वायरस कहर के बीच नूंह से राहत भरी खबर सामने आई है. जिले में वीरवार को कोरोना वायरस के मामलों में कोई इजाफा नहीं देखने को मिला. वहीं 3 कोरोना संक्रमित मरीजों को स्वस्थ होने के बाद घर भेज दिया गया.

nuh coronavirus update
नूंह से राहत भरी खबर, वीरवार को नहीं हुआ कोरोना मामलों में इजाफा
author img

By

Published : Jun 11, 2020, 1:42 PM IST

नूंह: कोरोना काल के दौरान नूंह जिले से वीरवार को राहत भरी खबर सामने आई है. वीरवार को जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में कोई बढ़ोतरी नहीं देखने को मिली, बल्कि 3 मरीजों के स्वस्थ होने के बाद उन्हें अस्पताल से घर भेज दिया गया.

बता दें कि पिछले कई दिनों जिला में कोरोना संक्रमित मरीजों के मामलों में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा था. वहीं वीरवार को कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में कोई इजाफा नहीं होने के चलते स्वास्थ्य विभाग ने राहत की सांस ली.

वीरवार को 150 लोगों की सैंपल रिपोर्ट आई, जिनमें सभी के लोग नेगेटिव पाए गए. इसकी जानकारी जिला नोडल अधिकारी डॉ. अरविंद कुमार ने दी. जिले में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन अलर्ट दिखाई दे रही है.

बता दें कि नूंह जिले में करीब 7250 लोगों को सर्विलांस पर रखा गया है. जिनमें से 4608 लोगों को सर्विलांस पीरियड पूरा हो चुका है. फिलहाल सर्विलेंस पर 2642 लोग हैं. इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग ने अब तक 6287 लोगों के सैंपल लेकर जांच के लिए पीजीआई रोहतक और गुरुग्राम के एक निजी लैब में भेजे हैं.

ये भी पढ़िए: शराब घोटाला मामला: बर्खास्त इंस्पेक्टर जसबीर ने हाई कोर्ट में लगाई जमानत याचिका

जिनमें से 5998 की रिपोर्ट नेगेटिव आई है, वहीं अब तक 103 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जिनमें से 81 लोग स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं. डिप्टी सीएमओ डॉ. अरविंद कुमार ने बताया कि जिले में अब 23 एक्टिव केस है. वहीं अभी 177 लोगों के सैंपल की रिपोर्ट आना बाकी है.

नूंह: कोरोना काल के दौरान नूंह जिले से वीरवार को राहत भरी खबर सामने आई है. वीरवार को जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में कोई बढ़ोतरी नहीं देखने को मिली, बल्कि 3 मरीजों के स्वस्थ होने के बाद उन्हें अस्पताल से घर भेज दिया गया.

बता दें कि पिछले कई दिनों जिला में कोरोना संक्रमित मरीजों के मामलों में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा था. वहीं वीरवार को कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में कोई इजाफा नहीं होने के चलते स्वास्थ्य विभाग ने राहत की सांस ली.

वीरवार को 150 लोगों की सैंपल रिपोर्ट आई, जिनमें सभी के लोग नेगेटिव पाए गए. इसकी जानकारी जिला नोडल अधिकारी डॉ. अरविंद कुमार ने दी. जिले में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन अलर्ट दिखाई दे रही है.

बता दें कि नूंह जिले में करीब 7250 लोगों को सर्विलांस पर रखा गया है. जिनमें से 4608 लोगों को सर्विलांस पीरियड पूरा हो चुका है. फिलहाल सर्विलेंस पर 2642 लोग हैं. इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग ने अब तक 6287 लोगों के सैंपल लेकर जांच के लिए पीजीआई रोहतक और गुरुग्राम के एक निजी लैब में भेजे हैं.

ये भी पढ़िए: शराब घोटाला मामला: बर्खास्त इंस्पेक्टर जसबीर ने हाई कोर्ट में लगाई जमानत याचिका

जिनमें से 5998 की रिपोर्ट नेगेटिव आई है, वहीं अब तक 103 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जिनमें से 81 लोग स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं. डिप्टी सीएमओ डॉ. अरविंद कुमार ने बताया कि जिले में अब 23 एक्टिव केस है. वहीं अभी 177 लोगों के सैंपल की रिपोर्ट आना बाकी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.