नूंह: जिले से कोरोना को लेकर राहत भरी खबर सामने आ रही है. कोरोना के घटते मामलों को लेकर डीसी शक्ति सिंह ने कहा कि कोविड-19 के केस(covid-19 cases)कम हो रहे हैं और कोई नया केस सामने नहीं आया है. शक्ति सिंह ने कहा कि जिले में फिलहाल कोरोना से किसी मरीज की मौत भी नहीं हुई है.
डीसी शक्ति सिंह ने कोरोना के घटते केसों को लेकर कहा कि इसके लिए फ्रंटलाइन वर्कर बधाई के पात्र हैं. फ्रंटलाइन वर्कर की मेहनत के चलते ही कोरोना के मामले कम हो रहे हैं. डीसी ने बताया कि पिछले कुछ दिनों में लोगों द्वारा मास्क लगाने की संख्या में कमी देखी गई है.
डीसी ने कहा कि कोरोना का खतरा अभी टला नहीं है. लोगों को कोरोना को लेकर सावधान रहने की जरूरत है. मास्क, सैनेटाइजर के साथ-साथ हाथों को बार-बार साबुन से धोएं. डीसी ने कहा कि वैक्सीनेशन की रफ्तार को भी जिले में बढ़ाया जाएगा. साथ ही उन्होंने कहा कि प्रशासन हर स्थिति से निपटने को तैयार है.
ये भी पढ़ें: हरियाणा में इस दिन से शुरू होगा तीसरे चरण का सीरो सर्वे
डीसी शक्ति सिंह ने डॉक्टर गोविंद की मौत पर दुख जाहिर किया और कहा कि हमने पिछले दिनों हमने डॉक्टर गोविंद को खो दिया. यह हमारे लिए एक बड़ी क्षति है.
ये भी पढ़ें: मिल्खा सिंह के स्वास्थ्य में सुधार, लेकिन कोरोना की दूसरी रिपोर्ट भी पॉजिटिव