नूंहः विलायत में पढ़ी आईएएस माता और जज पिता की बेटी नौक्षम चौधरी ने शनिवार को अपने पैतृक गांव पैमाखेड़ा में बीजेपी ज्वाईन कर टिकट की दावेदारी पेश की है. आगामी 29 अगस्त को होने वाली जन आशीर्वाद यात्रा में भी नौक्षम चौधरी अपनी ताकत पुन्हाना स्थित पैमाखेड़ा मोड़ पर दिखाएगी. बीजेपी जिलाध्यक्ष सुरेंद्र देशवाल और सदस्यता अभियान प्रमुख जाहिद हुसैन की मौजूदगी में शनिवार को पैमाखेड़ा में आयोजित कार्यक्रम में पटका पहनाकर उनको पार्टी में शामिल किया गया.
विदेश से लौटकर पेश की टिकट की दावेदारी
नौक्षम चौधरी की उम्र 28 साल है. मिरांडा कॉलेज दिल्ली में छात्र संघ नेता रही नौक्षम चौधरी को राजनीति का शौक वहीं से लगा. मिरांडा कॉलेज के बाद नौक्षम चौधरी विदेश में 3 साल तक रही और अब वापस अपने देश लौटकर नूंह के पुन्हाना हल्के से अपनी दावेदारी पेश कर रही हैं. नौक्षम चौधरी दस भाषाओं का ज्ञान रखती है. एक करोड़ रुपये सालाना वेतन की नौकरी ठुकराकर नक्षम सूबे की सबसे पिछड़ी विधानसभा पुन्हाना में बड़े-बड़े दिग्गजों को चुनौती देने के लिए चुनावी मैदान में उतर आई हैं.
क्या कहना है नौक्षम चौधरी का
नौक्षम चौधरी ने कहा कि वो किसी से नहीं डरती, उनको गीदड़ भभकी से डर नहीं लगता. पार्टी युवाओं को देशभर में टिकट दे रही है. वे टिकट के काबिल हैं. उन्होंने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता ने उन्हें बहुत प्रभावित किया. नौक्षम ने कहा कि अब वो वापस विदेश या अपने माता-पिता के पास नहीं जाएंगी, बल्कि अपने पैतृक गांव पैमाखेड़ा और पुन्हाना के हालात बदलने की दिशा में काम करेंगी.
मौजूदा विधायक को टक्कर दे पाएंगी नौक्षम चौधरी ?
पुन्हाना से मौजूदा विधायक रहीश खान भी बीजेपी में शामिल हो चुके हैं. यही नहीं रहीश खान मुख्यमंत्री मनोहर लाल के भी करीबी माने जाते हैं. ऐसे में खुलेआम नौक्षम चौधरी की टिकट की दावेदारी कई अहम सवाल खड़े करती हैं. नौक्षम चौधरी के पहले ही कार्यक्रम में जाने-माने चेहरे दिखे और कई सरपंच भी शामिल हुए. ऐसे में टिकट का प्रबल दावा कर रही नौक्षम चौधरी ने निवर्तमान विधायक रहीश खान की नींद जरूर उड़ा दी है.