ETV Bharat / state

मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम: नूंह में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी, उपायुक्त बोले- अमन शांति बनाए रखें लोग - DC Dhirendra Khargata

सोमवार को बीवा गांव नूंह में उपायुक्त धीरेंद्र खड़गटा ने मेरी माटी-मेरा देश कार्यक्रम की शुरुआत की. उपायुक्त ने सभी समुदाय के लोगों से आपसी भाईचारा और शांति बनाए रखने की अपील की है. उन्होंने कहा कि 15 अगस्त को लेकर जिले में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है. नूंह में 15 अगस्त को परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ध्वजारोहण करेंगे.

Meri Mati Mera Gaon program in Nuh
बीवा गांव में मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम
author img

By

Published : Aug 14, 2023, 6:29 PM IST

नूंह में सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम

नूंह: हरियाणा के नूंह जिला में उपायुक्त धीरेंद्र खड़गटा ने बीवा गांव से मेरी माटी-मेरा देश कार्यक्रम की शुरुआत की. इस दौरान खड़गटा ने पौधारोपण भी किया. उपायुक्त धीरेंद्र खड़गटा ने कहा कि सब लोग अमन शांति चाहते हैं. शांति के लिए लोग प्रयासरत भी हैं. उन्होंने कहा कि सभी पीस कमेटी की मीटिंग की है. दोनों पक्षों के लोगों से लगातार बातचीत चल रही है.

ये भी पढ़ें: Independence Day 2023: हिंसा प्रभावित नूंह में स्वतंत्रता दिवस की तैयारियां पूरी, फुल ड्रेस में हुई रिहर्सल, सुरक्षा व्यवस्था कड़ी

उपायुक्त ने कहा कि सुरक्षा के मध्यनजर यहां कंपनियां तैनात कर दी हैं. कोई अप्रिय घटना घटती है तो हम तैयार है. उन्होंने कहा कि नूंह जिले में सभी समुदाय के लोग अमन प्रिय है. पहले से ही लोग यहां पर आपस में मित्रता और भाईचारे के नाते से रह रहे हैं. यही चाहेंगे कि सभी लोग शांति से रहे आपस में शांति बनाए रखे.

धीरेंद्र खड़गटा ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम पूरे हर्षोल्लास से मनाया जाए. इससे देशभक्ति की भावना बढ़ती है. देशभक्ति से ओतप्रोत यह इलाका है. 1857 क्रांति हो या कोई भी देश की आजादी की लड़ाई हो यहां के लोगों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया है. उन्होंने कहा कि दोनों समुदाय के लोगों में शांति से मित्रता सदैव बनी रहे.

उपायुक्त ने कहा कि देश की आजादी के लिए वीर सपूतों ने अपना खून बहाया है. चाहे वो हिंदू या मुस्लिम दोनों समुदायों के लोगों ने देश के लिए कुर्बानी दी है. इस आजादी को गवाने की सोच न रखें. हिंदू-मुस्लिम-सिख-ईसाई सभी लोग आपस में भाईचारा बनाए रखें. उन्होंने बताया कि स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा शिरकत करेंगे. 15 अगस्त को परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ध्वजारोहण करेंगे.

ये भी पढ़ें: स्वतंत्रता दिवस पर हरियाणा पुलिस के 12 अधिकारी व जवान होंगे पुलिस पदक से सम्मानित, उदय राज सिंह तंवर राष्ट्रपति पुलिस पदक से सम्मानित

बता दें कि 9 अगस्त से देशभर के कई राज्यों में मेरी माटी-मेरा देश अभियान की शुरूआत की गई है. जिसके चलते सोमवार बीवा गांव नूंह में उपायुक्त धीरेंद्र खड़गटा ने इस कार्यक्रम की शुरुआत की. ये कार्यक्रम देशभर में 31 अगस्त तक चलेगा.

नूंह में सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम

नूंह: हरियाणा के नूंह जिला में उपायुक्त धीरेंद्र खड़गटा ने बीवा गांव से मेरी माटी-मेरा देश कार्यक्रम की शुरुआत की. इस दौरान खड़गटा ने पौधारोपण भी किया. उपायुक्त धीरेंद्र खड़गटा ने कहा कि सब लोग अमन शांति चाहते हैं. शांति के लिए लोग प्रयासरत भी हैं. उन्होंने कहा कि सभी पीस कमेटी की मीटिंग की है. दोनों पक्षों के लोगों से लगातार बातचीत चल रही है.

ये भी पढ़ें: Independence Day 2023: हिंसा प्रभावित नूंह में स्वतंत्रता दिवस की तैयारियां पूरी, फुल ड्रेस में हुई रिहर्सल, सुरक्षा व्यवस्था कड़ी

उपायुक्त ने कहा कि सुरक्षा के मध्यनजर यहां कंपनियां तैनात कर दी हैं. कोई अप्रिय घटना घटती है तो हम तैयार है. उन्होंने कहा कि नूंह जिले में सभी समुदाय के लोग अमन प्रिय है. पहले से ही लोग यहां पर आपस में मित्रता और भाईचारे के नाते से रह रहे हैं. यही चाहेंगे कि सभी लोग शांति से रहे आपस में शांति बनाए रखे.

धीरेंद्र खड़गटा ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम पूरे हर्षोल्लास से मनाया जाए. इससे देशभक्ति की भावना बढ़ती है. देशभक्ति से ओतप्रोत यह इलाका है. 1857 क्रांति हो या कोई भी देश की आजादी की लड़ाई हो यहां के लोगों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया है. उन्होंने कहा कि दोनों समुदाय के लोगों में शांति से मित्रता सदैव बनी रहे.

उपायुक्त ने कहा कि देश की आजादी के लिए वीर सपूतों ने अपना खून बहाया है. चाहे वो हिंदू या मुस्लिम दोनों समुदायों के लोगों ने देश के लिए कुर्बानी दी है. इस आजादी को गवाने की सोच न रखें. हिंदू-मुस्लिम-सिख-ईसाई सभी लोग आपस में भाईचारा बनाए रखें. उन्होंने बताया कि स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा शिरकत करेंगे. 15 अगस्त को परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ध्वजारोहण करेंगे.

ये भी पढ़ें: स्वतंत्रता दिवस पर हरियाणा पुलिस के 12 अधिकारी व जवान होंगे पुलिस पदक से सम्मानित, उदय राज सिंह तंवर राष्ट्रपति पुलिस पदक से सम्मानित

बता दें कि 9 अगस्त से देशभर के कई राज्यों में मेरी माटी-मेरा देश अभियान की शुरूआत की गई है. जिसके चलते सोमवार बीवा गांव नूंह में उपायुक्त धीरेंद्र खड़गटा ने इस कार्यक्रम की शुरुआत की. ये कार्यक्रम देशभर में 31 अगस्त तक चलेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.