नूंहः जिला मुख्यालय नूंह शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाने के लिए स्वच्छ भारत अभियान के अंतर्गत दीवारों में पेंटिंग कराई गई है. शहर के मुख्य सार्वजनिक स्थानों पर पेंटिंग कराई गई है. जिसमें लोगों को स्वच्छता के प्रति संदेश दिया गया है. पेंटिंग में कई स्लोगन लिखे गए जिनका मकसद लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करना है.
पेटिंग में महात्मा गांधी की भी तस्वीर
नगर पालिका नूंह कार्यालय प्रांगण में की गई पेंटिंग में स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए संदेश के साथ-साथ राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की भी पेंटिंग बनाई गई है. इस पेंटिंग में केवल शहर की सुंदरता को चार चांद लगते दिखाई दे रहे हैं, बल्कि कहीं ना कहीं स्वच्छता का संदेश भी लोगों के दिलों दिमाग में उतर रहा है.
शहर में कई जगहों पर बनाई गई पेंटिंग
शहर में दर्जनों स्थानों पर इसी प्रकार की पेंटिंग कराई गई है ताकि शहर को साफ-सुथरा बनाने में लोग भी नगरपालिका प्रशासन की मदद कर सकें. कुल मिलाकर शहर को साफ और सुंदर बनाने के लिए नगरपालिका अपनी ओर से प्रयास कर रही है, लेकिन इसमें लोगों की सहभागिता भी उतनी ही जरूरी है, तभी जाकर स्वच्छता के फायदे कानूनों को भी पूरी तरह से निभाया जा सकता है.
ये भी पढ़ेंः- 'जल्द होगा हरियाणा कांग्रेस का विस्तार, नए लोगों को मिलेगी जगह'