नूंह: हरियाणा में अपराधियों पर पुलिस-प्रशासन का बुलडोजर एक्शन जारी है. शुक्रवार को नूंह पुलिस-प्रशासन ने मिलकर पचगांव में दो अपराधियों के अवैध मकानों को बुलडोजर चलाकर ध्वस्त किया. बताया जा रहा है कि नशा तस्कर मुबारिक उर्फ तन्ना ने अवैध मकान बनाया था. मुबारिक उर्फ तन्ना पर गुरुग्राम, रोहतक, नूंह और तावडू सहित विभिन्न थानों में अलग-अलग धाराओं में 10 आपराधिक मामले दर्ज हैं.
ये भी पढ़ें- फरीदाबाद में नशा तस्कर की प्रॉपर्टी पर चला बुलडोजर, पुलिस ने ध्वस्त की 9 अवैध संपत्ति
कार्रवाई के दौरान जिला नगर योजनाकार अधिकारी बीनेश कुमार, डीएसपी जयप्रकाश यादव, सदर थाना प्रभारी संदीप मोर समेत भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा था. नूंह पुलिस अधीक्षक वरुण सिंगला ने इस बारे में बताया कि सरकार ने अपराध और गैरकानूनी कार्यों में संलिप्त बदमाशों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया हुआ है. इसी अभियान के तहत ये कार्रवाई की गई है. कार्रवाई करने से पहले आरोपी के परिजनों को नोटिस भी जारी किया गया था.
जेल में बंद आरोपी मुबारिक उर्फ तन्ना ने जिला नगर योजनाकार विभाग के नियमों का उल्लंघन कर अवैध रूप से मकान का निर्माण किया था. आरोपी पर पर नूंह, तावडू, गुरुग्राम और रोहतक के थानों में गौ तस्करी, चोरी, अवैध हथियार अधिनियम और लूट, डकैती जैसे 10 गंभीर केस दर्ज हैं. आरोपी ने अपराध की दुनिया में रहकर मकान बनाया. इसी प्रकार आरोपी पचगांव के ही रहने वाले खालिद के मकान में भी तोड़फोड़ की कार्रवाई की गई.
ये भी पढ़ें- नूंह नगर योजनाकार ने की अवैध कॉलोनियों पर बुलडोजर कार्रवाई, 12 एकड़ में की तोड़फोड़
खालिद पर तावडू सदर थाने में चोरी और गोकशी सहित पांच मुकदमे दर्ज हैं. फिलहाल आरोपी खालिद जमानत पर बाहर है. पुलिस और डीटीपी नूंह की टीम ने दोनों आरोपियों के मकानों को बुलडोजर चलाकर ध्वस्त किया. तोड़फोड़ की कार्रवाई करने से पहले जिला नगर योजनाकार विभाग के कर्मचारियों ने दोनों मकानों की वीडियोग्राफी भी की. इसके बाद बिजली लाइन को काट दिया गया. इस दौरान परिवार के सदस्यों ने मकान से जरूरी घरेलू सामान को सुरक्षित तरीके से बाहर भी निकाल लिया. तोड़फोड़ की इस कार्रवाई के दौरान भारी संख्या में पुलिसबल तैनात रहा.