नूंह: जिले के पुन्हाना और पिनगवां ब्लॉक की पंचायतों की तस्वीर ड्रा के साथ ही पूरी तरह से साफ हो गई है. कौन सी सीट आरक्षित रहेगी, इसका फैसला लघु सचिवालय पुन्हाना में एसडीएम वैशाली शर्मा की मौजूदगी में डाले गए ड्रा से कर दिया गया.
पुन्हाना ब्लॉक में आरक्षित सीट
पत्रकारों से बातचीत के दौरान एसडीएम वैशाली शर्मा ने कहा कि पुन्हाना ब्लॉक में 47 ग्राम पंचायतें हैं. जिनमें से 10 पंचायत अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित की गई हैं. इनमें 3 महिला भी शामिल हैं. इसके अलावा कुल 16 पंचायतों को महिलाओं के लिए आरक्षित किया गया है. यानि महिलाओं के लिए 33 प्रतिशत आरक्षण की जो बात कही जा रही है, उसका असर ड्रा के दौरान ग्राम पंचायत चुनाव में देखने को मिल रही है.
पिनगवां ब्लॉक में आरक्षित सीट
इसके अलावा अगर बात पिनगवां खंड की करें तो यहां करीब 41 पंचायतें हैं, जिनमें से 9 पंचायतों को अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित कर दिया गया है. इनमें तीन सीटें अनुसूचित जाति की महिलाओं के लिए आरक्षित की गई हैं. कुल मिलाकर वार्ड की बंदी पिछले ग्राम पंचायत चुनाव की तरह ही इस बार रहेगी. वार्ड बंदी में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा.
ये भी पढे़ं:-हिसार के वैज्ञानिकों का सबसे बड़ा कीर्तिमान, एक साथ तैयार किए 8 क्लोन कटड़े
छोटी सरकार की राजनीतिक सरगर्मी
हरियाणा में किसी भी समय ग्राम पंचायत के चुनाव कराए जा सकते हैं. इस बार कोरोना महामारी की वजह से जरूर देरी हो रही है, लेकिन सरकार ने ड्रा कराकर स्थिति को पूरी तरह से साफ कर दिया. जैसे ही कोरोना महामारी से हालात कुछ सामान्य होंगे. वैसे ही चुनाव आयोग हरियाणा में ग्राम पंचायतों के चुनाव की तारीखों का ऐलान कर सकता है.