नूंह: हरियाणा में नूंह ऐसा जिला है जो कोरोना वायरस महामारी के तेजी से मात दे रहा है. इस जिले में कोरोना के नए मामले कम और मरीज ठीक होने की गति तेज है. इसकी एक ही वजह है स्वास्थ्य विभाग की सतर्कता और टेस्टिंग की स्पीड को बढ़ाना. नूंह में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 5 नए केस सामने आए हैं, जबकि 7 मरीज ठीक भी हुए हैं.
इसकी पुष्टि जिला नोडल अधिकारी डॉ. पंकट वत्स ने की है. खास बात ये है कि नूंह जिले में अब एक दिन में 1300 से अधिक सैंपल लिए जा रहे हैं. ये सैंपल आरटीपीसीआर और रेपिड एंटीजन टेस्टिंग किट द्वारा लिए गए हैं. नूंह के चार-पांच अस्पतालों में आरटीपीसीआर टेस्ट और 10-11 सरकारी अस्पतालों में रेपिड एंटीजन किट से सैंपल लिए जा रहे हैं.
स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि सैंपल लेने की गति बढ़ेगी तो पॉजिटिव केसों की संख्या भी बढ़ेगी. 4 मरीज ऐसे हैं, जिनका इलाज जिले से बाहर चल रहा है. डॉ. पंकज वत्स ने कहा कि विभाग की टीम लगातार जांच कर रही है. कोरोना ग्रस्त मरीजों के संपर्क में आने वाले सभी लोगों की जांच में विभाग जुटा हुआ है.
बता दें कि नूंह जिले में करीब 28,503 लोगों को सर्विलांस पर रखा गया है, जिनमें से 27,064 लोगों को सर्विलांस पीरियड पूरा हो चुका है. अब सर्विलांस पर 1,439 लोग रखे गए हैं. इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग ने अब तक 55,448 लोगों के सैंपल लेकर जांच के लिए लैब में भेजे हैं.
ये भी पढ़ें- रविवार से MSP पर होगी चार जिलों में धान खरीद शुरू, 29 सितंबर से पूरे प्रदेश में
भेजे गए सैंपल में से 53,567 की रिपोर्ट नेगिटिव आ चुकी और 1,074 रिपोर्ट पॉजिटिव आ चुकी है. राहत की बात ये है कि 970 लोग स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं. डॉ पंकज वत्स ने कहा कि जिले में अब 83 एक्टिव केस है. अभी 507 लोगों के सैंपल की रिपोर्ट आना बकाया है और नूंह में अभी तक 21 मरीजों की मौत हुई है.