नूंह: हरियाणा वक्फ बोर्ड चेयरमैन रहीशा खान की अध्यक्षता और डॉ हनीफ कुरैशी आईपीएस ने नूंह के मेवात इंजीनियरिंग कॉलेज में प्रदेश के तीसरे कोचिंग सेंटर का उद्घाटन किया गया. कॉलेज के निदेशक प्रोफेसर मुमताज अहमद खान ने सभी का स्वागत किया. बता दें कि इससे पहले हरियाणा वक्फ बोर्ड पुन्हाना में एक कोचिंग सेंटर चला रहा है, जिससे हाल ही में 26 से अधिक युवाओं ने सरकारी नौकरियों में सफलता प्राप्त की है. एक महीने पहले हरियाणा वक्फ बोर्ड यमुनानगर के सढौरा में एक कोचिंग सेंटर की स्थापना कर चुका है, जिसमें अभी काम चल रहा है.
हरियाणा वक्फ बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ हनीफ कुरैशी आईपीएस ने कहा कि मेवात इंजीनियरिंग कॉलेज नूंह की स्थापना से मेवात की तकनीकी तालीम को उड़ान मिली है. अन्य प्रदेशों के वक्फ बोर्डों को भी इस परियोजना पर काम करना चाहिए. इससे अल्पसंख्यक समुदाय को नहीं बल्कि पूरे समाज को भी फायदा होगा.
इस दौरान एक कवि सम्मेलन का कार्यक्रम भी हुआ जिसकी अध्यक्षता अंतर्राष्ट्रीय कवि दिनेश रघुवंशी, इकबाल अशर, मुमताज नसीम, महेन्द्र अजनबी, सुमित कुमार और अशरफ मेवाती मौजूद थे. बोर्ड के सदस्य चौधरी इसराइल कोट, मौहम्मद बिलाल, मौलाना खालिद, एमडीए के पूर्व चेयरमैन खुर्शीद राजाका, प्रोफेसर वसीम अकरम सहित काफी गणमान्य लोग मौजूद थे.