ETV Bharat / state

Nuh Biwan Village: शहरों की सुविधाओं को भी मात देता है नूंह का बीवा गांव, दीवारों पर बनी है खूबसूरत पेंटिंग्स - Nuh District News

Nuh Biwan Village: हरियाणा का जिला नूंह विकास के नाम पर सबसे पिछड़ा हुआ माना जाता है, लेकिन जिले का एक गांव ऐसा भी है जिसकी एक समाज सेवक ने पूरी तस्वीर ही बदल दी और आज यहां पर शहरों से भी ज्यादा सुविधाओं का लाभ ग्रामीण उठा रहे हैं. हम बात कर रहे हैं नूंह के गांव बीवां की. चलिए और गांव की कुछ दिलचस्प बातों को विस्तार से जानते हैं इस रिपोर्ट में...

Nuh Biwan Village
नूंह का बीवा गांव
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Oct 9, 2023, 5:22 PM IST

नूंह के बीवा गांव की खूबसूरत तस्वीर

नूंह: देश के सबसे पिछड़े जिलों में हरियाणा का जिला नूंह भी शामिल है, लेकिन इस पिछड़े हुए जिले में एक गांव ऐसा भी है, जिसमें शहरों से भी ज्यादा सुविधाएं हैं. ग्रामीण इन सुविधाओं का फायदा उठा रहे हैं. यह गांव सरकार के किसी आदर्श गांव से भी कई गुणा बेहतर है. इसके लिए ग्रामीणों ने सहयोग किया और समाजसेवी एसएस संधू ने इस गांव की सूरत बदल कर रख दी है.

ये भी पढ़ें: Bird Lover in Nuh: एक ऐसा पक्षी प्रेमी जो खुद से ज्यादा पक्षियों से करता है प्रेम, बेजुबान भी कुछ इस तरह से लुटाते हैं प्यार

जिला मुख्यालय नूंह से महज 6 किलोमीटर की दूरी पर यह गांव बीवां है. इस गांव में करीब 174 परिवार रहते हैं और गांव की आबादी करीब 1 हजार के आसपास है. गांव में एक भी सरकारी कर्मचारी नहीं है. उसके बावजूद भी इस गांव का एक-एक कोना देखने लायक है. यहां पर तमाम जगहों की दीवारों पर शानदार चित्रकारी की गई है, जो काफी ज्यादा अट्रैक्टिव है.

आपको बता दें कि इस गांव में ग्राम सचिवालय स्कूल, आंगनबाड़ी, केंद्र, लाइब्रेरी, कंप्यूटर प्रशिक्षण केंद्र, एसएचजी महिला हाल, सीएसी केंद्र समेत तमाम सुविधाएं उपलब्ध हैं. जिले के बीवां गांव की हर गली पक्की है. एक भी गली में एक भी बूंद पानी नहीं मिल सकता. दीवारों पर की गई खूबसूरत चित्रकारी को देखकर हर कोई सराहना करने पर मजबूर हो जाता है.

Biwa village Beautiful painting
गांव में दीवारों पर बनी है मनमोहक पेंटिंग

इसके अलावा, गांव में एक आलीशान मस्जिद का भी निर्माण कराया गया है. गांव में हर बुधवार को बुजुर्गों के लिए आंखों का फ्री कैंप लगाया जाता है. तमाम केंद्र व राज्य सरकार की सुविधाओं से ग्रामीण को पूरी तरह से अवगत कराया जाता है. गांव में ही आलीशान ग्राम सचिवालय बनाया हुआ है. जिसमें गांव का तमाम रिकॉर्ड उपलब्ध है.

कुल मिलाकर बीवां गांव शहरों की सुविधाओं को भी मात देता है. इस गांव की खूबसूरती को देखने के लिए आसपास के गांव के लोग भी आते हैं. इस गांव की सूरत बदलने में सरकार का उतना योगदान नहीं है, जितना योगदान अकेले समाजसेवी एसएस संधू का है. उनकी सोच की वजह से ही गांव की तकदीर व तस्वीर बदली है.

ये भी पढ़ें: Runner in Nuh District: देश के लिए गोल्ड लाना चाहती है हरियाणा की ये नन्ही सी धावक, छोटी सी उम्र में कर चुकी है बड़ा धमाका

नूंह के बीवा गांव की खूबसूरत तस्वीर

नूंह: देश के सबसे पिछड़े जिलों में हरियाणा का जिला नूंह भी शामिल है, लेकिन इस पिछड़े हुए जिले में एक गांव ऐसा भी है, जिसमें शहरों से भी ज्यादा सुविधाएं हैं. ग्रामीण इन सुविधाओं का फायदा उठा रहे हैं. यह गांव सरकार के किसी आदर्श गांव से भी कई गुणा बेहतर है. इसके लिए ग्रामीणों ने सहयोग किया और समाजसेवी एसएस संधू ने इस गांव की सूरत बदल कर रख दी है.

ये भी पढ़ें: Bird Lover in Nuh: एक ऐसा पक्षी प्रेमी जो खुद से ज्यादा पक्षियों से करता है प्रेम, बेजुबान भी कुछ इस तरह से लुटाते हैं प्यार

जिला मुख्यालय नूंह से महज 6 किलोमीटर की दूरी पर यह गांव बीवां है. इस गांव में करीब 174 परिवार रहते हैं और गांव की आबादी करीब 1 हजार के आसपास है. गांव में एक भी सरकारी कर्मचारी नहीं है. उसके बावजूद भी इस गांव का एक-एक कोना देखने लायक है. यहां पर तमाम जगहों की दीवारों पर शानदार चित्रकारी की गई है, जो काफी ज्यादा अट्रैक्टिव है.

आपको बता दें कि इस गांव में ग्राम सचिवालय स्कूल, आंगनबाड़ी, केंद्र, लाइब्रेरी, कंप्यूटर प्रशिक्षण केंद्र, एसएचजी महिला हाल, सीएसी केंद्र समेत तमाम सुविधाएं उपलब्ध हैं. जिले के बीवां गांव की हर गली पक्की है. एक भी गली में एक भी बूंद पानी नहीं मिल सकता. दीवारों पर की गई खूबसूरत चित्रकारी को देखकर हर कोई सराहना करने पर मजबूर हो जाता है.

Biwa village Beautiful painting
गांव में दीवारों पर बनी है मनमोहक पेंटिंग

इसके अलावा, गांव में एक आलीशान मस्जिद का भी निर्माण कराया गया है. गांव में हर बुधवार को बुजुर्गों के लिए आंखों का फ्री कैंप लगाया जाता है. तमाम केंद्र व राज्य सरकार की सुविधाओं से ग्रामीण को पूरी तरह से अवगत कराया जाता है. गांव में ही आलीशान ग्राम सचिवालय बनाया हुआ है. जिसमें गांव का तमाम रिकॉर्ड उपलब्ध है.

कुल मिलाकर बीवां गांव शहरों की सुविधाओं को भी मात देता है. इस गांव की खूबसूरती को देखने के लिए आसपास के गांव के लोग भी आते हैं. इस गांव की सूरत बदलने में सरकार का उतना योगदान नहीं है, जितना योगदान अकेले समाजसेवी एसएस संधू का है. उनकी सोच की वजह से ही गांव की तकदीर व तस्वीर बदली है.

ये भी पढ़ें: Runner in Nuh District: देश के लिए गोल्ड लाना चाहती है हरियाणा की ये नन्ही सी धावक, छोटी सी उम्र में कर चुकी है बड़ा धमाका

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.