ETV Bharat / state

नूंह में CORONA की जंग में लड़ाई लड़ रहे योद्धाओं के लिए भेजे गए 'हथियार'

author img

By

Published : Apr 22, 2020, 7:41 PM IST

नूंह में स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज का आदेश मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीमों को पीपीई किट, सैनिटाइजर, एन-95 मास्क उपलब्ध करवाए गए हैं.

Masks, sanitizers provide to health workers in nuh buffer zone
Masks, sanitizers provide to health workers in nuh buffer zone

नूंह: प्रदेश में सबसे ज्यादा कोविड-19 के मामले नूंह में हैं. जिले में अब तक 57 पॉजिटिव केस सामने आ चुके हैं. कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे को देखते हुए जिला प्रशासन ने 36 गांव कंटेनमेंट और 104 गांव बफर जोन में शामिल किए हैं.

बता दें कि स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कंटेनमेंट जोन में ड्यूटी कर रहे स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी और अन्य लोगों के लिए पीपीई किट, सैनिटाइजर, मास्क भेजने का ऐलान किया था. इस ऐलान का असर बुधवार को फील्ड में देखने को मिला. सिविल सर्जन डॉ. वीरेंद्र सिंह यादव ने स्वास्थ्य विभाग की टीमों को 285 पीपीई किट, 705 सैनिटाइजर, साबुन, एन-95 मास्क, भेजे हैं.

ये भी जानें-केरल : कोरोना संकट में स्वास्थ्यकर्मियों की मदद कर रहा रोबोट

स्वास्थ्य विभाग ने कंटेनमेंट जोन में नियमित रूप काम कर रहे योद्धाओं को स्वस्थ रखने और कोरोना वायरस से बचाने के लिए ये सामान भेजने का निर्णय लिया था. जैसे ही स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज के आदेश प्राप्त हुए, उन्होंने इस पर अमल करने में देरी नहीं की.

गौरतलब है कि नूंह में पिछले चार दिनों से एक भी कोरोना पॉजिटिव केस सामने नहीं आए हैं. नूंह में कुल 57 केस सामने आ चुके है, जिसमें आधे से ज्यादा मरीज ठीक हो चुके है. नूंह में लगातार आ रहे कोरोना मामले ने प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की नींद उड़ा दी थी, लेकिन कई दिनों से पॉजिटिव केस का सामने ना आना सबके लिए राहत की खबर है.

नूंह: प्रदेश में सबसे ज्यादा कोविड-19 के मामले नूंह में हैं. जिले में अब तक 57 पॉजिटिव केस सामने आ चुके हैं. कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे को देखते हुए जिला प्रशासन ने 36 गांव कंटेनमेंट और 104 गांव बफर जोन में शामिल किए हैं.

बता दें कि स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कंटेनमेंट जोन में ड्यूटी कर रहे स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी और अन्य लोगों के लिए पीपीई किट, सैनिटाइजर, मास्क भेजने का ऐलान किया था. इस ऐलान का असर बुधवार को फील्ड में देखने को मिला. सिविल सर्जन डॉ. वीरेंद्र सिंह यादव ने स्वास्थ्य विभाग की टीमों को 285 पीपीई किट, 705 सैनिटाइजर, साबुन, एन-95 मास्क, भेजे हैं.

ये भी जानें-केरल : कोरोना संकट में स्वास्थ्यकर्मियों की मदद कर रहा रोबोट

स्वास्थ्य विभाग ने कंटेनमेंट जोन में नियमित रूप काम कर रहे योद्धाओं को स्वस्थ रखने और कोरोना वायरस से बचाने के लिए ये सामान भेजने का निर्णय लिया था. जैसे ही स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज के आदेश प्राप्त हुए, उन्होंने इस पर अमल करने में देरी नहीं की.

गौरतलब है कि नूंह में पिछले चार दिनों से एक भी कोरोना पॉजिटिव केस सामने नहीं आए हैं. नूंह में कुल 57 केस सामने आ चुके है, जिसमें आधे से ज्यादा मरीज ठीक हो चुके है. नूंह में लगातार आ रहे कोरोना मामले ने प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की नींद उड़ा दी थी, लेकिन कई दिनों से पॉजिटिव केस का सामने ना आना सबके लिए राहत की खबर है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.