ETV Bharat / state

हरियाणा वक्फ बोर्ड ने नूंह में एक और कोचिंग सेंटर का किया उद्घाटन, शिक्षा को मिली नई उड़ान

हरियाणा वक्फ बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ हनीफ कुरैशी आईपीएस ने कहा कि मेवात इंजीनियरिंग कॉलेज नूंह की स्थापना से मेवात की तकनीकी तालीम को उड़ान मिली है. अन्य प्रदेशों के वक्फ बोर्डों को भी इस परियोजना पर काम करना चाहिए.

कवि सम्मेलन.
author img

By

Published : Feb 9, 2019, 12:05 AM IST

नूंह: हरियाणा वक्फ बोर्ड चेयरमैन रहीशा खान की अध्यक्षता और डॉ हनीफ कुरैशी आईपीएस ने नूंह के मेवात इंजीनियरिंग कॉलेज में प्रदेश के तीसरे कोचिंग सेंटर का उद्घाटन किया गया. कॉलेज के निदेशक प्रोफेसर मुमताज अहमद खान ने सभी का स्वागत किया. बता दें कि इससे पहले हरियाणा वक्फ बोर्ड पुन्हाना में एक कोचिंग सेंटर चला रहा है, जिससे हाल ही में 26 से अधिक युवाओं ने सरकारी नौकरियों में सफलता प्राप्त की है. एक महीने पहले हरियाणा वक्फ बोर्ड यमुनानगर के सढौरा में एक कोचिंग सेंटर की स्थापना कर चुका है, जिसमें अभी काम चल रहा है.

डॉ हनीफ कुरैशी आईपीएस और रियाणा वक्फ बोर्ड चेयरमैन रहीशा खान.
undefined

हरियाणा वक्फ बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ हनीफ कुरैशी आईपीएस ने कहा कि मेवात इंजीनियरिंग कॉलेज नूंह की स्थापना से मेवात की तकनीकी तालीम को उड़ान मिली है. अन्य प्रदेशों के वक्फ बोर्डों को भी इस परियोजना पर काम करना चाहिए. इससे अल्पसंख्यक समुदाय को नहीं बल्कि पूरे समाज को भी फायदा होगा.

Poet Conference
कवि सम्मेलन.
undefined

इस दौरान एक कवि सम्मेलन का कार्यक्रम भी हुआ जिसकी अध्यक्षता अंतर्राष्ट्रीय कवि दिनेश रघुवंशी, इकबाल अशर, मुमताज नसीम, महेन्द्र अजनबी, सुमित कुमार और अशरफ मेवाती मौजूद थे. बोर्ड के सदस्य चौधरी इसराइल कोट, मौहम्मद बिलाल, मौलाना खालिद, एमडीए के पूर्व चेयरमैन खुर्शीद राजाका, प्रोफेसर वसीम अकरम सहित काफी गणमान्य लोग मौजूद थे.

नूंह: हरियाणा वक्फ बोर्ड चेयरमैन रहीशा खान की अध्यक्षता और डॉ हनीफ कुरैशी आईपीएस ने नूंह के मेवात इंजीनियरिंग कॉलेज में प्रदेश के तीसरे कोचिंग सेंटर का उद्घाटन किया गया. कॉलेज के निदेशक प्रोफेसर मुमताज अहमद खान ने सभी का स्वागत किया. बता दें कि इससे पहले हरियाणा वक्फ बोर्ड पुन्हाना में एक कोचिंग सेंटर चला रहा है, जिससे हाल ही में 26 से अधिक युवाओं ने सरकारी नौकरियों में सफलता प्राप्त की है. एक महीने पहले हरियाणा वक्फ बोर्ड यमुनानगर के सढौरा में एक कोचिंग सेंटर की स्थापना कर चुका है, जिसमें अभी काम चल रहा है.

डॉ हनीफ कुरैशी आईपीएस और रियाणा वक्फ बोर्ड चेयरमैन रहीशा खान.
undefined

हरियाणा वक्फ बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ हनीफ कुरैशी आईपीएस ने कहा कि मेवात इंजीनियरिंग कॉलेज नूंह की स्थापना से मेवात की तकनीकी तालीम को उड़ान मिली है. अन्य प्रदेशों के वक्फ बोर्डों को भी इस परियोजना पर काम करना चाहिए. इससे अल्पसंख्यक समुदाय को नहीं बल्कि पूरे समाज को भी फायदा होगा.

Poet Conference
कवि सम्मेलन.
undefined

इस दौरान एक कवि सम्मेलन का कार्यक्रम भी हुआ जिसकी अध्यक्षता अंतर्राष्ट्रीय कवि दिनेश रघुवंशी, इकबाल अशर, मुमताज नसीम, महेन्द्र अजनबी, सुमित कुमार और अशरफ मेवाती मौजूद थे. बोर्ड के सदस्य चौधरी इसराइल कोट, मौहम्मद बिलाल, मौलाना खालिद, एमडीए के पूर्व चेयरमैन खुर्शीद राजाका, प्रोफेसर वसीम अकरम सहित काफी गणमान्य लोग मौजूद थे.


