ETV Bharat / state

नूंह में पत्नी के मायके जाने से परेशान भाई ने अपने भाई की कर डाली हत्या, 10 दिन बाद ऐसे हुआ खुलासा - नूंह में भाई की हत्या

Nuh Blind Murder: नूंह में भाई की हत्या करने वाले आरोपी भाई को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने 10 दिन के भीतर ब्लाइंड मर्डर की गुत्थी को सुलझाकर आरोपी को सलाखों के पीछे डाला है. पूरा मामला जानने के लिए पढ़े पूरी खबर

Nuh Blind Murder
Nuh Blind Murder
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jan 11, 2024, 10:56 PM IST

आरोपी भाई गिरफ्तार

नूंह: हरियाणा के नूंह से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि पत्नी के मायके चले जाने से परेशान बड़े भाई ने अपने छोटे भाई की जान ले ली. हत्या करने वाले आरोपी को सदर थाना नूंह पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी को रिमांड पर लेकर हत्या में इस्तेमाल किए गए रस्सी इत्यादि को पुलिस बरामद करेगी.

बड़े भाई ने छोटे भाई की हत्या की: नूंह डीएसपी सुरेंद्र किन्हा ने बताया कि सलंबा गांव नूंह के खेतों में 12 साल के शमशाद का शव संदिग्ध अवस्था में मिला था. शमशाद एक जनवरी को गायब हुआ था. गत दो जनवरी को पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया था. साथ ही पुलिस हत्या की गुत्थी सुलझाने में भी जुट गई थी. मामले की गहनता से जांच की गई. हर एंगल से जांच करने के बाद पुलिस जांच की सुई मृतक शमशाद के बड़े भाई शाहरुख पर ही आकर अटक गई.

इसलिए की थी भाई की हत्या: इसके बाद पुलिस ने शाहरुख (21) को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू की. पुलिस पूछताछ में आरोपी शाहरुख ने सारा राज उगल दिया. डीएसपी सुरेंद्र किन्हा ने बताया की आरोपी शाहरुख की शादी डेढ़ साल पहले ही हुई है. दोनों में आपसी विवाद चल रहा था. जिसके चलते शाहरुख की पत्नी मायके चली गई. पत्नी को घर वापस लाने के लिए आरोपी ने अपने भाई की हत्या की साजिश रची.

भाई ने भाई को दी दर्दनाक मौत: पुलिस ने बताया कि आरोपी अपने छोटे भाई शमशाद को बहला फुसलाकर अपने साथ खेत में लेकर गया. जिसके बाद आरोपी ने गला दबाकर अपने भाई की हत्या कर दी. पुलिस ने बताया कि आरोपी अपने भाई की हत्या कर अपनी पत्नी को घर वापस बुलाना चाहता था. उसे लगा कि उसकी पत्नी भाई की मौत पर घर आ जाएगी. बताया जा रहा है कि मृतक शमशाद (12) दिमागी रूप से भी बीमार था. पुलिस ने 10 दिन के भीतर ब्लाइंड मर्डर की मिस्ट्री को सुलझाकर आरोपी का पर्दाफाश किया.

ये भी पढ़ें: शर्मसार! अंबाला में नवजात का शव मिलने से हड़कंप, आरोपी मां की तलाश कर रही पुलिस

ये भी पढ़ें: अंबाला में नाबालिग के साथ दुकानदार ने की छेड़छाड़, कुरकुरे लेने गई थी 9 साल की मासूम

आरोपी भाई गिरफ्तार

नूंह: हरियाणा के नूंह से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि पत्नी के मायके चले जाने से परेशान बड़े भाई ने अपने छोटे भाई की जान ले ली. हत्या करने वाले आरोपी को सदर थाना नूंह पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी को रिमांड पर लेकर हत्या में इस्तेमाल किए गए रस्सी इत्यादि को पुलिस बरामद करेगी.

बड़े भाई ने छोटे भाई की हत्या की: नूंह डीएसपी सुरेंद्र किन्हा ने बताया कि सलंबा गांव नूंह के खेतों में 12 साल के शमशाद का शव संदिग्ध अवस्था में मिला था. शमशाद एक जनवरी को गायब हुआ था. गत दो जनवरी को पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया था. साथ ही पुलिस हत्या की गुत्थी सुलझाने में भी जुट गई थी. मामले की गहनता से जांच की गई. हर एंगल से जांच करने के बाद पुलिस जांच की सुई मृतक शमशाद के बड़े भाई शाहरुख पर ही आकर अटक गई.

इसलिए की थी भाई की हत्या: इसके बाद पुलिस ने शाहरुख (21) को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू की. पुलिस पूछताछ में आरोपी शाहरुख ने सारा राज उगल दिया. डीएसपी सुरेंद्र किन्हा ने बताया की आरोपी शाहरुख की शादी डेढ़ साल पहले ही हुई है. दोनों में आपसी विवाद चल रहा था. जिसके चलते शाहरुख की पत्नी मायके चली गई. पत्नी को घर वापस लाने के लिए आरोपी ने अपने भाई की हत्या की साजिश रची.

भाई ने भाई को दी दर्दनाक मौत: पुलिस ने बताया कि आरोपी अपने छोटे भाई शमशाद को बहला फुसलाकर अपने साथ खेत में लेकर गया. जिसके बाद आरोपी ने गला दबाकर अपने भाई की हत्या कर दी. पुलिस ने बताया कि आरोपी अपने भाई की हत्या कर अपनी पत्नी को घर वापस बुलाना चाहता था. उसे लगा कि उसकी पत्नी भाई की मौत पर घर आ जाएगी. बताया जा रहा है कि मृतक शमशाद (12) दिमागी रूप से भी बीमार था. पुलिस ने 10 दिन के भीतर ब्लाइंड मर्डर की मिस्ट्री को सुलझाकर आरोपी का पर्दाफाश किया.

ये भी पढ़ें: शर्मसार! अंबाला में नवजात का शव मिलने से हड़कंप, आरोपी मां की तलाश कर रही पुलिस

ये भी पढ़ें: अंबाला में नाबालिग के साथ दुकानदार ने की छेड़छाड़, कुरकुरे लेने गई थी 9 साल की मासूम

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.