नूंह: हरियाणा विधानसभा और लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर बीजेपी ने तैयारियां तेज कर दी है. बीजेपी नेता लंबे समय से जनसंवाद कार्यक्रम के जरिए लोगों के बीच पहुंच रहे हैं. इसी कड़ी में शुक्रवार को परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा नूंह में जनसंवाद कार्यक्रम के लिए पहुंचे. नूंह में पुनहाना विधानसभा क्षेत्र के शिकरावा गांव में मंत्री ने लोगों की समस्याएं सुनी. इस दौरान उन्होंने पूरी तैयारी के साथ नहीं आने वाले अधिकारियों को जमकर लताड़ लगाते हुए कहा कि अधिकारी डायरी लेकर नहीं बल्कि पूरी तैयारी के साथ कार्यक्रम में पहुंचे. उन्होंने अधिकारियों को कहा कि एक महीने के भीतर लोगों की समस्याओं का समाधान करें.
परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि बिजली, सड़क, पानी जैसी बुनियादी सुविधाओं के अलावा राशन कार्ड, परिवार पहचान पत्र इत्यादि की समस्याएं जनसंवाद कार्यक्रम में ज्यादा आ रही हैं. मूलचंद शर्मा ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने हरियाणा को तकरीबन 2500 बसें दी है. आने वाले समय में नूंह में बसों की कोई कमी नहीं रहेगी.
कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा ने कहा कि लोग ज्यादा से ज्यादा अपनी शिकायत लेकर जनसंवाद कार्यक्रम में पहुंचें. कुल मिलाकर लोगों के मुद्दे लेकर बीजेपी 2024 चुनाव के लिए मैदान में उतर चुकी है. वहीं, कैबिनेट मंत्री के साथ ही मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने खुद भी मोर्चा संभाल लिया है. जनसंवाद कार्यक्रम के तहत हर विधानसभा के अंतर्गत आने वाले गांव-गांव में जाकर जनता की नब्ज टटोलकर सरकार की छवि को बेहतर बनाने की कोशिश शुरू की है.
आपको बता दें कि जनसंवाद कार्यक्रम में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम देखने को मिल रहे हैं. क्योंकि नूंह हिंसा के बाद सरकार का जनसंवाद एक बड़ा कार्यक्रम है. जिसमें कैबिनेट के मंत्री अलग-अलग विधानसभा क्षेत्र में दौरा कर रहे हैं. कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा ने कहा कि शिकरावा गांव के लोगों की समस्याओं का समाधान करने के लिए 13 सितंबर को खुला दरबार लगाया जाएगा.
ये भी पढ़ें: जनसंवाद कार्यक्रम को लेकर करनाल दौरे पर सीएम मनोहर लाल, मुख्यमंत्री बोले- बाढ़ प्राकृतिक आपदा, इसपर राजनीति सही नहीं