---------- Forwarded message ---------
From: BHUPINDER KUMAR <bjishtu@gmail.com>
Date: Fri 8 Feb, 2019, 21:37
Subject: Fwd: 8-1-19 _ wakf _ bord _ HR _ canter _ kavi sammelan _ nuh mewat script & story j
To: BHUPINDER KUMAR JISHTU <bhupinderkumar@etvbharat.com>



---------- Forwarded message ---------
From: Kasim Khan <kasim.khan.mewat@gmail.com>
Date: Fri 8 Feb, 2019, 21:06
Subject: 8-1-19 _ wakf _ bord _ HR _ canter _ kavi sammelan _ nuh mewat script & story j
To: Haryana Desk <haryanadesk@etvbharat.com>


tv news mewat 

sir file ftp par bhej di hai ji , , 
 

संवाददाता नूंह मेवात।  

स्टोरी ;-  हरियाणा वक्फ बोर्ड ने नूंह में एक और कोचिंग सेंटर का किया उद्घाटन।

हरियाणा वक्फ बोर्ड ने आज चेयरमैन व राज्य मंत्री रहीशा खान की अध्यक्षता में व मुख्य कार्यकारी अधिकारी वक्फ बोर्ड की अगुवाई में डा हनीफ़ कुरैशी आई पी एस, आई जी पी ने नूंह के मेवात इंजीनियरिंग कालेज वक्फ में प्रदेश के तीसरे कोचिंग सेंटर का उद्घाटन किया। कालेज के निदेशक प्रोफेसर मुमताज अहमद खान ने सभी का स्वागत पुष्प गुच्छ भेंट करके किया।

बता दें कि  इससे पहले हरियाणा वक्फ बोर्ड पुन्हाना में एक कोचिंग सेंटर चला रहा है जिससे हाल ही में 26 से अधिक युवाओं ने सरकारी नौकरियों में सफलता प्राप्त की है। एक महीने पहले हरियाणा वक्फ बोर्ड यमुना नगर के सढौरा में एक कोचिंग सेंटर की स्थापना कर चुका है, जिसमें अभी काम चल रहा है।

हरियाणा वक्फ बोर्ड के चेयरमैन राज्य मंत्री रहीशा खान ने कहा कि शिक्षा के बिना विकास की उम्मीद बेमानी है, इलाके की बेहतरी के लिए तालीम अव्वल है और उनकी प्राथमिकता है कि तालीम याफता तबका सरकारी नौकरियों में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें, इसी उद्देश्य से इन कोचिंग सेंटर की शुरुआत की गई है।

हरियाणा वक्फ बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डा हनीफ़ कुरैशी आई पी एस ने कहा कि मेवात इंजीनियरिंग कालेज नूंह की स्थापना से मेवात की तकनीकी तालीम को उडान मिली है और अब उनका लक्ष्य है कि यहाँ के युवाओं को रोजगार की दिशा में आगे बढाये। यहाँ के युवाओं को तराशने के लिए उन्होंने एस एस सी कोचिंग सेंटर की एक कडी खोलने का निर्णय लिया है। 

बता दें कि हरियाणा वक्फ बोर्ड एक इंजीनियरिंग कालेज मेवात में पिछले लगभग दस सालों से चला रहा है। एस एस सी कोचिंग सेंटर वक्फ पुन्हाना के समन्वयक प्रोफेसर वसीम अकरम ने कहा कि हरियाणा वक्फ बोर्ड युवाओं को रोजगार परक बनाने के लिए काम कर रहा है। अन्य प्रदेशों के वक्फ बोर्डों को भी इस परियोजना पर काम करना चाहिए, इससे अल्पसंख्यक समुदाय को नहीं बल्कि पूरे समाज को भी फायदा होगा। चौधरी इसराइल कोट, मौहम्मद बिलाल ने भी शुभकामनाएँ व बधाई देते हुए कहा कि मेवात में प्रतिभाओं की कमी नहीं है, जरूरत है उन्हें तराशने की, बोर्ड वही काम कर रहा है। 

इस दौरान एक कवि सम्मेलन का कार्यक्रम भी हुआ जिसकी अध्यक्षता अंतर्राष्ट्रीय कवि दिनेश रघुवंशी, इकबाल अशर, मुमताज नसीम, महेन्द्र अजनबी, सुमित कुमार और अशरफ मेवाती मौजूद थे। बोर्ड के सदस्य चौधरी इसराइल कोट, मौहम्मद बिलाल, मौलाना खालिद, एम डी ए के पूर्व चेयरमैन खुर्शीद राजाका, प्रोफेसर वसीम अकरम सहित काफी गणमान्य लोग मौजूद थे।

 बाइट ;- हरियाणा वक्फ बोर्ड के चेयरमैन राज्य मंत्री रहीशा खान  
 बाइट ;-  डा हनीफ़ कुरैशी आई पी एस
 बाइट ;-  कवि दिनेश रघुवंशी, 
बाइट ;-  मुमताज नसीम, 

संवाददाता कासिम खान नूंह मेवात।  



          Thanks & Regards ---

           Kasim Khan Mewat

           Mob.+919416103259, +91 9050976800


ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.