नूंह: सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के क्षेत्रीय लोक संपर्क ब्यूरो हिसार और नारनौल ने ग्राम आकेड़ा, हिरवाडी मे विशेष टीकाकरण जागरूकता शिविर का आयोजन किया. जिसमें गीत और नाटक प्रभाग के कलाकारों द्वारा अनेक बीमारियों जैसे खसरा, डिप्थीरिया, काली खांसी, पोलियो, टीबी आदि के बारे में लोगों को समझाया. इस अवसर पर गांव के सरपंच आंगनवाड़ी आशा वर्कर के अतिरिक्त अनेकों ग्रामीण उपस्थित रहें.
डॉक्टर प्रवीण कुमार ने श्रोताओं को संबोधित करते हुए बताया कि मिशन इंद्रधनुष के तहत 0 से 2 साल के सभी बच्चों का टीकाकरण होना है. जो बच्चे नियमित टीकाकरण में किसी कारणवश छूट गए हैं.
'बच्चों का टीकाकरण अवश्य कराएं'
उन्होंने ग्रामीणों से अपील की की सभी बच्चों का टीकाकरण अवश्य कराएं ताकि उनको अनेक घातक बीमारियों से सुरक्षा मिल सके. जिनसे उनका जीवन बचाया जा सके. विभाग प्रवक्ता राजेश अरोड़ा ने पोलियो के बारे में बताते हुए कहां कि दो बूंदे बच्चों को 0 से 5 वर्ष की अवधि दौरान अवश्य पिलाएं ताकि उनको भविष्य में पोलियो ना हो वैसे तो पोलियो भारत से खात्मा हो चुका है, परंतु बच्चों में पोलियो की शिकायत ना हो इस कारण इस दवा को समय-समय पर बच्चों को दिया जाए.
मिशन इन्द्रधनुष 2.0 और टीकाकरण के बारे में जानकारी दी
डॉक्टर ने कहा टीकाकरण के टीका लगाने से बच्चों में एक या दो दिन का बुखार आ सकता है. इस से घबराने की जरूरत नहीं है. इसलिए माता-पिता बच्चे की सुरक्षा के लिए उन्हें समय अनुसार टीका लगवाएं. इसी प्रकार गांव आकेड़ा जिला मेवात नूंह मे सघन मिशन इन्द्रधनुष 2.0 और टीकाकरण के बारे में जानकारी दी और हंस वाहिनी कला मंच द्वारा कार्यक्रम आयोजित किया गया.
ये भी पढ़ें- पंचकूला के माता मनसा देवी कैंपस में बनेगा वृद्धाश्रम, सीएम ने दी 11 करोड़ रुपये की मंजूरी